पहला वनडे जीतने और दूसरा वनडे हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की निगाहें
तीसरा वनडे जीतकर दोबारा इतिहास को रचने पर होंगी। अगर भारतीय टीम इस मुक़ाबले को जीतती है तो आने वाले महिला वनडे विश्व कप की तैयारियों पर यह उनकी पुख़्ता मुहर साबित होगी।
पहले वनडे में दीप्ति शर्मा ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर एक शानदार जीत भारतीय टीम को दिलाई थी। बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में भारत ने 29 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए थे, लेकिन ऐमी जोंस की नाबाद 46 रन की पारी से इंग्लैंड ने दोबारा से दिए गए 115 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।
इंग्लैंड की कप्तान
नैट सिवर-ब्रंट पिछले कुछ मैचों से गेंदबाज़ी में हाथ नहीं आजमा रही हैं और इस मैच में भी ऐसी कोई संभावना नहीं लग रही है कि वह गेंदबाज़ी में हाथ आजमाएंगी।
दूसरी ओर भारतीय टीम में टी20 सीरीज़ में जहां श्री चरणी ने प्रभावित किया था, तो अपने पहले ही मैच में
प्रतिका रावल ने भी ओपनर के तौर पर शेफ़ाली वर्मा की जगह लेकर प्रभावित किया था। पिछले मैच में वह जरूर अधिक रन नहीं बना सकीं, लेकिन इस मैच में भी उनसे भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीदें होंगी।
इंग्लैंड : ऐमी जोंस (विकेटकीपर), टैमी बोमॉन्ट, नैट सिवर-ब्रंट (c), सोफ़ी डंकली, एम्मा लैंब, माइया बाउचर, सोफ़ी एक्लस्टन, चार्ली डीन, एम एर्लोट, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल
भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (c), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
इस मैदान पर स्पिनरों की तुलना में तेज़ गेंदबाज़ों की भूमिका ज़्यादा रहने की उम्मीद है। समय के साथ पिच के पाटा होने से बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है।