30 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी मैच के लिए विराट कोहली उपलब्ध
दिल्ली रणजी टीम के कोच शरनदीप सिंह ने की पुष्टि
नागराज गोलापुड़ी
20-Jan-2025
12 साल बाद कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलेंगे कोहली • Getty Images
बारह साल के बाद विराट कोहली कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कोहली ने DDCA को बताया है कि वह 30 जनवरी से 2 फ़रवरी के बीच रेलवे के ख़िलाफ़ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हैं। दिल्ली रणजी टीम के कोच शरनदीप सिंह ने ESPNcricinfo से इस बात की पुष्टि की है।
हालांकि कोहली 23 जनवरी से शुरू हो रहे सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ रणजी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। राजकोट में हो रहे इस मैच के लिए रवींद्र जाडेजा और ऋषभ पंत ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।
वहीं कोहली ने BCCI की मेडिकल टीम को बताया था कि वह गर्दन में दर्द से उबर रहे हैं और सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोहली ने इसके लिए 8 जननरी को इंजेक्शन भी लिया था।
न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मिली क़रारी हार के बाद BCCI ने टीम के कोच गौतम गंभीर, टेस्ट व वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था कि BCCI से कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। वह तभी घरेलू मैचों से बाहर हो सकता है, जब चयन समिति प्रमुख से उसके पास पूर्व से अनुमति मिली हो।
हालांकि रणजी ट्रॉफ़ी अंतिम राउंड का मैच इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 6 जनवरी से वनडे सीरीज़ शुरू होने से सिर्फ़ तीन दिन पहले समाप्त हो रहा है और कोहली भारतीय वनडे टीम के भी सदस्य हैं।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं