न्यूयॉर्क 10:30 am घरेलू समय (8:00 pm भारतीय समय)
भारत ने
टी20 विश्व कप 2024 में अपने पहले दो मैच लगातार जीतकर शानदार शुरुआत की है। ख़ास तौर से उन्होंने पिछले मैच में
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जिस प्रकार 119 रनों का लक्ष्य बचाया था उससे उनका आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ा होगा। आत्मविश्वास की बात करें तो इस बार भारत का सामना जिस टीम से होने वाला है उसका भी काफ़ी बढ़ा हुआ है। जी हां,
अमेरिका की टीम ने पिछले कुछ दिनों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए भारत उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। भारत और अमेरिका के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम आठ बजे शुरू होगा, जिसे हमारे सहयोगी चैनल स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
अमेरिका की टीम जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रही है। टी20 विश्व कप से ठीक पहले उन्होंने बांग्लादेश को 2-1 से टी20 सीरीज़ हराया था। टी20 विश्व कप में उन्होंने कनाडा के ख़िलाफ़ उद्धाटन मैच में 195 रनों का लक्ष्य 17.4 ओवर में हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता था।
भारत की बात करें तो उन्होंने विश्व कप से ठीक पहले IPL खेला है तो उनके सभी खिलाड़ी टी20 क्रिकेट की अच्छी लय में हैं। विश्व कप से पहले उन्होंने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को हराया था। विश्व कप में वे अब तक आयरलैंड और पाकिस्तान को हरा चुके हैं। हालांकि, उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी को और दुरुस्त करने की आवश्यकता है।
प्रमुख खिलाड़ी (जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और ऐरन जोंस)
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत सबसे अहम खिलाड़ी होंगे। 2022 टी20 विश्व कप के बाद से बुमराह ने टी20 क्रिकेट में तीनों चरणों में शानदार गेंदबाज़ी की है। पावरप्ले में उनका इस्तेमाल 40 प्रतिशत किया गया है और इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.36 तो वहीं औसत 16.75 का रहा है। 7-15 ओवर के बीच उनका प्रयोग 27 प्रतिशत हुआ है और उन्होंने 6.05 की इकॉनमी तथा 17.16 की औसत से गेंदबाज़ी की है। अंतिम पांच ओवरों में 33 प्रतिशत इस्तेमाल किए गए बुमराह ने 5.71 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और उनका औसत केवल 9.15 का रहा है।
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलते वक्त पंत पुराने अंदाज़ में दिखे। उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 176 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए तो वहीं स्पिनर्स के ख़िलाफ़ उनका स्ट्राइक-रेट 100 से कम का रहा।
ऐरन जोंस की अगुवाई में अमेरिका काफ़ी आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में वे 8.51 की रन-रेट से रन बना रहे हैं जो तीसरी सर्वाधिक है। जोंस ने दो पारियों में 66 गेंदों में 130 रन बना दिए हैं। वह लगभग 80 प्रतिशत गेंदों पर आक्रमण कर रहे हैं। जोंस ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्तान), ऐरन जॉन्स, एंड्रियास गौस, कोरी एंडरसन, अली ख़ान, हरमीत सिंह, जस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नॉस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शेडली वान स्कालवीक, स्टीवन टेलर, शयन जहांगीर