मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

डेब्यू मैच में स्कॉटलैंड के चार्ली कैसल ने सात विकेट लेकर तोड़ा वनडे रिकॉर्ड

अभी तक डेब्‍यू मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम था, जो उन्‍होंने 2015 में बनाया था

Charlie Cassell had a dream ODI debut, taking 7 for 21, Scotland vs Oman, Cricket World Cup League 2, Dundee, July 22, 2024

चाली कैसल ने वनडे डेब्‍यू में लिए सात विकेट  •  Ian Jacobs/Cricket Scotland

ICC पुरुष क्रिकेट विश्‍व कप लीग 2 के मैच में स्‍कॉटलैंड के तेज़ गेंदबाज़ चार्ली कैसल ने ओमान के ख़‍िलाफ़ 5.4 ओवर में 21 रन पर सात विकेट लेकर डेब्‍यू मैच में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह रिकॉर्ड अभी तक साउथ अफ़्रीका के कगिसो रबाडा के नाम था जिन्‍होंने जुलाई 2015 में वनडे डेब्‍यू करते हुए 16 रन देकर छह विकेट ल‍िए थे।
कैसल को स्‍कॉटलैंड की टीम में ओमान के ख़‍िलाफ़ 15 जुलाई को शामिल किया था, जो क्रिस सोल की जगह चुने गए थे। वह निजी कारणों से अनुपलब्‍ध थे।
स्‍कॉटलैंड के कप्‍तान रिची बेरिंग्‍टन ने कैसल को डेब्‍यू कैप सौंपते हुए मैच से पहले कहा था, "आपने एक मज़बूत वापसी की है, आपको बड़ी चोट लगी थी, जिससे आप कुछ साल तक बाहर रहे थे। आपकी वापसी की प्रतिबद्धता को देखकर, मैदान पर वापसी करता देखकर अच्‍छा लगा। जिस तरह से आपने खुद को संभाला वह शानदार था।"
कैसल ने अपने अंतर्राष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत शानदार ढंग से की, उन्‍होंने ज़ीशान मसूद को एलबीडब्‍ल्‍यू में फंसाया और अगली गेंद पर उन्‍होंने अयान ख़ान को आउट किया। यह उनके करियर की पहली दो अंतर्राष्‍ट्रीय गेंद थीं। वह हैट्रिक से चूके लेकिन चौथी गेंद पर खालिद कैल को कैच आउट कराया। दूसरे ओवर में उन्‍होंने शोएब ख़ान को कैच आउट कराया। यानि अब तक उनके आंकड़े यह 1.3-1-0-4 थे.
महरान ख़ान उनके पांचवें शिकार बने। उसके बाद उन्‍होंने प्रतीक अथावले को आउट कर रबाडा और वेस्‍टइंडीज़ के फ़‍िडेल एडवर्ड्स की बराबरी की, जो इससे पहले केवल दो गेंदबाज़ थे जिन्‍होंने डेब्‍यू में छह विकेट लिए थे। इसके बाद उन्‍होंने बिलाल ख़ान का विकेट लिया और सात विकेट लेकर रिकॉर्ड तोड़ा।
कैसल के 21 पर 7 विकेट की बदौलत ओमान 21.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई जिसको उन्‍होंने 196 गेंद रहते आठ विकेट से जीत हासिल की।