मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

पाकिस्तान के विश्व कप दल में हसन अली ने ली नसीम शाह की जगह

लेगस्पिनर उसामा मीर को भी चुना गया है, जबकि फ़हीम अशरफ़ बाहर हुए

Hasan Ali celebrates after taking the wicket of Dawid Malan, England vs Pakistan, 3rd ODI, Edgbaston, July 13, 2021

हसन अली जून 2022 के बाद पाकिस्तान के लिए वनडे मैच नहीं खेले हैं  •  Getty Images

पाकिस्तान ने अपने विश्व कप के अंतिम 15-सदस्यीय दल में चोटिल तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह की जगह हसन अली को चुना है। इसके अलावा उन्होंने उसामा मीर के तौर पर अतिरिक्त लेग स्पिनर को भी चुनने का फ़ैसला किया है। शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़ और मोहम्मद वसीम जूनियर तेज़ गेंदबाज़ी विभाग के अन्य सदस्य हैं। बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस को रिज़र्व में रखा गया है। स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ ने टीम में अपनी जगह को बरकरार रखा है, लेकिन फ़हीम अशरफ़ टीम का हिस्सा नहीं हैं।

मुख्य चयनकर्ता इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, "नसीम हमारे मुख्या गेंदबाज़ थे लेकिन उनका चोटिल होना अफ़सोस की बात है। [मोहम्मद] हसनैन चोटिल होकर बाहर हैं और इहसानउल्लाह भी। अगर आप हालिया प्रदर्शन देखें, तो हसन अली ने काफ़ी प्रभावित किया है। वह नई गेंद से कई बार पाकिस्तान के लिए बड़े टूर्नामेंट खेल चुके हैं। जब नसीम बाहर हुए थे तब हमें ऐसा गेंदबाज़ चाहिए था को नई गेंद के साथ सहज हो। वह एक टीम खिलाड़ी हैं और उनके होने से पूरे दल में ऊर्जा भी बढ़ेगी। दुर्भाग्यवश, डॉक्टर के रिपोर्ट के हिसाब से नसीम काफ़ी समय के लिए बाहर रहेंगे। मेरी नज़र में इस दौरान वह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे।"

हसन जून 2022 के बाद किसी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं दिखे हैं। साथ ही इस वर्ष के जनवरी में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध टेस्ट के बाद वह पाकिस्तान के लिए भी नहीं खेले हैं।
पाकिस्तान के लिए इस दल की घोषणा होने में काफ़ी देर हुई, क्योंकि एशिया कप में एक निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी इसके पीछे की वजह को लेकर चिंतन में व्यस्त था। साथ ही नसीम के स्वास्थ्य पर एक दूसरी राय भी मांगी गई थी, हालांकि इसक परिणाम भी बहुत आशावादी नहीं निकला था।

पीसीबी ने गुरुवार को जारी किए एक बयान में बताया था कि अध्यक्ष ज़का अशरफ़ कप्तान बाबर आज़म, उपकप्तान शादाब ख़ान और सपोर्ट स्टाफ़ से मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मॉर्कल से मिले थे। इस भेंट में तकनीकी कमेटी के सदस्य, मिस्बाह-उल-हक़ और मोहम्मद हफ़ीज़ भी मौजूद थे। ऐसा समझा गया है कि इस बैठक में पाकिस्तान के विश्व कप दल के गठन को लेकर काफ़ी लंबी बहस चली। दल के नामांकित किए जाने से एक दिन पहले हफ़ीज़ ने इस कमेटी से इस्तीफ़ा भी दिया।
विश्व में शीर्ष रैंकिंग की टीम होने के बावजूद पकिस्तान के लिए इस विश्व कप से पहले के कुछ नतीजे चिंताजनक रहे हैं। भारत से करारी शिक़स्त के बाद उन्हें श्रीलंका ने भी नाटकीय अंदाज़ में हराया। एशिया कप के दौरान नसीम के साथ रउफ़ भी चोटिल हुए थे। टूर्नामेंट में अलग-अलग लम्हों पर शाहीन, आग़ा सलमान और इमाम-उल-हक़ भी निगल या चोट से परेशान हुए थे।

पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ वॉर्म-अप मैच खेलने के बाद अपना विश्व कप अभियान नीदरलैंड्स के विरुद्ध 6 अक्तूबर को हैदराबाद में शुरू करना होगा।

पाकिस्तान दल: फ़ख़र ज़मान, इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, सऊद शकील, इफ़्तिख़ार अहमद, आग़ा सलमान, शादाब ख़ान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली

दन्याल रसूल ESPNcricinfo'के पाकिस्तान संवाददाता हैं @Danny61000, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है