घुटने की चोट से त्रस्त पृथ्वी शॉ अधिकांश घरेलू सीज़न से बाहर रहेंगे
उन्हें वापस लौटने में कम से कम तीन महीने लगेंगे और अक्तूबर से शुरू हो रहे सैय्यद मुश्ताक़ ट्रॉफ़ी को वह मिस करेंगे
इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट खेलने से पहले शॉ दलीप ट्रॉफ़ी भी खेले थे • PTI
शॉ को यह चोट नॉर्थेंप्टनशायर के लिए डरहम के ख़िलाफ़ मैच खेलते हुए लगी थी। मैच के बाद स्कैन करते हुए पता चला था कि चोट उम्मीद से ज़्यादा गहरी है।
लंदन में एक सर्जन से सलाह लेने के बाद शॉ बेंगलुरु के एनसीए लौटे, जहां इस चोट का पुनः आकलन किया गया था। फ़िलहाल मेडिकल टीम उपचार के सारे विकल्प पर विचार कर रही है और सर्जरी को आख़िरी रास्ता बताया गया है।
यह इंजरी शॉ के लिए काफ़ी अच्छे फ़ॉर्म के बीच आई है। इंग्लैंड के वनडे टूर्नामेंट में वह शानदार लय में थे और चार पारियों में 429 बना चुके थे। इसमें 153 गेंदों पर 244 रनों की पारी भी शामिल थी। शॉ फ़रवरी में भारत के लिए न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20आई सीरीज़ के लिए स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका आईपीएल सीज़न काफ़ी साधारण रहा, जहां उन्होंने आठ पारियों में केवल 106 रन बनाए। इसके चलते उनका एशियाई खेलों के लिए चुने गए सेकंड-स्ट्रिंग टीम में भी नाम नहीं आया।
नॉर्थेंप्टनशायर के लिए वनडे से पहले शॉ दलीप ट्रॉफ़ी में वेस्ट ज़ोन का हिस्सा भी रहे। उन्हें इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी काउंटी क्रिकेट खेलने का मौक़ा था, लेकिन वीज़ा में देरी के चलते ऐसा हो ना सका। फ़िलहाल वह अगले साल इस काउंटी में लौटेंगे और हर फ़ॉर्मैट में उनके लिए खेलेंगे।
अपने लौटने की ख़बर सुनाते हुए उन्होंने कहा था, "मैं अगले समर नॉर्थेंप्टनशायर में लौटने के बारे में बड़ा उत्साहित हूं। वहां मैंने बहुत कम समय बिताया लेकिन बड़ा मज़ा आया। यह एक महान क्लब है और सबने मेरा बढ़िया सत्कार किया। मेरा लक्ष्य हमेशा टीम को मैच जिताना रहता है और इस बार चोट के चलते जल्दी लौटने पर मैं बहुत निराश हूं।"
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है