बिशन बेदी से सौरव गांगुली : पृथ्वी से पहले नॉर्थैंप्टनशायर का इंडिया कनेक्शन
वनडे कप में 244 की पारी खेलने वाले पृथ्वी इस काउंटी के पहले भारतीय सुपरस्टार नहीं हैं
हालांकि शॉ पहले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने ईस्ट मिडलैंड्स (इंग्लैंड के पूर्व-मध्य क्षेत्र) के इस काउंटी टीम में अपनी छाप छोड़ी हो। मज़े की बात यह है कि उनसे पहले जिन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने इस काउंटी से खेला, उनमें चार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के कप्तान भी बने।
रमेश दिवेचा (1948)
बिशन सिंह बेदी (1972-1977)
कपिल देव (1981-83)
लिस्ट-ए में उन्होंने 18 मैचों में 20 विकेट लिए और 75 का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। इसी स्टिंट के दौरान उन्होंने विश्व कप में 175 नाबाद की धुआंदार पारी भी खेली।
अनिल कुंबले (1995)
कुंबले ने केवल 20.4 की औसत से विकेट लिए और नाम आठ पांच-विकेट हॉल और दो मैचों में 10 विकेट भी निकाले। उन्होंने 17 लिस्ट-ए मैचों में 30 विकेट तो लिए ही, साथ में उपयोगी 321 रन भी बनाए और अपने सीज़न को हर मायने में यादगार बनाया।
सौरव गांगुली (2006)
देबायन सेन ESPNcricinfo के वरिष्ठ सहायक संपादक और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रमुख हैं @debayansen