मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत पहुंचे टी20 विश्व कप चैंपियन

नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री से मुलाक़ात के बाद मुंबई में होगा रोड शो

Hardik Pandya and Rahul Dravid lead the celebrations for India, India vs South Africa, T20 World Cup final, Bridgetown, Barbados, June 29, 2024

घर लौटने के लिए विश्व चैंपियंस को इंतज़ार करना पड़ा  •  Getty Images

T20 वर्ल्ड कप विश्व विजेता भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बारबेडोस से नई दिल्ली पहुंच गई है। भारतीय टीम पहले प्रधानमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेगी। इसके बाद दोपहर को ही मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी, जहां पर नरीमन प्‍वाइंट से वानखेड़े स्‍टेडियम तक रोड शो आयोजित होगा और उसके बाद बीसीसीआई द्वारा वानखेड़े स्‍टेडियम में उनके लिए सम्‍मान समारोह रखा है। हरिकेन तूफ़ान 'बेरिल' के आने से भारतीय टीम पिछले तीन दिनों से बारबेडोस के ब्रिज़टाउन में ही फंसी थी। तूफ़ान के कारण वहां का ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद था और सभी तरह की हवाई सेवाएं स्थगित थीं।
अब भारतीय टीम एयर इंडिया के विशेष चार्टर विमान AIC24WC (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) से भारत वापस आ गई है, जिसका इंतज़ाम BCCI ने कराया है। यह विमान ब्रिज़टाउन के स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4.50 पर रवाना हुई थी, जो कि भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह 6.20 पर नई दिल्ली पहुंच गई। इस विमान में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ़ के अलावा उनका परिवार, बोर्ड के कुछ अधिकारी और मीडिया के भी लोग थे।
इससे पहले भारतीय टीम को 2 जुलाई को शाम 6 बजे रवाना होना था और वे भारतीय समयानुसार बुधवार शाम 7.45 पर दिल्ली पहुंचते। लेकिन ब्रिज़टाउन में ही यह विशेष विमान देर से पहुंची, जिसके कारण देरी हुई।
भारत ने पिछले शनिवार को ही साउथ अफ़्रीका को सात रनों से हराकर वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था। नई दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीम का स्वागत सम्मान समारोह होना है। इसके बाद मुंबई में टीम के रोडशो की भी योजना है।