पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच वॉर्म-अप मैच में दर्शक नहीं होंगे
धार्मिक त्योहारों के चलते 29 सितंबर को हैदराबाद पुलिस इस मैच में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित थी
Pakistan and New Zealand will play their warm-up fixture on September 29 • PCB
यह रिपोर्ट मूलतया 'दि इंडियन एक्सप्रेस' अख़बार में सोमवार को आया था और इससे इस मैच के लिए टिकट ख़रीदने वाले समर्थकों पर सीधा असर पड़ेगा। विश्व कप के टिकटिंग पार्टनर 'बुकमायशो' ने अब तक समर्थकों को इस बारे में कुछ नहीं बताया है। साथ ही मेज़बान बोर्ड बीसीसीआई ने भी इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
इस दौरान दो महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों के चलते हैदराबाद के पुलिस अधिकारीयों ने एचसीए को सुरक्षा से संबंधित चिंताओं के बारे में पहले से बता रखा है। पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड का अभ्यास मुक़ाबला एक डे-नाइट गेम भी है। एचसीए ने बीसीसीआई को इस बारे में बताया था, लेकिन उन्हें विश्वास था कि यह मैच उसी तारीख़ को आयोजित करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि टिकेटों की बिक्री और ब्रॉडकास्ट का प्लान बनने के बाद इस मैच को स्थानांतरित करना असंभव बन गया।
इससे पहले विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव के चलते लगातार 9 और 10 अक्तूबर को मैच की मेज़बानी करने पर भी एचसीए ने सुरक्षा के बारे में चिंता जताई थी। ऐसा भारत पाकिस्तान मैच को 15 की जगह 14 अक्तूबर को आयोजित किए जाने की वजह से हुआ था।
इस संघ के अलावा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) ने भी काली पूजा के दिन (12 नवंबर) इंग्लैंड और पाकिस्तान मैच की मेज़बानी पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इस मैच के दिन को बदलने की इच्छा ज़ाहिर की थी। हालांकि बीसीसीआई ने इसे नज़रअंदाज़ कर दिया था।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है