मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

राशिद ख़ान की बीबीएल से नाराज़गी समाप्त

ऑस्‍ट्रेलिया के अफ़ग़ानिस्‍तान के ख़‍िलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ नहीं खेलने के बाद लेग स्पिनर ने गुस्‍से में दिया था बीबीएल में नहीं खेलने का बयान

एएपी
24-Aug-2023
Rashid Khan delivers the ball, Adelaide Strikers v Melbourne Stars, BBL 2017-18, Adelaide, January 9, 2018

बीबीएल में सबसे प्रसिद्ध विदेशी खिलाड़ी हैं राशिद  •  Getty Images

राशिद ख़ान के बीबीएल में खेलने से एक तरह से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को राहत मिली है। उन्‍होंने जनवरी में बयान दिया था कि ऑस्‍ट्रेलिया के अफ़ग़ानिस्‍तान के साथ सफ़ेद गेंद सीरीज़ नहीं खेली तो वह भी बीबीएल में नहीं खेलेंगे।
विश्‍व के शीर्ष टी20 गेंदबाज़ क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के सीरीज़ रद्द करने के फ़ैसले से निराश‍ थे। तालिबान के अपने देश में लड़‍कियों के लिए यूनिवर्सिटी शिक्षा पर बैन लगाने की वजह से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सीरीज़ को रद्द किया था।
राशिद ने तब कहा था, "मैं इस बात को सुनकर बहुत निराश हूं कि मार्च में होने वाली सीरीज़ को ऑस्‍ट्रेलिया ने रद्द कर दिया है।"
"अगर ऑस्‍ट्रेलिया को अफ़ग़ानिस्‍तान के साथ खेलने से इतनी ही परेशानी है तो मैं भी बीबीएल में खेलकर किसी को परेशनी नहीं देना चाहता हूं।"
खिलाड़‍ियों की आधिकारिक सूची शनिवार को ओवरसीज़ ड्राफ़्ट़ बनने के बाद सोमवार से पहले सामने नहीं आएगी, लेकिन एएपी को लीग के सूत्रों ने बताया है कि 24 वर्षीय गेंदबाज़ ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए खु़द को रखा है।
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने जनवरी में साफ़ किया था कि वे अफ़ग़ानिस्‍तान के साथ मैच नहीं खेलने के फ़ैसले पर अडिग हैं लेकिन राशिद और अन्‍य खिलाड़‍ियों का बीबीएल खेलने के लिए देश में स्‍वागत है।
अफ़ग़ानिस्‍तान के मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और इज्‍़हारुलहक़ नवीद ने भी खु़द को ड्राफ़्ट में रखा है।
इनमें से सबसे बड़े स्‍टार राशिद पहले राउंड में स्‍ट्राइकर्स के लिए रिटेंशन चुनाव में उपलब्‍ध रहेंगे और उम्‍मीद के मुताबिक फ़्रैंचाइज़ी उनका प्‍लेटिनम सेलेक्‍शन करेगी।
उम्‍मीद है कि राशिद स्‍ट्राइकर्स के लिए कम से कम सात मैच खेलेंगे। इसके बाद वह 10 जनवरी से शुरू होने वाली एसए20 लीग में खेलने जाएंगे।
राशिद ने सबसे पहले 19 साल की उम्र में ऑस्‍ट्रेलिया में नाम बनाया था जहां वह 2017-18 सीज़न में सबसे अधिक विकेट लिए थे। 18 विकेट लेकर उन्‍हें स्‍ट्राइकर्स को पहली बार ख़‍िताब जिताया था।
दुनिया भर में प्रसिद्ध राशिद बीबीएल के सबसे अधिक प्रसिद्ध विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्‍होंने यहां पर 6.44 के इकॉनमी और 17.51 की औसत से 98 विकेट लिए हैं जो 30 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में सर्वश्रेष्‍ठ है।