मैच (19)
CPL 2024 (2)
SL vs NZ (1)
विश्व कप लीग 2 (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

वेंकटेश अय्यर ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर लैंकशायर को दिलाई जीत

इंग्‍लैंड में चल रहे वनडे कप में चमके भारतीय ऑलराउंडर

What's piqued Venkatesh Iyer's interest? Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, IPL 2024, Bengaluru, March 29, 2024

वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाज़ी में किया शानदार प्रदर्शन  •  BCCI

इंग्‍लैंड में चल रहे वनडे कप में बुधवार वेंकटेश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। वेंकटेश ने लैंकशायर की ओर से खेलते हुए रोमांचक मुक़ाबले में वूस्टरशायर के ख़‍िलाफ़ 49वें ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।
लैंकशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्‍कोर खड़ा किया। पहले बल्‍ले से प्रदर्शन करते हुए वेंकटेश ने 42 गेंद में 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके शामिल थे, लेकिन वेंकटेश का बेहतरीन प्रदर्शन गेंदबाज़ी से निकलकर आया। वेंकटेश सातवें गेंदबाज़ी विकल्‍प के तौर पर गेंदबाज़ी करने के लिए आए। कप्‍तान जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज़ पर ले जाते दिख रहे थे। हालांकि यह विकेट वेंकटेश को नहीं मिला। वूस्टरशायर को आख़‍िरी दो ओवरों में 15 रनों की ज़रूरत थी और उनके पास दो ही विकेट बचे थे।
49वां ओवर वेंकटेश करने के लिए आए। पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और यहां से लैंकशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया। अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यहां से मैच को निकाल कर ले जाएगी। इसी बीच टॉम हिनली डीप मिडविकेट पर पुल करके बाउंड्री निकालने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब केवल एक विकेट बचा था। अगली गेंद पर हैरी डेरली स्‍लॉग करने का प्रयास करते हुए चूक गए और पगबाधा हो गए। इसी के साथ लैंकशायर यह रोमांचक मैच तीन रनों से जीतने में सफल रहा। वेंकटेश ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए।