मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

2024 टी20 विश्व कप : 9 जून को न्यू यॉर्क में होगी भारत-पाक भिड़ंत

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में आयोजित होने वाला विश्व कप 1 जून से शुरू होगा

Sam Curran celebrates England's win, England vs Pakistan, T20 World Cup, final, November 13, 2022

विश्व कप का फ़ाइनल 29 जून को खेला जाएगा  •  Daniel Pockett/ICC/Getty Images

टी20 विश्व कप 2024 के औपचारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने शुक्रवार को टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यू यॉर्क में मुक़ाबला खेला जाएगा। भारत अपने पहले तीन ग्रुप मैच न्यू यॉर्क में खेलेगा जबकि चौथा मैच फ्लोरिडा में खेलेगा। गत विजेता इंग्लैंड की भिड़ंत 8 जून को बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया से होगी।
संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ इस टूर्नामेंट की संयुक्त तौर पर मेज़बानी कर रहे हैं। इसका पहला मैच 1 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि इसका फ़ाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। पहला सेमीफ़ाइनल 26 जून को गयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का आयोजन कुल नौ वेन्यू पर होगा, जिनमें वेस्टइंडीज़ के छह जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल तीन मैदानों पर मैच खेले जाएंगे।
2024 टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप
ग्रुप ए : भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्रुप बी : इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी : न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, अफ़ग़ानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी : साउथ अफ़्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
ग्रुप ए की टीमें लीग स्टेज के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में ही रहेंगी जबकि ग्रुप बी और ग्रुप सी की टीमें वेस्टइंडीज़ में अपने मुक़ाबले खेलेंगी। जबकि ग्रुप डी की टीमें दोनों मेज़बान देशों में अपने मैच खेलेंगी।
9 जून को पाकिस्तान से खेलने से पहले भारत 5 जून को आयरलैंड से भिड़ेगा। जबकि 12 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भारत का सामना होगा। पाकिस्तान 6 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका, 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगा।
2024 के टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जबकि 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। हर ग्रुप में शीर्ष दो पर अंक तालिका को समाप्त करने वाली टीमों को सुपर 8 में प्रवेश मिलेगा। सभी टीमों को 4-4 के समूह में दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा जोकि इस प्रकार होगा ; A1, B2, C1, D2 (एक ग्रुप में) और A2, B1, C2, D1(दूसरे ग्रुप में)।
ग्रुप स्टेज 1 जून से 18 जून तक चलेगा जबकि सुपर 8 राउंड के मुक़ाबले 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर 8 राउंड का आयोजन वेस्टइंडीज़ में होगा। पिछली बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका और युगांडा पहली बार पुरुष टी20 विश्व कप खेलेंगे।
ESPNcricinfo और Disney Star दोनों ही वॉल्ट डिज़्नी कंपनी का हिस्सा हैं