मैच (5)
ज़िम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड्स (1)
न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका (1)
डब्ल्यूपीएल (1)
साउथ अफ़्रीका बनाम वेस्टइंडीज़ (1)
AFG v PAK (1)
परिणाम
पहला सेमीफ़ाइनल, पॉचेफ़्सट्रूम, January 27, 2023, आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप

भारत अंडर-19 की 8 विकेट से जीत, 34 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/20
parshavi-chopra
मैच सेंटर 
  
कॉम्स: अफ़्ज़ल जिवानी (@jiwani_afzal)
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
न्यूज़ीलैंड महिला अंडर-19 107/9(20 ओवर)
भारत महिला अंडर-19 110/2(14.2 ओवर)

12.40 pm आई थी 16 धुरंधर टीमें और अब बच गई है केवल तीन। उनमें से एक है भारत जिसने फ़ाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया है। अब दूसरे सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी जंग। फ़ाइनल मुक़ाबला परसो यानि 29 जनवरी को खेला जाएगा। हम उस मैच में भी आपके लिए गेंद दर गेंद कॉमेंट्री लेकर आएंगे। तब तक के लिए मुझे और निखिल को दीजिए इजाज़त। अलविदा।

चलिए अब समय हो गया प्रेज़ेंटेशन का।

चार ओवरों के स्पेल में तीन विकेट लेने वाली पार्शवी चोपड़ा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।

पार्शवी चोपड़ा : बहुत बड़ा मैच था, पहली बार वर्ल्ड कप हो रहा है और बहुत ख़ुशी हो रही है। आज थोड़ा ऊपर से बॉल डल रहा था, हाथ से गेंद छूट रही थी। मुझे यह रोल दिया गया है कि फ़ील्ड के अनुसार गेंदबाज़ी करनी है और डॉट गेंदें डालनी है।

इज़्ज़ी शार्प (न्यूज़ीलैंड कप्तान) : हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए। मैं भारत को फ़ाइनल में जाने पर बधाई देना चाहती हूं। आज हमारा दिन नहीं था लेकिन भारत ने हम पर बहुत दबाव बनाया। न्यूज़ीलैंड की कप्तानी करना गर्व की बात है। बाक़ी लड़कियों ने मेरा काम आसान कर दिया। अंत में मैं घर पर हमें मिलने वाले समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं।

शेफ़ाली वर्मा (भारतीय कप्तान) : मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सबको जो कहा गया है, सब वही कर रहे हैं। सब फ़ाइनल खेलने के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया वाले मैच में हमने जो ग़लतियां की थी, उसपर हमने काम किया। कल पहले तैयारी होगी और फिर (मेरे जन्मदिवस का) जश्न मनाया जाएगा।

12.30 pm भारतीय ख़ेमे में ख़ुशी की लहर और न्यूज़ीलैंड के ख़ेमे में निराशा। कितना अच्छा रहा कि जीत के रन श्वेता सहरावत के बल्ले से निकले जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा है। 108 रनों का छोटा लक्ष्य इस बल्लेबाज़ी क्रम के लिए कभी कठिन नहीं होने वाला था और दो विकेट गंवाने के बावजूद 34 गेंद शेष रहते शेफ़ाली वर्मा की टीम ने मैच को जीत लिया। पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप की पहली फ़ाइनलिस्ट टीम बन गई टीम इंडिया।भारतीय टीम के सदस्य मैदान पर मौजूद दर्शकों को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने अब तक इस प्रतियोगिता में और आज भी टीम का हौसला बढ़ाया।

14.2
4
ब्राउनिंग, श्वेता को, चार रन

बैकफुट से पंच किया ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को, मिडऑफ को बीट किया और इस चौके के साथ भारतीय टीम ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया

14.1
ब्राउनिंग, श्वेता को, कोई रन नहीं

लेट कट किया लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट को बीट नहीं कर पाई, लेग स्टंप के बाहर जाकर रूम बनाया था

भारत फ़ाइनल से केवल दो रन दूर

ओवर समाप्त 1411 रन
भारत: 106/2CRR: 7.57 RRR: 0.33
जी तृषा5 (7b 1x4)
श्वेता सहरावत57 (43b 9x4)
ऐबिगेल हॉटन 4-0-26-0
ऐना ब्राउनिंग 3-0-14-2
13.6
4
हॉटन, तृषा को, चार रन

फुल टॉस का तोहफा दिया जिसे स्वीकार करते हुए पुल कर दिया, डीप मिडविकेट की तरफ, दो टप्पे खाकर गेंद गई सीमा रेखा पार

13.5
1
हॉटन, श्वेता को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद को पैर आगे बढ़ाते हुए खेला प्वाइंट की तरफ, आसान सिंगल के लिए

13.4
1
हॉटन, तृषा को, 1 रन

स्लॉग स्वीप किया मिडिल स्टंप की स्पिन होती लेंथ गेंद को, बल्ला हाथ में घूमा और गेंद गई डीप स्क्वेयर लेग की तरफ़

13.3
हॉटन, तृषा को, कोई रन नहीं

मिडऑन की ओर ड्राइव किया फुल गेंद को

13.2
1
हॉटन, श्वेता को, 1 रन

कवर पर हुई मिसफील्ड और भारत के 100 रन पूरे, बैकफुट से पंच किया लेंथ गेंद को

13.1
4
हॉटन, श्वेता को, चार रन

सुंदर स्ट्रेट ड्राइव, फुल गेंद को ड्राइव कर दिया गेंदबाज़ के दायीं तरफ से, मिडऑफ और मिडऑन के पास उसे रोकने का कोई मौक़ा नहीं था

ओवर समाप्त 131 रन • 1 विकेट
भारत: 95/2CRR: 7.30 RRR: 1.85
जी तृषा0 (4b)
श्वेता सहरावत51 (40b 8x4)
ऐना ब्राउनिंग 3-0-14-2
ऐबिगेल हॉटन 3-0-15-0
12.6
ब्राउनिंग, तृषा को, कोई रन नहीं

कट किया लेकिन गैप नहीं निकाल पाई, ऑफ स्टंप के बाहर थी छोटी गेंद

12.5
ब्राउनिंग, तृषा को, कोई रन नहीं

ड्रिफ्ट होती फुल गेंद, बाहर निकली हवा में, सीधे बल्ले से पुश किया गेंदबाज़ की दिशा में

12.4
ब्राउनिंग, तृषा को, कोई रन नहीं

आंखों के नीचे से ड्राइव किया फुल गेंद को गेंदबाज़ के पास

12.3
ब्राउनिंग, तृषा को, कोई रन नहीं

क्रीज़ में रहकर गुड लेंथ की गेंद को डिफेंस किया

अगली बल्लेबाज़ जी तृषा

12.2
W
ब्राउनिंग, सौम्या को, आउट

हल्की सी टर्न और बोल्ड करने के लिए काफ़ी थी, सौम्या को बीट किया, आगे की गेंद को बैकफुट पर जाकर खेल गई, ऑफ स्टंप पर पड़कर गेंद तेज़ी से अंदर आई और बल्ले और पैड के बीच से होती हुई स्टंप्स पर जा लगी, भारत को लगा दूसरा झटका

सौम्या तिवारी b ब्राउनिंग 22 (26b 3x4 0x6) SR: 84.61
12.1
1
ब्राउनिंग, श्वेता को, 1 रन

स्क्वेयर ड्राइव किया फुल गेंद को डीप कवर की दिशा में, ऑफ स्टंप के बाहर थी गेंद

ओवर समाप्त 1210 रन
भारत: 94/1CRR: 7.83 RRR: 1.75
सौम्या तिवारी22 (25b 3x4)
श्वेता सहरावत50 (39b 8x4)
ऐबिगेल हॉटन 3-0-15-0
केली नाइट 3-0-20-0
11.6
हॉटन, सौम्या को, कोई रन नहीं

बैकफुट से धकेला गुड लेंथ के गेंद को मिडऑफ फील्डर के पास

11.5
1
हॉटन, श्वेता को, 1 रन

शॉर्ट कवर पर हुई मिसफील्ड और सिंगल के साथ श्वेता ने इस टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक पूरा किया, चेहरे पर बड़ी मुस्कान और सौम्या ने उन्हें गले लगाया, ओवरपिच गेंद को ड्राइव किया था

49 पर श्वेता

11.4
2
हॉटन, श्वेता को, 2 रन

गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल किया, ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ गेंद को लेट कट किया, लगभग विकेटकीपर के पास से, डीप थर्ड पर दो रन मिले

11.3
1
हॉटन, सौम्या को, 1 रन

बल्ले का चेहरा बंद करते हुए मोड़ दिया ऑफ और मिडिल स्टंप की लेंथ गेंद को, लॉन्ग ऑन की ओर खेला

11.2
4
हॉटन, सौम्या को, चार रन

मिडऑफ और एक्स्ट्रा कवर के बीच से निकाल दिया गेंद को, फुल गेंद को फ्रंटफुट से ड्राइव किया और दोनों खिलाड़ी डाइव लगाकर भी उसे रोकने में नाकाम रहे

11.1
1
हॉटन, श्वेता को, 1 रन

बैकफुट पर गई और अंदर स्पिन होती लेंथ गेंद को पंच किया, गेंदबाज़ और शॉर्ट मिडविकेट के बीच से सिंगल के लिए

अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं श्वेता

मैच की जानकारियां
सेनवेस पार्क, पॉचेफ़्सट्रूम
टॉसभारत महिला अंडर-19, पहले गेंदबाज़ी चुनी
सीरीज़
सत्र2022/23
प्लेयर ऑफ़ द मैच
भारत अंडर-19
पार्शवी चोपड़ा
सीरीज़ परिणामभारत महिला अंडर-19 आगे बढ़े
मैच के दिन27 जनवरी 2023 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच)
अंपायर्स
टीवी अंपायर
रिज़र्व अंपायर
मैच रेफ़री
Language
Hindi
भारत अंडर-19 पारी
<1 / 3>
आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप
Super Six, Group 1
टीमMWLअंकNRR
भारत43162.844
ऑस्ट्रेलिया43162.210
बांग्लादेश43161.226
साउथ अफ़्रीका43160.374
श्रीलंका4040-2.718
यूएई4040-3.724
Group A
टीमMWLअंकNRR
बांग्लादेश33060.759
ऑस्ट्रेलिया32143.015
श्रीलंका3122-1.814
यूएसए3030-1.572
Group B
टीमMWLअंकNRR
इंग्लैंड33066.083
पाकिस्तान32140.407
रवांडा3122-1.915
ज़िम्बाब्वे3030-4.856
Group D
टीमMWLअंकNRR
भारत33064.039
साउथ अफ़्रीका32141.102
यूएई3122-2.480
स्कॉटलैंड3030-2.525