मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

गावस्कर : शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा आक्रमक खेल रहे हैं

गावस्कर को लगता है कि शुभमन को लाल गेंद के क्रिकेट की मांगों और बारीकियों से तालमेल बिठाना होगा

Shubman Gill missed the line of a Marco Jansen delivery, South Africa vs India, 1st Test, Centurion, 3rd day, December 28, 2023

'शुभमन गिल पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में फेल रहे थे  •  AFP/Getty Images

पूर्व भारतीय दिग्‍गज बल्‍लेबाज़ सुनील गावस्‍कर चाहते हैं कि शुभमन गिल जब टेस्‍ट में बल्‍लेबाज़ी करें तो अपनी आक्रमकता को संभालकर रखें।
गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से कहा, "मुझे लगता है कि वह टेस्‍ट क्रिकेट में थोड़ा आक्रामकता के साथ खेल रहे हैं। टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में जब आप टेस्‍ट क्रिकेट में खेलते हो तो इसमें थोड़ा अंतर होता है। यह अंतर गेंद का होता है।"
"लाल गेंद सफ़ेद गेंद से थोड़ा अधिक हवा में और पिच पर लहराती है। इसमें थोड़ा अधिक उछाल भी होता है। उनको यह दिमाग़ में रखना चाहिए।"
साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ पहले टेस्‍ट की दोनों पारियों में शुभमन फेल रहे थे। पहली पारी में नांद्रे बर्गर की लेग स्‍टंप के बाहर की गेंद पर ग्‍लांस करने के प्रयास में शुभमन लेग साइड पर लपके गए थे। वहीं दूसरी पारी में मार्को यानसन की गेंद को अक्रॉस द लाइन खेलने के प्रयास में आउट हुए थे। उन्‍होंन इस टेस्‍ट में तीन नंबर पर खेलते हुए दो और 26 रन बनाए।
इसका मतलब था कि उन्‍होंने लगातार तीसरे साल टेस्‍ट में अंडर-30 औसत के साथ समाप्‍त‍ि की।
वहीं इस साल सफ़ेद गेंद क्रिकेट में उन्‍होंने वनडे में 63.36 की औसत और 105.45 के स्‍ट्राइक रेट से 1584 रन और टी20 में 44.51 की औसत और 154.30 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन उनके टेस्‍ट नंबर इतने प्रभावी नहीं रहे। उन्‍होंने अपनी 10 पारियों में जब वह 30 के ऊपर पहुंचे तो एक ही बार अहमदाबाद की पाटा विकेट पर ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ शतक लगाया।
गावस्‍कर ने कहा, "शुभमन ने अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन की थी और हमने उनके शॉट्स की तारीफ़ की। हम बस यही उम्‍मीद करते हैं कि वह जल्‍दी ही फ़ॉर्म में लौटें। उम्‍मीद है वह बेहतर ट्रेनिंग करेंगे और भविष्‍य में अच्‍छा करेंगे।"