मैच (35)
BAN vs IRE (1)
WBBL (2)
NZ vs WI (1)
IND-A vs SA-A (1)
Tri-Series U19 (IND) (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (19)
Asia Cup Rising Stars (2)
Abu Dhabi T10 (6)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
NPL (1)
ख़बरें

तिलक वर्मा ने लगाया रिकॉर्ड लगातार तीसरा T20 शतक

वह किरण नवगिरे के बाद T20 की एक पारी में 150 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं

Tilak Varma brought up a 32-ball half-century, South Africa vs India, 3rd T20I, Centurion, November 13, 2024

तिलक ने साउथ अफ़्रीका में लगातार दो शतक जड़े थे  •  AFP/Getty Images

महिला या पुरुष T20 में तिलक वर्मा लगातार तीसरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने हैं। राजकोट में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में मेघालय के ख़िलाफ़ 67 गेंदों पर 151 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की।
22 वर्षीय तिलक ने घरेलू T20 सीज़न की शुरुआत से पहले साउथ अफ़्रीका में लगातार दो T20I शतक लगाए थे। हैदराबाद के लिए यह पारी खेलने के बाद वह T20 की एक पारी में 150 से अधिक रन बनाने वाले पहले पुरुष भारतीय क्रिकेटर बने हैं। इससे पहले किरण नवगिरे ने 2022 में सीनियर विमेंस T20 ट्रॉफ़ी में नागालैंड के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी।
तिलक मेघालय के विरुद्ध तीसरे नंबर पर और पहले ओवर में बल्लेबाज़ी करने आए थे। पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने तक उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए। तिलक की पारी की बदौलत हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर चार विकेट के नुकसान पर 248 का स्कोर खड़ा किया जो कि टूर्नामेंट के इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। यह इस टूर्नामेंट में हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
तिलक मुंबई इंडियंस के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें IPL 2025 से पहले रिटेन किया गया है।