मैच (8)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

यश दयाल: मैंने अपने इंस्टाग्राम से कोई भी इस्लाम विरोधी पोस्ट नहीं किया है

तेज़ गेंदबाज़ का कहना है कि उनके अकाउंट को कई और यूज़ कर रहा है

Yash Dayal celebrates the wicket of Aiden Markram, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Wankhede Stadium, Mumbai, April 27, 2022

यश ने इस संदर्भ में अधिकारियों को जानकारी दे दी है और अपने अकाउंट पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं  •  BCCI

उत्तर प्रदेश और गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल के इंस्टाग्राम से एक इस्लाम विरोधी कार्टून पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसके बाद यश के इंस्टाग्राम हैंडल से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया और माफ़ी के रूप में एक और पोस्ट किया गया, जिसमें यह कहा गया किवह पोस्ट "ग़लती से" पब्लिश हो गया था।
उस माफ़ी वाले पोस्ट में यह कहा गया, "दोस्तो, मैं उस (इंस्टाग्राम) स्टोरी के लिए माफ़ी मांगता हूं, जो ग़लती से शेयर हो गई थी। कृप्या नफ़रत ना फैलाएं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।"
हालांकि अब तेज़ गेंदबाज़ की तरफ़ से यह बयान आया है कि वह दोनों पोस्ट यश ने ख़ुद नहीं किए हैं। कुल मिला कर उनका यह कहना है कि न ही उन्होंने इस्लाम विरोधी पोस्ट किया और न ही उन्होंने माफ़ी वाली स्टोरी इंस्टाग्राम पर डाला।
उन्होंने एक बयान में कहा, "आज मेरे इंस्टा हैंडल पर दो स्टोरी पोस्ट की गई, जिनमें से दोनों मेरे द्वारा नहीं की गई थीं। मैंने अधिकारियों को इस मामले की सूचना दी है क्योंकि मेरा मानना ​​है कि मेरे अकाउंट को किसी और के द्वारा एक्सेस किया जा रहा है और उपयोग किया जा रहा है। मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी सच्ची मान्यताओं को प्रकट नहीं करती है।"