मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
परिणाम
15th Match, Group A, ब्लूमफ़ोंटेन, January 25, 2024, ICC अंडर-19 विश्व कप

भारत अंडर-19 की 201 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, भारत अंडर-19
118 (106)
musheer-khan
रिपोर्ट

U-19 विश्व कप: मुशीर के शतक से भारत की दूसरी बड़ी जीत

नमन तिवारी, सौमी पांडे और उदय सहारण का भी शानदार प्रदर्शन

Musheer Khan changed gears towards the end to finish with 118, India vs Ireland, Under-19 Men's World Cup, Bloemfontein, January 25, 2024

मुशीर ख़ान ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की  •  ICC/Getty Images

भारत 301/7 (मुशीर 118, सहारण 75, राइली 3-55) ने आयरलैंड 100 (फ़ॉर्किन 27*, तिवारी 4-53, पांडे 3-21) को 201 रनों से हराया
अंडर 19 विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को मुशीर ख़ान के शानदार शतक की मदद से उन्होंने आयरलैंड को 201 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ नमन तिवारी और ने चार और बाएं हाथ के स्पिनर सौमी पांडे ने भी तीन विकेट लेकर अपना योगदान दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने सात विकेट पर 301 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुशीर ने अपने कप्तान उदय सहारण (75) के साथ तीसरे विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। सहारण का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है। मुशीर ने पहले क्रीज़ पर टिकने के लिए समय लिया और फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी की। उनकी 106 गेंदों की 118 रनों की पारी में नौ चौके और चार छक्के थे।
पारी के अंत में जब इन दोनों बल्लेबाज़ों का विकेट गिरा तो अरावेल्ली अवनीश (13 गेंदों में 22 रन) और सचिन ढास (9 गेंदों में 21 रन) पारी को 300 के पार ले गए। ऑलिवर राइली आयरलैंड की तरफ़ से तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहें।
जवाब में आयरलैंड की टीम तिवारी और पांडे के सामने बिखर ही गई। जहां तिवारी ने आयरलैंड के शीर्षक्रम को चलता किया, वहीं पांडे ने मध्यक्रम और निचले मध्यक्रम में सेंध लगाई। आयरलैंड के शीर्ष आठ बल्लेबाज़ सिर्फ़ तीन चौके ही लगा सके और एक समय उनका स्कोर 45 रन पर आठ विकेट था। हालांकि नंबर आठ पर आए डैनियर फ़ॉर्किन ने नाबाद 27 रन की पारी खेल अपनी टीम को 100 रन तक पहुंचाया।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
आयरलैंड अंडर-19 पारी
<1 / 3>

ICC अंडर-19 विश्व कप