एमएलसी 2023 : सैंटनर, कॉन्वे, ब्रावो और रायुडू बने टेक्सस सुपर किंग्स का हिस्सा
फ़्लेमिंग होंगे टीम के मुख्य कोच, डेविड मिलर भी टीम में
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Jun-2023
सैंटनर और कॉन्वे सीएसके का भी हिस्सा हैं • BCCI
डेवन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर, अंबाती रायुडू और डेविड मिलर अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में टेक्सस सुपर किंग्स का हिस्सा बनाया गया है। इस टीम के मुख्य कोच स्टीवन फ़्लेमिंग होंगे, जो आईपीएल और एसए20 में भी सुपर किंग्स टीमों के कोच हैं।
रायुडू ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास लिया था और वह पहली बार भारत से बाहर फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। चेन्नई के गेंदबाज़ी कोच ड्वेन ब्रावो इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के तौर पर नज़र आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ डैनियल सैम्स भी इस टीम में होंगे, जिन्होंने हाल ही में न्यू साउथ वेल्स का स्टेट कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया था।
इस टीम में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों सामी असलम और रस्टी थेरॉन को भी जगह मिली है, वहीं अमेरिका टीम के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी साईतेजा मुक्कमल भी टीम का हिस्सा हैं। साईतेजा फ़िलहाल ज़िम्बाब्वे में चल रही विश्व कप क्वालिफ़ायर में अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं। एरिक साइमंस और एल्बी मॉर्केल को सहायक कोच बनाया गया है, जो आईपीएल और एसए20 में भी सुपर किंग्स टीमों के सहायक कोच हैं।
14 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच टेक्सस सुपर किंग्स और लॉस ऐंजलिस नाइट राइडर्स के बीच टेक्सस में खेला जाएगा।