मैच (16)
एशिया कप (2)
IND-A vs AUS-A (1)
One-Day Cup (1)
ZIM vs NAM (1)
IRE vs ENG (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
CPL (1)
ख़बरें

मार्श: पिछले संघर्षों के बाद मैं यहां क्रिकेट का आनंद लेने और मौज-मस्ती करने आया हूं

ऑलराउंडर चयन की समस्‍या से परेशान नहीं, उम्‍मीद जताई कि वह और कैमरन ग्रीन भविष्‍य में टेस्‍ट साथ में खेलेंगे

Mitchell Marsh drives down the ground, England vs Australia, 3rd Test, 3rd day, Headingley, July 8, 2023

टेस्‍ट में खेलने को लेकर उत्‍साहित हैं मिचेल मार्श  •  Getty Images

ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने स्‍वीकार किया कि टेस्‍ट टीम में जगह को लेकर वह सुनिश्‍चित नहीं है लेकिन पाकिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ प‍र्थ में होने वाले टेस्‍ट में अगर उन्‍हें चुना जाता है तो वह आक्रामक बल्‍लेबाज़ी जारी रखेंगे।
32 साल के मार्श ऑस्‍ट्रेलिया की विश्‍व कप विजेता टीम का हिस्‍सा थे जहां उन्‍होंने दो शतकों समेत 441 रन बनाए जिसमें 177 रनों की नाबाद पारी भी शामिल थी। इससे पहले उन्‍होंने ऐशेज़ में जगह बनाई जहां उन्‍हें कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद मौक़ा मिला था, जिसमें उन्‍होंने हेडिंग्‍ली में शतक जड़ा था।
उन्हें पांचवें टेस्ट में ग्रीन पर तरजीह दी गई, जिन्होंने बाद में विश्व कप में केवल तीन मैच खेले और ऐसा प्रतीत होता है कि वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण प्रभावित हुए हैं, जहां उन्होंने साल का अधिकांश समय विदेश में बिताया है।
लेकिन 24 वर्षीय ग्रीन ने गाबा में क्वींसलैंड के ख़‍िलाफ़ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा शेफ़ील्ड शील्ड मैच और अगले सप्‍ताह कैनबरा में पाकिस्तान के ख़‍िलाफ़ प्रधानमंत्री XI के चार दिवसीय मैच में खेलकर अपनी टेस्ट स्थिति वापस हासिल करने के अपने इरादे का संकेत दिया है।
यह मार्श के विपरीत है, जो फ़िलहाल 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले राहत महसूस कर रहे हैं। ऑलराउंडरों के बीच की लड़ाई ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा चयन सिरदर्द प्रतीत होती है, लेकिन मार्श अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी करने की बात कर रहे हैं।
मार्श ने कहा, "पिछले संघर्षों के बाद मैं यहां पर अपने क्रिकेट का लुत्‍फ़ लेने आया हूं। हां ब‍िल्‍कुल मुझे ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद है। मैंने बहुत कड़ी मेहनत की थी जिसके बाद मुझे ऐशेज़ में खेलने का मौक़ा मिला, मैरा बर्ताव यही है कि जो होना होगा, वह होगा। तो मैं जो कर सकता था मैंने वह सब किया।"
"हमारे पास कई विकल्‍प हैं, तो जो खेलेगा अपना काम करेगा।"
दोनों नंबर 6 स्थान के लिए होड़ कर रहे थे, मार्श को उम्मीद है कि वह ग्रीन के साथ खेल सकते हैं जैसा कि उन्होंने चौथे ऐशेज़ टेस्ट में किया था जब ग्रीन ने नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी की थी और ऑस्ट्रेलिया बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के गया था।
मार्श ने कहा, "वह ख़ास टैलेंट है। हमारे बीच अच्‍छा रिश्‍ता है। हम मैदान के बाहर और अंदर काफ़ी नज़दीक हैं। मैं हमेशा उससे मज़ाक में कहता हूं कि मेरे पास उसे क्रिकेट के मैदान पर सिखाने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं है लेकिन वह जानता है कि मैं हमेशा उसके लिए खड़ा हूं और उम्‍मीद है हम साथ में काफ़ी क्रिकेट खेल सकेंगे।"
अगर उन्हें मंज़ूरी मिल जाती है, तो मार्श ऑप्टस स्टेडियम में अपेक्षित उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों से मुक़ाबला करने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं। यह 60,000 सीटों वाले स्‍टेडियम पर चौथा टेस्ट मैच होगा, मार्श के लिए उस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा, लेकिन बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए वह कई बार इस स्‍टेडियम में खेले हैं।
उन्‍होंने कहा, "जिस तरह से मैं बल्लेबाज़ी करने जा रहा हूं वह नहीं बदलेगा। मुझे ऐसा लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मुझे अपना सबसे सुसंगत तरीक़ा मिल गया है और इससे मुझे वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद लेने का मौक़ा मिला है। मैंने यहां पर्थ स्टेडियम में कोई [टेस्ट] मैच नहीं खेला है, इसलिए ज़ाहिर है अगर मुझे चुना जाता है, तो मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।"
पिच को लेकर मार्श ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ विकेट है और मैं इसे दिल से मानता हूं। यह तेज़ है, यहां पर उछाल है, जिससे बल्‍लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों मैच में बने रहते हैं। ऐसा ही मुक़ाबला आप चाहते हैं तो यह खेलने के लिए शानदार स्‍थल है।"

त्रिस्‍तन लैवलेट पर्थ की संवाददाता हैं।