मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

शशांक और प्रभसिमरन को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स

सैम करन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े नाम भी रिटेन नहीं किए जा सकते हैं

Prabhsimran Singh hit a fifty off 34 balls, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2024, Hyderabad, May 19, 2024

प्रभसिमरन और शशांक ने पिछले सीज़न PBKS के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए थे  •  Associated Press

पंजाब किंग्स (PBKS) IPL 2024 के अपने दल से सिर्फ़ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने का फ़ैसला कर सकती है। वह IPL की बड़ी नीलामी में 100 करोड़ से भी अधिक और सबसे बड़े पर्स के साथ जाएंगे। इसके साथ ही उनके पास उनके पास चार राइट टू मैच (RTM) कार्ड के विकल्प भी होंगे।
ESPNcricinfo को पता चला है कि PBKS अर्शदीप सिंह को भी रिटेन करने की इच्छुक थी, जिन्होंने पिछले सीज़न उनके लिए 19 विकेट चटकाए थे। PBKS हर्षल पटेल, सैम करन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियम लिविंगस्टन जैसे बड़े नामों को भी रिटेन नहीं करने वाली है।
PBKS दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में अपने 120 करोड़ के पर्स से कम से कम आठ करोड़ गंवाएगी। IPL 2024 में शशांक (354) और प्रभसिमरन (334) PBKS के लिए दो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। कोलकाता में 262 के रिकॉर्ड चेज़ में दोनों ने PBKS के लिए अहम भूमिका अदा की थी।
2014 के बाद से ही PBKS IPL प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची है। प्रदर्शन में बेहतरी की उम्मीद के साथ उन्होंने अपने कोचिंग दल में भी परिवर्तन किया है और रिकी पोंटिंग को उन्होंने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।
IPL 2025 के लिए रिटेंशन सूची जमा करने की समयसीमा 31 अक्तूबर को शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। एक टीम बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। IPL ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जो न्यूनतम राशि निर्धारित की है, वो कुछ इस प्रकार है - पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़। हालांकि टीम रिटेन खिलाड़ियों को इन राशि से अधिक या कम देने के लिए स्वतंत्र है।