मैच (13)
आईपीएल (2)
PAK v WI [W] (1)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
RHF Trophy (4)
WT20 Qualifier (4)
ख़बरें

महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे 9.91 करोड़ रुपये

आईसीसी ने इस संस्करण में पिछले संस्करण से दोगुनी की राशि

2017 में महिला विश्‍व कप जीतने वाली इंग्‍लैंड टीम को मिले थे 4.95 करोड़  •  AFP

2017 में महिला विश्‍व कप जीतने वाली इंग्‍लैंड टीम को मिले थे 4.95 करोड़  •  AFP

आईसीसी ने आगमी महिला विश्व कप की विजेता पुरस्कार राशि को दोगुना कर दिया है। अब विश्व कप ​जीतने वाली टीम को 9.91 करोड़ रुपये (1.32 मिलियन डॉलर) कर दिया है। उन्होंने ओवरऑल पुरस्कार राशि में भी 75 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया है, जहां आठ टीमों को 26.27 करोड़ (3.5 मिलियन डॉलर) का शेयर मिलेगा, जो 2017 संस्करण की तुलना में 11.26 करोड़ रुपये (1.5 मिलियन डॉलर) से अधिक है जिसे इंग्लैंड ने जीता था।
उपविजेता टीम को 4.50 करोड़ रुपये (600,000 डॉलर) मिलेंगे। 2017 में उप विजेता रही भारतीय टीम को तब 2.02 करोड़ रुपये (270,000 डॉलर) मिले थे। सेमीफ़ाइनल हारने वाली दोनों टीमों को इस बार 2.25 करोड़ रुपये (300,000 डॉलर) मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली चार टीमों को 52.54 लाख रुपये (70,000 डॉलर) मिलेंगे, जो पिछले संस्करण में 22.51 लाख रुपये (30,000 डॉलर) थी।
वहीं ग्रुप स्टेज की प्रत्येक जीत पर भी टीमों को 18.76 लाख का तोहफ़ा मिलेगा, जो 5.25 करोड़ रुपये (700,000 डॉलर) के पॉट से दिया जाएगा।
महिला वनडे विश्व कप में लगातार संस्करणों में पुरस्कार राशि में वृद्धि हुई है। 2013 और 2017 संस्करण के बीच कुल पुरस्कार राशि में दस गुना वृद्धि देखी गई जब यह 1.50 करोड़ रुपये (200,000 डॉलर) से 15 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) हो गई। 2017 के विजेता इंग्लैंड को लॉर्ड्स में भारत को नौ रन से हराकर अपना चौथा ख़िताब जीतने के लिए 4.95 करोड़ रुपये (660,000 डॉलर) का इनाम मिला।
इस साल विश्व कप में आठ टीमें भाग ले रही हैं। न्यूज़ीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाले टूर्नामेंट में राउंड-रॉबिन प्रारूप में कुल 28 लीग मैच खेले जाने हैं। इसके बाद चार टीमें वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद क्राइस्टचर्च में फ़ाइनल होगा।