मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में नहीं होंगे भारतीय मैच अधिकारी

जवागल श्रीनाथ और नितिन मेनन ने ICC के समक्ष अपनी सहमति प्रकट की कि वह टूर्नामेंट के लिए कोई भी औपचारिक कार्य स्वीकार नहीं करेंगे

Nitin Menon officiates at an IPL 2017 game in Delhi

नितिन मेनन और जवागल श्रीनाथ ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है  •  BCCI

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में एक भी मैच अधिकारी भारतीय नहीं होगा क्योंकि दो संभावित मैच अधिकारियों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।
ऐसा समझा जाता है कि ICC के प्रमुख मैच रेफ़री में से एक जवागल श्रीनाथ और ICC के एलिट अंपायर पैनल का हिस्सा नितिन मेनन ने ICC के समक्ष साझा तौर पर अपनी सहमति प्रकट की है कि वह टूर्नामेंट के पाकिस्तान चरण में कोई भी औपचारिक कार्य स्वीकार नहीं करेंगे।
चूंकि दुबई में सभी मैच भारत के होंगे इसलिए उन मैचों में न्यूट्रल मैच अधिकारियों की अनिवार्यता के चलते यह दोनों उन मैचों के मैच अधिकारी बनने की संभावना से स्वत: वंचित रह जाते हैं। भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ श्रीनाथ इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज़ में मैच रेफ़री की भूमिका में हैं लेकिन ICC के टूर्नामेंट में न्यूट्रल मैच अधिकारियों का प्रावधान है।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी का औपचारिक मेज़बान है लेकिन हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि मौजूदा चक्र में भारत में होने वाले तमाम ICC टूर्नामेंट के पाकिस्तान के सभी मैच भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाने का तय किया गया है।
12 सदस्यीय अंपायर पैनल में अंपायर ऑफ़ द ईयर रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलब्रॉ, माइकल गॉ, पॉल राइफ़ल, क्रिस गैफ़नी, कुमार धर्मसेना सहित अन्य अंपायर शामिल हैं। इस पैनल में एहसान रज़ा एकमात्र पाकिस्तानी हैं।
डेविड बून, रंजन मदुगले और ऐंड्र्यू पायक्रॉफ़्ट मैच रेफ़री होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए मैच अधिकारी

अंपायर : रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलब्रॉ, क्रिस गैफ़नी, कुमार धर्मसेना, माइकल गॉ, एड्रियन होल्डस्टॉक, एहसान रज़ा, पॉल राइफ़ल, शर्फ़ुदुल्ला, रॉडनी टकर, ऐलेक्स व्हार्फ़, जॉएल विल्सन
मैच रेफ़री : डेविड बून, रंजन मदुगले, ऐंड्र्यू पायक्रॉफ़्ट