T20 WC 24 ENG vs SA, Match report - क्षेत्ररक्षण के दम पर साउथ अफ़्रीका ने इंग्लैंड को पछाड़ा
सुपर 8 के एक रोमांचक मैच में इंग्लैंड को मिली सात रनों से हार
निखिल शर्मा
21-Jun-2024
टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 के सबसे बेहतरीन मुक़ाबलों में से एक में साउथ अफ़्रीका ने ग्रुप बी में इंग्लैंड को सात रनों से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतक लगाकर अहम भूमिका निभाई तो दूसरी ओर इस टीम के क्षेत्ररक्षण ने उनको एक क़दम आगे बढ़ाया।
इस मैच के मुख्य हीरो क्विंटन डिकॉक रहे, जो जानते थे कि सेंट लूसिया में दिन के मुक़ाबले में कैसे नई गेंद का फ़ायदा उठाया जा सकता है। वह इसमें सफल भी रहे, जिसमें रीज़ा हेंड्रिक्स एक तरफ़ उनका साथ देते हुए नज़र आ रहे थे, लेकिन जैसे ही दोपहर बढ़ रही थी यह पिच स्लो होती जा रही थी। इस बीच हाइनरिक क्लासन भी जल्दी आउट हो गए लेकिन अंत में डेविड मिलर ने 28 गेंद में 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इस मैच का टर्निंग प्वाइंट पूरी तरह से तीन कैच रहे हैं। पहला जहां पर फ़िल सॉल्ट का कैच कवर पर बायीं ओर डाइव लगाते हुए रीज़ा हेंड्रिक्स ने लपका तो उसके बाद बेयरस्टो का प्वाइंट पर कैच तो कमाल ही कर गया, जहां पर अनरिख नॉर्खिये ने दायीं ओर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। लेकिन सबसे बड़ा कैच का अवार्ड यहां पर ऐ
एडन मारक्रम को जाएगा, जिन्होंने ऐसे समय पर हैरी ब्रूक का कैच लपका, जहां पर वह अर्धशतक लगाने के बाद आक्रमण की ओर जाने ही वाले थे।
इस मैच का तात्पर्य यह है कि ग्रुप बी के मैच रोमांचक हो गए हैं। साउथ अफ़्रीका दोनों मैचों को जीतकर शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि ग्रुप बी में ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के लिए आगे का सफ़र किसी एक के लिए मुश्किल हो गया है।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26