आंकड़े: बटलर और लिविंगस्टन ने रिकॉर्ड पारी के दौरान की कीर्तिमानों की बौछार
पहली बार वनडे पारी में बाउंड्री से बने 300 रन
संपत बंडारुपल्ली
18-Jun-2022
लियम लिविंगस्टन और जॉस बटलर ने 5.2 ओवर में 91 रन बनाए • Getty Images
498/4 - यह वनडे मैचों में अब सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2018 में 491/4 का स्कोर बनाया था, वहीं इंग्लैंड की पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2018 में 481/6 बनाए थे।
ESPNcricinfo Ltd
0 - यह अब पुरुष क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ लिस्ट ए स्कोर भी है। इंग्लैंड ने इस मामले में सरी का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने ग्लूस्टरशायर के ख़िलाफ़ 2007 में 496 रन बनाकर बनाया था।
26 - इस मैच में 26 छक्के लगे, जो कि एक वनडे पारी में सर्वाधिक है। इंग्लैंड ने इस मामले में भी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लिश टीम ने 2019 के विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 25 छक्के लगाए थे।
1 - इंग्लैंड ऐसी पहली टीम बनी जिन्होंने एक वनडे पारी में 300 रन बाउंड्री से बनाए। इस पारी में 36 चौके और 26 छक्के थे।
3 - यह सिर्फ़ तीसरा मौक़ा है जब किसी वनडे पारी में तीन बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए हों। 2015 में साउथ अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ और भारत के ख़िलाफ़ मैचों में यह कारनामा किया था।
ESPNcricinfo Ltd
164 - अंतिम 10 ओवरों में 164 रन बने, जो कि सर्वाधिक है। इससे पहले साउथ अफ़्रीका ने 2015 में जोहैनेसबर्ग में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अंतिम 10 ओवरों में 163 रन बनाए थे।
ESPNcricinfo Ltd
65 - बटलर ने 150 रन तक पहुंचने के लिए 65 गेंदें लीं। एबी डिविलियर्स ने ऐसा करने के लिए एक बार 64 गेंदें खेली थीं जो कि रिकॉर्ड है।
17 - लियम लिविंगस्टन ने 17 गेंदों में अर्धशतक बनाया, जो कि इंग्लैंड के लिए रिकॉर्ड है। इससे पहले संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड 21 गेंदों के साथ ओएन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो के नाम था। यह वनडे मैचों में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।