मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला टेस्ट, पर्थ, November 22 - 25, 2024, भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा
पिछला
अगला
150 & 487/6d

भारत की 295 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
5/30 & 3/42
jasprit-bumrah
रिपोर्ट

जायसवाल और कोहली के अनोखे शतकों की बदौलत भारत की मुट्ठी में पर्थ टेस्ट

534 रनों के लक्ष्‍य के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही गंवाए तीन विकेट

Yashasvi Jaiswal walks off after making 161, Australia vs India, 1st Test, Perth, 3rd day, November 24, 2024

शतक लगाने के बाद जश्‍न मनाते यशस्‍वी जायसवाल  •  Getty Images

भारत 150 और 487/6 पारी घोषित (यशस्वी जायसवाल 161, विराट कोहली 100* और केएल राहुल 77*) ऑस्ट्रेलिया 104 और 12/3 (बुमराह 1/2) से 522 रन से पीछे
यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली के अनोखे शतकों के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट लेने के बाद भारत ने पर्थ टेस्‍ट को अपनी मुट्ठी में कर लिया है। कोहली के शतक से पहले जायसवाल और केएल राहुल ने तीसरे दिन भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को विकेट के लिए तरसाए रखा, जिससे मैच ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों से निकलने लगा था। भारत ने 487 पर छह पर अपनी पारी घोषित की। 534 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम को कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्‍मद सिराज ने एक विकेट लेकर भारतीय टीम को चौथे दिन ही जीत की रोशनी दिखा दी।
तीसरे दिन 172 रनों पर बिना विकेट गंंवाए शुरुआत करने वाले जायसवाल और राहुल ने शुरू में यह सुनिश्चित किया कि दूसरी नई गेंद आने से पहले रनों की रफ़्तार रूकनी नहीं चाहिए। जायसवाल खुलकर खेल रहे थे। वह बाउंसर पर रैंप कर रहे थे तो पांचवें स्‍टंप की गुड लेंथ गेंदों को आराम से कट करके बाउंड्री निकाल रहे थे। जायसवाल जल्‍दी ही अपने चौथे शतक पर पहुंच गए। हालांकि कुछ देर बाद मिचेल स्‍टार्क ने राहुल के डिफ़ेंस को भेद दिया और गेंद उनके बल्‍ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। लेकिन तब तक जायसवाल-राहुल की जोड़ी ऑस्‍ट्रेलिया में 200 रनों की साझेदारी करने वाली पहली ओपनिंग भारतीय जोड़ी बन चुकी थी। इसके बाद जायसवाल ने देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इधर रन बनते जा रहे थे और दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी थके नज़र आ रहे थे।
कप्‍तान कमिंस ने मुख्‍़य तेज़ गेंदबाज़ों को आराम देने के लिए मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन को भी गेंदबाज़ी कराई लेकिन उनकी ख़राब लाइन और लेंथ का दोनों ने अच्‍छा फ़ायदा उठाया। पड़‍िक्‍कल हालांकि सस्‍ते में ही हेज़लवुड का शिकार बने। दूसरी ओर जायसवाल को अपने 150 रन पूरे करने में अधिक समय नहीं लगा। उनके नाम चार टेस्‍ट शतक हैं और चारों में उन्‍होंने 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं। ऐसा करने वाले वह दुनिया के केवल दूसरे बल्‍लेबाज़ हैं। उनके अलावा साउथ अफ़्रीका के पूर्व कप्‍तान ग्रीम स्मिथ भी ये कारनामा कर चुके हैं।
जायसवाल अपने पसंदीदा कट शॉट पर ही बैकवर्ड प्‍वाइंट पर लपके गए। जायसवाल के विकेट के बाद भारत को ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में दो जल्‍दी झटके लगे। दूसरी ओर कोहली ने क्रीज़ पर जमना शुरू कर दिया था। वह आराम से अपने अर्धशतक तक पहुंचे। लेकिन तीसरे सेशन आते-आते पिच ने अपना रूख मोड़ लिया था। पिच पर कोई-कोई गेंद नीचे रह रही थीं तो स्पिनर नेथन लायन की गेंद भी ज़रूरत से अधिक टर्न लेने लगी थीं। वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गिरने के बाद हुए ड्रिंक्‍स के बाद जब नीतीश कुमार रेड्डी, कोहली का साथ देने आए तो उन्‍होंने अपने ही अंदाज़ में बल्‍लेबाज़ी करना शुरू कर दिया। दूसरी ओर कोहली भी जल्‍दी ही अपने शतक तक पहुंचकर पारी घोष‍ित कराने को देख रहे थे। कोहली ने आख़‍िरकार अपना 30वां टेस्‍ट शतक और 81वां अंतर्राष्‍ट्रीय तक पूरा किया। यह क़रीब 500 दिनों के बाद कोहली का का टेस्‍ट शतक था। शतक पूरा होते ही भारत ने पारी घोषित कर दी।
क़रीब आधे घंटे का खेल अभी बाक़ी था और भारत इस आधे घंटे का भरपूर फ़ायदा उठाना चाहता था। ज़‍िम्‍मेदारी खु़द कप्‍तान बुमराह के हाथों में थी और उन्‍होंने निराश नहीं करते हुए पहले ही ओवर में मैकस्‍वीनी को एलबीडब्‍ल्‍यू कर दिया। नाइटवाॅचमैन के तौर पर कप्‍तान कमिंस आए लेकिन उनको भी सिराज ने चलता कर दिया। मुश्किल तब बढ़ गई जब दिन के अंत‍िम ओवर में बुमराह ने लाबुशेन को भी एलबीडब्‍ल्‍यू करके भारत को मैच के चौथे दिन ही पर्थ में जीत की रोशनी दिखा दी।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप