ख़बरें

डिक्शनरी में जोड़ा गया बैज़बॉल शब्द

इस शब्द का पहली बार उपयोग ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के यूके एडिटर ऐंड्रयू मिलर ने किया था

ब्रैंडन मक्कलम भले ही इस शब्द के प्रशंसक ना हों लेकिन उनके ऊपर रखा गया टर्म अब डिक्शनरी का हिस्सा बन गया है। कॉलिंस डिक्शनरी में बैज़बॉल को जोड़ा गया है। इस शब्द को क्रिकेट में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम द्वारा खेले जाने वाले आक्रामक क्रिकेट के तौर पर परिभाषित किया गया है।
बैज़बॉल शब्द का उपयोग सबसे पहली बार ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के ही यूके एडिटर ऐंड्रयू मिलर ने ही किया था। जून 2022 में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज़ शुरू होने से पहले रिकॉर्ड किए गए स्विच हिट पॉडकास्ट के एपिसोड में उन्होंने इस शब्द का उपयोग मक्कलम की कप्तानी के दौरान उनके दल द्वारा अपनाए गए पॉज़िटिव अप्रोच को समझाने के लिए किया था।
बैज़बॉल शब्द पिछले डेढ़ वर्षों में काफ़ी प्रचलन में आया है। इस शब्द का उपयोग इंग्लैंड टीम के खेलने की शैली के अलावा अन्य टीमों के लिए भी किया जाता है।