मैच (13)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
IPL (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
पांचवां T20I (N), मुंबई, February 02, 2025, इंग्लैंड का भारत दौरा
(10.3/20 ov, T:248) 97

भारत की 150 रन से जीत

प्रीव्यू

क्या घरेलू दर्शकों के सामने होगी सूर्यकुमार की फ़ॉर्म वापसी?

दुबे की जगह कौन? रमनदीप या राणा? क्या शमी की होगी वापसी?

Suryakumar Yadav departed for 14 off 7 balls, India vs England, 3rd T20I, Rajkot, January 28, 2025

Suryakumar Yadav को इस सीरीज़ में अभी भी लय की तलाश है  •  Associated Press

बड़ी तस्वीर: क्या घर पर मिल पाएगी सूर्यकुमार यादव को लय?

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ तो भारत ने अपने नाम कर ली है लेकिन रविवार को भारतीय टीम सीरीज़ में बड़ी जीत के साथ ही कुछ अहम सवालों के जवाब भी तलाशने उतरेगी। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को अभी भी इस सीरीज़ में लय प्राप्त करने का इंतज़ार है और उनके पास अपने घरेलू दर्शकों के सामने फ़ॉर्म में लौटने का सुनहरा अवसर भी होगा।
पिछली सात पारियों में सूर्यकुमार के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है और इस सीरीज़ में चार पारियों में उनके बल्ले से कुल 26 रन ही निकले हैं। हालांकि भारत के सहायक कोच रायन टेन डेश्काटे ने चौथे मैच से पहले कहा था कि सूर्यकुमार लय पाने से सिर्फ़ कुछ अच्छे शॉट्स ही दूर हैं।
इस सीरीज़ में अधिकतर बार सूर्यकुमार हार्ड लेंथ पर ही आउट हुए हैं सिर्फ़ पुणे में ही वह एक फ़ुल गेंद को फ़ील्डर के हाथों में खेल बैठे थे।

हालिया प्रदर्शन

भारत WLWWW (पिछले मैच T20I, हालिया मैच सबसे पहले)
इंग्लैंड LWLLL

अभिषेक शर्मा और बेन डकेट पर रहेंगी नज़रें

भारत की निर्भीक बल्लेबाज़ी की एक मज़बूत इकाई सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे हैं। अब तक के अपने छोटे से T20I करियर में सिर्फ़ दो बार ही ऐसा हुआ है जब वह 100 के आसपास के स्ट्राइक रेट पर आउट हुए हैं। इस सीरीज़ में उन्होंने मार्क वुड और जोफ़्रा आर्चर की बैकऑफ़ लेंथ गेंदों को जगह बनाकर प्वाइंट और कवर के ऊपर से ख़ूब शॉट खेले हैं। मुंबई में उनकी एक और अच्छी पारी चयनकर्ताओं के लिए अच्छा सिरदर्द बन सकती है, ऐसी स्थिति में जब शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ इस समय T20I नहीं खेल रहे हैं।
बेन डकेट की एक पहचान यह भी है कि वह एक स्पिन हिटर भी हैं लेकिन पिछले दो मैच में स्पिन के आक्रमण पर आने से पहले ही वह आउट हो गए। लेकिन इंग्लैंड ने उनके ऊपर इतना भरोसा क्यों जताया है यह राजकोट में उनके द्वारा खेली गई 51 रनों की पारी से स्पष्ट हो गया।

टीम की ख़बरें: दुबे के लिए रमनदीप या राणा?

शिवम दुबे की चोट उन्हें मुंबई में खेले जाने वाले मैच से बाहर कर सकती है। और इसका मतलब है कि भारत फिर बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में या तो रमनदीप सिंह के साथ जा सकता है या वानखेड़े में यदि उन्हें दूसरे तेज़ गेंदबाज़ की ज़रूरत महसूस होती है तब भारत हर्षित राणा पर एक बार फिर दांव खेल सकता है। इसकी संभावना भी बन सकती है कि मोहम्मद शमी अर्शदीप सिंह की जगह पर एकादश में शामिल कर लिए जाएं?
भारत (संभावित XI): 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 हार्दिक पंड्या, 6 रिंकू सिंह, 7 अक्षर पटेल, 8 रमनदीप सिंह/हर्षित राणा, 9 अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी, 10 रवि बिश्नोई, 11 वरुण चक्रवर्ती
सीरीज़ में अपना पहला मैच खेलते हुए साक़िब महमूद ने प्रभावित किया ऐसे में एकादश में उनकी जगह बनती है। तेज़ गेंदबाज़ी में रोटेशन और वनडे सीरीज़ को देखते हुए आर्चर की जगह पर गस एटकिंसन की वापसी हो सकती है। लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद भी अंतिम एकादश में अपनी जगह बना सकते हैं।
इंग्लैंड (संभावित XI): फ़िल सॉल्ट (विकेटकीपर), 2 बेन डकेट, 3 जॉस बटलर (कप्तान), 4 हैरी ब्रूक, 5 लियम लिविंगस्टन, 6 जेमी स्मिथ/जेकब बेथेल, 7 जेमी ओवर्टन, 8 ब्राइडन कार्स, 9 जोफ़्रा आर्चर /गस एटकिंसन, 10 साक़िब महमूद, 11 आदिल रशीद/रेहान अहमद

पिच और परिस्थितियां

तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच रह सकते है, इस वेन्यू पर खेले गए आठ T20I में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को तीन बार जीत मिली है लेकिन IPL 2024 में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने आठ में से सात मैच सफलतापूर्वक डिफ़ेंड किए थे।
हाल ही में खेली गई सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के दौरान चेज़ करने वाली टीम को 14 में से आठ मैच में जीत मिली। टूर्नामेंट में इस वेन्यू पर टीम का औसत स्कोर 145 था। अगर हम इस आंकड़े के साथ जाएं तो ऐसे में हमें एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुक़ाबला देखने से वंचित रहना पड़ सकता है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
भारतइंग्लैंड
100%50%100%भारत पारीइंग्लैंड पारी

ओवर 11 • इंग्लैंड 97/10

आदिल रशीद c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 6 (6b 1x4 0x6 5m) SR: 100
W
मार्क वुड c सब. (†डी सी जुरेल) b शमी 0 (1b 0x4 0x6 2m) SR: 0
W
भारत की 150 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>