मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

USA की पुरुष टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए स्टुअर्ट लॉ

लॉ इससे पहले वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश के भी मुख्य कोच रह चुके हैं

Stuart Law speaks at his Middlesex unveiling, Lord's, January 16, 2019

लॉ की कोचिंग में ही बांग्लादेश ने अपना पहला एशिया कप फ़ाइनल खेला था  •  Getty Images

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टुअर्ट लॉ की नियुक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की पुरुष टीम के मुख्य कोच के तौर पर हुई है।
बतौर मुख्य कोच उनकी पहली श्रृंखला USA में ही बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला होगी जो कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले खेली जानी है। USA जून में होने वाले टी20 विश्व कप का सह-मेज़बान है।
लॉ ने कहा, "USA इस समय एसोसिएट देशों में एक मज़बूत टीम है और उनके साथ जुड़ने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। पहली चुनौती तो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रृंखला के लिए एक टीम तैयार करने की है और उसके बाद हमारी नज़रें विश्व कप की ओर होंगी।"
कोचिंग के क्षेत्र में लॉ को अच्छा खासा अनुभव है। वह श्रीलंका और बांग्लादेश का हेड कोच रहने के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका को भी अंतरिम तौर पर कोचिंग दे चुके हैं। वह बांग्लादेश की अंडर 19 टीम के कोच रह चुके हैं और उनकी ही कोचिंग में बांग्लादेश की टीम 2012 में पहली बार एशिया कप के फ़ाइनल में पहुंची थी। वह ऑस्ट्रेलिया के भी बल्लेबाज़ी कोच रह चुके हैं और उनकी अंडर 19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं।
USA ने हाल ही में कनाडा के ख़िलाफ़ खेली टी20 श्रृंखला में विपक्षी टीम को 4-0 से हराया था।