मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

अगस्त में खेली जाएगी केएससीए की नई टी20 प्रतियोगिता

केपीएल नाम से खेला जाने वाले यह टूर्नामेंट अब महाराजा ट्रॉफ़ी टी20 के नाम से जाना जाएगा

Devdutt Padikkal shapes up for a cut, Bellary Tuskers v Hubli Tigers, KPL 2019, Bengaluru, August 19, 2019

उम्मीद है कि देवदत्त पड़िक्कल महाराजा ट्रॉफ़ी टी20 में खेलते नज़र आएंगे  •  Karnataka Premier League

तीन साल पहले भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने और कोरोना महामारी झेलने के बाद कर्नाटका राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) अगले महीने अपने टी20 टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने जा रहा है।
कर्नाटका प्रीमियर लीग (केपीएल) नाम से खेला जाने वाले यह टूर्नामेंट अब महाराजा ट्रॉफ़ी टी20 के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा केएससीए ने छह टीमों के इस टूर्नामेंट के आजोयन के लिए कई बदलाव किए हैं।
इस बार क्या नया है?
फ़्रैंचाइज़ी प्रणाली को हटाकर एसोसिएशन प्लेयर ड्राफ़्ट, भुगतान से लेकर कोच और स्टाफ़ की नियुक्ति तक क्रिकेट के सभी पहलुओं को संभालेगा। हालांकि बोर्ड ने सभी छह टीमों के लिए प्रायोजकों के साथ करार किया है। प्रतियोगिता का नौवां संस्करण 7 से 26 अगस्त के बीच बेंगलुरु और मैसूर में खेला जाएगा।
क्या भ्रष्टाचार के कारण यह बदलाव किया गया है?
मुख्य रूप से केएससीए ने देश के कर कानूनों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया है। सचिव संतोष मेनन ने बताया, "फ़्रैंचाइज़ी प्रणाली के साथ आगे बढ़ने से एसोसिएशन को कर के रूप में अपने राजस्व का बड़ा हिस्सा देना पड़ता क्योंकि इसे अर्जित आय के रूप में देखा जाता। इस नए फ़ॉर्मेट में, जहां सारा ख़र्च एसोसिएशन उठाएगा, कर के प्रतिशत में कटौती होगी।" इसके अलावा, केएससीए ने बीसीसीआई द्वारा अनिवार्य सभी भ्रष्टाचार विरोधी प्रोटोकॉल का पालन करने की बात को दोहराया है।
कौन सी छह टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी?
केएससीए के सभी छह क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया गया है - बेंगलुरु, मैसूर, हुबली, शिमोगा, रायचूर और मंगलुरु
टीमों का गठन कैसे होगा?
अध्यक्ष और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी के नेतृत्व में एसोसिएशन की क्रिकेट समिती ने राज्य के छह क्षेत्रों से छह चयनकर्ताओं के समूह का गठन किया है जो ड्राफ़्ट प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे ताकि टीमें बराबर बनाई जाए। आनंद कट्टी, एआर महेश, एमवी प्रशांत, संतोष वैद्यराज और रघोत्तम नवली चयनकर्ता की भूमिका संभालेंगे।
35 वर्ष की आयु वर्ग में सभी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने के पात्र होंगे। केएससीए की समिती कप्तानों और उप-कप्तानों को भी नामित करेगी। प्लेइंग इलेवन के चयन में या किसी अन्य क्रिकेट निर्णय में टीम के प्रायोजकों की कोई भागीदारी नहीं होगी।
कोचों की नियुक्ति कौन करेगा?
एसोसिएशन ने सभी छह टीमों को अपने प्रमुख कोचों में से एक मुख्य कोच और एक सहायक कोच वितरित किया है। स्टुअर्ट बिन्नी, नज़ीरउद्दीन, मंसूर अली ख़ान, निखिल हल्दीपुर, दीपक चौगले और पीवी शशीकांत मुख्य कोच होंगे। सभी छह टीमों के लिए एक फ़िज़ियो, ट्रेनर और वीडियो विश्लेषक की नियुक्ति की जाएगी।
ड्राफ़्ट प्रक्रिया किस प्रकार होगी?
खिलाड़ियों को ए, बी, सी और डी जैसे चार वर्गों में बांटा गया है। भारतीय टीम अथवा आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ी ए वर्ग में होंगे। रणजी ट्रॉफ़ी, विजय हज़ारे और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेने वाले स्टेट खिलाड़ी बी वर्ग में होंगे। अंडर-19 और अंडर-23 जैसे आयु वर्ग टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी सी वर्ग में होंगे जबकि उभरते सितारों को डी वर्ग में रखा जाएगा।
खिलाड़ियों को कितने पैसे मिलेंगे?
इससे पहले खिलाड़ी ऑक्शन में ख़रीदे जाते थे और 2019 में 7.3 लाख रुपये में पवन देशपांडे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। हालांकि अब खिलाड़ियों को वर्ग के आधार पर चुना जाएगा और वर्ग के लिए निर्धारित राशि मिलेगी। ए वर्ग के खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये मिलेंगे। वहीं बी, सी और डी वर्ग के खिलाड़ियों को क्रमशः दो लाख, एक लाख और पचास हज़ार रुपये दिए जाएंगे।
किन खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें रहेंगी?
भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को छोड़कर राज्य के सभी बड़े खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इनमें मयंक अग्रवाल, देवदत्त पड़िक्कल, मनीष पांडे, करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस गोपाल और के गौतम शामिल हैं।
क्या इस टूर्नामेंट का टीवी प्रसारण होगा?
हां, स्टार स्पोर्ट्स प्रसारण भागीदार है।
टूर्नामेंट का फ़ॉर्मेट क्या होगा?
प्रत्येक टीम अन्य पांच टीमों के विरुद्ध एक मैच खेलेगी जिसके बाद अंक तालिका की निचली दो टीमें बाहर हो जाएगी। टॉप चार टीमें आईपीएल की तरह प्लेऑफ़ में प्रवेश करेगी।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर अफ़्ज़ल जिवानी ने किया है।