मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

विश्व कप से बाहर हो सकते हैं पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह

यह पाकिस्तान की विश्व कप तैयारियों के लिए एक बड़ा झटका होगा

Shadab Khan and Naseem Shah synchronise their celebrations, Pakistan vs Bangladesh, Asia Cup, Super Fours, Lahore, September 6, 2023

नसीम शाह के दाएं कंधे पर चोट है  •  Associated Press

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह दाएं कंधे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। दुबई में हुए स्कैन में यह चोट बहुत गंभीर आया है और वह पूरे साल के लिए ऐक्शन से बाहर हो सकते हैं।
वह ना सिर्फ़ विश्व कप बल्कि इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ और पीएसएल से भी बाहर हो सकते हैं।
नसीम को यह चोट भारत के ख़िलाफ़ सुपर-4 मैच के दौरान लगा था और वह मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए थे। यह पाकिस्तान की विश्व कप तैयारियों के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
इस संबंध में पीसीबी एक और मेडिकल राय लेना चाहती है, इसलिए नसीम का एक और स्कैन कराया गया है। इस स्कैन के रिपोर्ट आने के बाद पीसीबी उनके बाहर होने की घोषणा कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो तेज़ गेंदबाज़ ज़मान ख़ान उन्हें विश्व कप दल में रिप्लेस कर सकते हैं, जिन्होंने एशिया कप में भी नसीम को रिप्लेस किया था।
20-वर्षीय नसीम अपने करियर की शुरुआत से ही कई बार चोटग्रस्त रहे हैं। 17 साल की उम्र में एक पीठ की चोट के कारण वह शुरुआत में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 14 महीने दूर रहे थे। वापसी करने के छह हफ़्ते बाद ग्लॉस्टरशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर उन्हें कंधे की चोट लगी थी और बाहर बैठना पड़ा था।
हालांकि पिछले 18 महीनों में उनका कार्यभार काफ़ी बढ़ा है। मूलतया टेस्ट गेंदबाज़ होने के बावजूद वह अब पाकिस्तान के लिए तीनों फ़ॉर्मैट में गेंदबाज़ी की अहम कड़ी बन चुके हैं। वनडे क्रिकेट में नसीम 14 मैचों में ही 17 से कम की औसत के साथ 32 विकेट लेते हुए अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बन गए हैं।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं @Danny61000