मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

बटलर : जेसन रॉय को उनके ड्रॉप किए जाने की ख़बर सुनाना कठिन काम था

इंग्लैंड कप्तान ने अपने अच्छे दोस्त को उनके विश्व कप दल से बाहर होने की ख़बर सुनाने क ज़िम्मेदारी ख़ुद ली

Jos Buttler with his 150th ODI cap and Jason Roy with his 100th, Netherlands vs England, 2nd men's ODI, Amstelveen, June 19, 2022

'वह [रॉय] मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए यह करना और भी कठिन था।'  •  Getty Images

इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज़ जेसन रॉय को विश्व कप दल से बाहर रखने की ख़बर सुनाने की ज़िम्मेदारी उन्होंने कप्तान होने के तौर पर ख़ुद ही निभाई। पिछले सप्ताहांत को बटलर ने फ़ोन पर अपने साथी रॉय को यह ख़बर पहले सुना दी थी। इसके बाद सफ़ेद गेंद क्रिकेट के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने भी ऐसा किया। रॉय इंग्लैंड के अस्थायी विश्व कप दल में चयनित हुए थे लेकिन इसके बाद न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज़ के दौरान पीठ की ऐंठन के चलते बाहर हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह पर हैरी ब्रूक को चुना गया।

बटलर ने कुछ ऐसा ही पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले भी किया था, जहां रॉय दल में जगह नहीं बना पाए थे। एक इवेंट के दौरान पीए न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बटलर ने कहा, "यह काम कभी भी आसान नहीं होता। भले आप ऐसे खिलाड़ी के दोस्त हों या नहीं, कप्तान के कामों में से यह ऐसा है जिसमें सबसे कम आनंद आता है। मुझे लगता है कप्तान को ही यह ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। वह [रॉय] मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए यह करना और भी कठिन था।"

इंग्लैंड ने रॉय से पूछा है कि क्या वह स्टैंडबाय बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहना चाहेंगे। हालांकि ब्रूक के चयन के चलते वह टीम के साथ भारत नहीं जाएंगे। इस बारे में बटलर ने बताया, "जेसन शीर्ष क्रम के रिज़र्व ज़रूर होंगे। हैरी हमें विविधता देते हैं क्योंकि वह एक से छह नंबर पर कहीं भी खेल सकते हैं।

"अच्छे खिलाड़ी कई बार मिस आउट करते हैं। यही खेल का एक कठोर पहलू है। 15 सदस्यों के बाहर कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें लगेगा उनका नाम होना चाहिए था। यह एक बड़ी सिरदर्द है लेकिन एक अच्छा प्रॉब्लेम है, जब चयन समिति के लिए इतने विकल्प मौजूद हों।"