पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह को निमोनिया हो गया है और वह आज रात अस्पताल में ही रहेंगे। नसीम को पांचवें टी20 में भाग लेना था लेकिन मंगलवार की रात उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने घोषणा की कि उनकी मेडिकल समिती नसीम की जांच करेगी और मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज़ में उनकी भागीदारी पर निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि इस पूरे प्रकरण ने उन्हें इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज़ के लाहौर चरण से संभवतः बाहर कर दिया है। साथ ही आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे पर उनकी भागीदारी पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं जो टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में 7 अक्तूबर से क्राइस्टचर्च में शुरू हो रहा है।
मेज़बान न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के विरुद्ध त्रिकोणीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ खेलने के लिए पाकिस्तान दल 3 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड रवाना होगा। 14 अक्तूबर को खेले जाने वाले फ़ाइनल के बाद टीम विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। दो वॉर्म अप मैच खेलने के बाद पाकिस्तान 23 अक्तूबर को भारत के विरुद्ध मेलबर्न में अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, "वायरल इंफ़ेक्शन के कारण नसीम को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। वह आज रात के मैच में नहीं खेल पाएंगे और वह आगे के मैचों में खेलेंगे या नहीं इसका निर्णय मेडिकल पैनल की सलाह पर लिया जाएगा।"
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में अहम भूमिका निभाने वाले नसीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ में पहला मैच खेला था। चोट के कारण टीम से बाहर शाहीन शाह अफ़रीदी की अनुपस्थिति में वह टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ बनने की राह पर आगे बढ़ रहे थे।
उम्मीद जताई जा रही है कि घुटने की चोट के लिए लंदन में उपचार से गुज़र रहे शाहीन न्यूज़ीलैंड में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ और फिर विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगे।