मैच (14)
द हंड्रेड (महिला) (1)
AUS vs SA (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (1)
Top End T20 (3)
AUS-WA vs IND-WA (1)
One-Day Cup (5)
CPL (2)
ख़बरें

वीज़ा में देरी के चलते पाकिस्तान की टीम विश्व कप से पहले यूएई नहीं जाएगी

पीसीबी को विश्वास है कि विश्व कप वॉर्म-अप से पहले टीम हैदराबाद पहुंच जाएगी

Shaheen Shah Afridi, Babar Azam and Grant Bradburn check if the rain has stopped, Sri Lanka vs Pakistan, Super Four, Asia Cup, Colombo, September 14, 2023

बाबर आज़म की टीम हैदराबाद जाने से पहले कुछ दिन दुबई में बिताना चाहती थी  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान की टीम विश्व कप से पहले दुबई में कुछ दिन साथ रहकर टूर्नामेंट की तैयारी करना चाहती है, लेकिन भारतीय वीज़ा मिलने में देरी के चलते शुक्रवार तक ऐसा कर पाने की संभावना पर स्पष्टता नहीं है।

पाकिस्तान की टीम अगले हफ़्ते के शुरुआत में यूएई जाना चाहती है और फिर वहीं से हैदराबाद के लिए रवाना होना चाहती है। इसी शहर में उन्हें 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलना है। अब ऐसा लग रहा है कि टीम को बुधवार के दिन ही लाहौर से दुबई और वहां से सीधे हैदराबाद के लिए फ़्लाइट लेनी पड़ सकती है। एक अधिकारी ने इस पूरे घटनाक्रम को "चिंताजनक" बताया है, लेकिन विश्वास जताया जा रहा है कि भारतीय वीज़ा सही समय पर मिल जाएंगे। वीज़ा के लिए अप्लाई हफ़्ते पहले कर दिया गया है।

फ़िलहाल ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के पास जानकारी के अनुसार भारत में विश्व कप के लिए यात्रा करने वाली नौ टीमों में पाकिस्तान इकलौती ऐसी टीम है जो अपने वीज़ा का इंतज़ार कर रही है। दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव के चलते वीज़ा लेने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट भी काफ़ी दुर्लभ हो गया है। पाकिस्तान ने कुछ सीमित ओवर खेलने के लिए 2012-13 में भारत का दौरा किया था। यह अपने आप में नवंबर 2008 में मुंबई में घटे आतंकी हमलों के बाद क्रिकेट के संदर्भ में इकलौता सीरीज़ रहा है दोनों पड़ोसियों के बीच। पाकिस्तान पिछले दशक में एक ही बार भारत गया है - वह भी 2016 टी20 विश्व कप के लिए।

इस विश्व कप में उनके खेलने को लेकर भी काफ़ी तनातनी रही है, जिसका फल इस साल हुए एशिया कप में देखने को मिला। पाकिस्तान द्वारा मेज़बानी किए जाने वाली टूर्नामेंट में केवल चार मैच पाकिस्तान में खेले गए। इसका कारण यह था कि भारत को पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं मिली। आख़िरकार हाइब्रिड मॉडल के तहत कुछ मैच श्रीलंका में खेले गए।

एक वक़्त पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भी ऐसा मॉडल सुझाया और कहा कि वह अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकते हैं। फ़रवरी 2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी भी करेगा और इसमें भारत पाकिस्तान ऐसे ही हाइब्रिड मॉडल की बात कर सकता था। हालांकि विश्व कप के मैच स्थानांतरित करना आसान नहीं और अंततः अगस्त में पाकिस्तान के सरकार ने उन्हें भारत में खेलने की अनुमति दी।

विश्व कप के शेड्यूल में भी कई बदलाव करने पड़े हैं। ऐसा स्थानीय अधिकारीयों द्वारा सुरक्षा को लेकर कुछ चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया। इस दौरान कुछ धार्मिक त्यौहार भी होंगे और इसके चलते नौ मैचों को मौलिक शेड्यूल से बदल दिया गया है।

पाकिस्तान के वर्तमान स्क्वॉड से केवल दो खिलाड़ी इससे पहले भारत गए हैं - 2016 टी20 विश्व कप के दौरान मोहम्मद नवाज़ और लाहौर लायंस के लिए चैंपियंस लीग टी20 के समय पर आग़ा सलमान।

ओस्मान समिउद्दीन ESPNcricinfo में सीनियर एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है