मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

नहीं बदलेगी हैदराबाद में होने वाली मैचों की तारीख़

हैदराबाद पुलिस ने कहा थी कि वह 9 और 10 अक्तूबर को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिंतित हैं

The 2023 ODI World Cup trophy in front of the Taj Mahal, Agra, August 16, 2023

हैदराबाद में 9 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड और 10 अक्तूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मैच होगा  •  ICC

बीसीसीआई ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) से कहा है कि आगामी वनडे विश्व कप के लिए कार्यक्रम में कोई बदलाव करना संभव नहीं होगा। रविवार को एचसीए ने भारतीय बोर्ड को सूचित किया था कि स्थानीय पुलिस दो मैचों (9 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड और 10 अक्तूबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका ) के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिंतित थी।
एचसीए ने बीसीसीआई का संदेश हैदराबाद पुलिस को भेज दिया है, जिन्होंने अब आश्वासन दिया है कि सभी चार टीमों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी। एचसीए को बीसीसीआई से पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को 10 अक्तूबर को होने वाले मुक़ाबले से पहले सिकंदराबाद के ज़िमखाना ग्राउंड में ट्रेनिंग करने की इज़ाजत मिल गई है। समझा जाता है कि एचसीए इस बात को लेकर अनिश्चित था कि क्या हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास के लिए सभी चार टीमों को पर्याप्त प्रशिक्षण मिल सकता है।
साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 7 अक्तूबर को दिल्ली में डे-नाइट मैच खेलने के बाद श्रीलंका 8 अक्तूबर को हैदराबाद का दौरा करेगा। पाकिस्तान और नीदरलैंड दोनों 6 अक्तूबर को हैदराबाद में एक-दूसरे से मुक़ाबला करते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेंगे और अपने दूसरे ग्रुप मैच के लिए वहीं रहेंगे। न्यूज़ीलैंड 5 अक्तूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेलने के बाद हैदराबाद पहुंचेगा। वहां 9 अक्तूबर को नीदरलैंड के ख़िलाफ़ उनका मैच है।
विश्व कप के टिकटों की बिक्री 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले गेम से ठीक 40 दिन पहले 25 अगस्त को होगी।