मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

बाबर आज़म : विश्व कप के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह

पाकिस्तानी कप्तान को हारिस रउफ़ की चोट से उबरने पर ज़्यादा विश्वास

Naseem Shah bowled well but Virat Kohli overcame the challenge, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

नसीम शाह भारत के विरुद्ध सुपर फ़ोर में अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए थे  •  Getty Images

पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म का मानना है कि नसीम शाह अगले महीने भारत में शुरू हो रही विश्व कप के शुरुआती मुक़ाबलों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि पीसीबी ने अब तक आधिकारिक तौर पर नसीम के कंधे की चोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं कप्तान बाबर का कहना है कि वह नसीम की उपलब्धता पर अस्पष्ट हैं।

हारिस रउफ़ के साइड स्ट्रेन की चोट से उबरने पर पाकिस्तान ज़्यादा आश्वस्त नज़र आ रही है। उन्हें औपचारिक तौर पर एशिया कप दल से बाहर भी नहीं किया गया था और उनकी जगह श्रीलंका में आए शाहनवाज़ दहानी को दल में शामिल भी नहीं किया गया। श्रीलंका से एक रोमांचक मुक़ाबले में हारकर एशिया कप से बाहर होने के बाद बाबर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

जब उनसे विश्व कप में दोनों तेज़ गेंदबाज़ों की उपलब्धता पर पूछा गया, तो बाबर ने कहा, "मैं आपको बाद में बता सकता हूं, मैं आपको हमारा प्लान बी अभी नहीं बता सकता। लेकिन हारिस रउफ़ बेहतर हैं। उन्हें एक साइड स्ट्रेन सता रही है, लेकिन विश्व कप से पहले वह ठीक हो रहे हैं। मुझे नहीं पता पूरी तरह ठीक होने में कितना वक़्त लगेगा। नसीम शाह भी विश्व कप के आगे के मैचों के लिए ठीक होंगे। हमें देखना होगा।"

नसीम फ़िलहाल दुबई में हैं। सोमवार को भारत के ख़िलाफ़ डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए उन्हें दाहिने कंधे में कुछ परेशानी हुई थी और दुबई में उनके कंधे के निचले हिस्से की मांसपेशियों का स्कैन करवाया जा रहा है। नसीम बीच ओवर में ही मैदान से निकल गए थे। उसी दिन रउफ़ ने भी साइड स्ट्रेन की परेशानी के चलते गेंदबाज़ी नहीं की थी।

20-वर्षीय नसीम अपने करियर की शुरुआत से ही कई बार चोटग्रस्त रहे हैं। 17 साल की उम्र में एक पीठ की चोट के कारण वह शुरुआत में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 14 महीने दूर रहे थे। वापसी करने के छह हफ़्ते बाद ग्लॉस्टरशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में अपने डेब्यू पर उन्हें कंधे की चोट लगी थी और बाहर बैठना पड़ा था।

हालांकि पिछले 18 महीनों में उनका कार्यभार काफ़ी बढ़ा है। मूलतया टेस्ट गेंदबाज़ होने के बावजूद वह अब पाकिस्तान के लिए तीनों फ़ॉर्मैट में गेंदबाज़ी की अहम कड़ी बन चुके हैं। वनडे क्रिकेट में नसीम 14 मैचों में ही 17 से कम की औसत के साथ 32 विकेट लेते हुए अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बन गए हैं।

रउफ़ और नसीम की ग़ैरमौजूदगी में मोहम्मद वसीम जूनियर और ज़मान ख़ान को श्रीलंका के ख़िलाफ़ खिलाना पड़ा। दोनों ज़्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए और उनके नौ ओवरों में 64 रन बने।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं @Danny61000, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है