बटलर : जेसन रॉय को उनके ड्रॉप किए जाने की ख़बर सुनाना कठिन काम था
इंग्लैंड कप्तान ने अपने अच्छे दोस्त को उनके विश्व कप दल से बाहर होने की ख़बर सुनाने क ज़िम्मेदारी ख़ुद ली
'वह [रॉय] मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए यह करना और भी कठिन था।' • Getty Images
बटलर ने कुछ ऐसा ही पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले भी किया था, जहां रॉय दल में जगह नहीं बना पाए थे। एक इवेंट के दौरान पीए न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बटलर ने कहा, "यह काम कभी भी आसान नहीं होता। भले आप ऐसे खिलाड़ी के दोस्त हों या नहीं, कप्तान के कामों में से यह ऐसा है जिसमें सबसे कम आनंद आता है। मुझे लगता है कप्तान को ही यह ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है। वह [रॉय] मेरे अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए यह करना और भी कठिन था।"
इंग्लैंड ने रॉय से पूछा है कि क्या वह स्टैंडबाय बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के साथ जुड़े रहना चाहेंगे। हालांकि ब्रूक के चयन के चलते वह टीम के साथ भारत नहीं जाएंगे। इस बारे में बटलर ने बताया, "जेसन शीर्ष क्रम के रिज़र्व ज़रूर होंगे। हैरी हमें विविधता देते हैं क्योंकि वह एक से छह नंबर पर कहीं भी खेल सकते हैं।
"अच्छे खिलाड़ी कई बार मिस आउट करते हैं। यही खेल का एक कठोर पहलू है। 15 सदस्यों के बाहर कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन्हें लगेगा उनका नाम होना चाहिए था। यह एक बड़ी सिरदर्द है लेकिन एक अच्छा प्रॉब्लेम है, जब चयन समिति के लिए इतने विकल्प मौजूद हों।"