मैच (17)
CPL (2)
ENG vs SA (1)
UAE Tri-Series (1)
WCPL (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ZIM vs SL (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच PSL के बाक़ी बचे हुए मुक़ाबले स्थगित

इस टूर्नामेंट के आठ मुक़ाबले अभी खेले जाने बाकी थे, जिनमें प्लेऑफ़ और फ़ाइनल भी शामिल था

Karachi Kings and Lahore Qalandars will battle for the PSL 2020 trophy

PSL अब UAE में भी नहीं खेला जाएगा  •  PCB/PSL

PSL 2025 के बचे हुए मुक़ाबले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। PCB ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को इसकी प्रमुख वजह बताया है और कहा है कि यह फ़ैसला प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ की सलाह पर लिया गया।
बोर्ड ने यह भी कहा, "हम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति और हमारे विदेशी खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, और उनके परिवारों की चिंताओं को समझते हैं, जो उन्हें घर पर वापस देखना चाहते हैं।"
यह फ़ैसला उस घोषणा के 24 घंटे के अंदर लिया गया है जिसमें कहा गया था कि लीग के बचे हुए आठ मुक़ाबले UAE में कराए जाएंगे, हालांकि तारीख़ और स्थल तय नहीं किए गए थे। उम्मीद थी कि एक सप्ताह में टूर्नामेंट फिर से शुरू हो जाएगा।
विदेशी खिलाड़ी और वे पाकिस्तानी खिलाड़ी जिनके पास UAE के वीज़ा हैं, शुक्रवार रात तक रवाना होने वाले थे। बाक़ी खिलाड़ियों के वीज़ा के लिए सप्ताहांत में आवेदन किया जाना था। लेकिन अब विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी की व्यवस्था शुरू हो चुकी है।
इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि बचे हुए मुक़ाबले कब या फिर होंगे भी या नहीं। इस स्थगन की घोषणा उस दिन हुई जब IPL को भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।
इस्लामाबाद में गुरुवार को PSL की आपात बैठक हुई, जिसमें PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने विदेशी खिलाड़ियों से मुलाक़ात की। काफ़ी संख्या में खिलाड़ियों ने लीग को UAE ले जाने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
PCB ने अपने बयान में कहा, "PCB अपने साझेदारों, फ्रेंचाइज़ियों, खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर्स, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों और समर्थन की सराहना करता है, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट को सुचारु रूप से चलाने में मदद की। हालांकि क्रिकेट एकता और ख़ुशी का स्रोत है, लेकिन इस समय इसे एक सम्मानजनक विराम देना ज़रूरी है..."