मैच (13)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
IRE-W vs PAK-W (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (6)
ZIM vs NZ (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
परिणाम
तीसरा वनडे (D/N), चेस्टर-ली-स्ट्रीट, July 22, 2025, भारतीय महिलाओं का इंग्लैंड दौरा
पिछलाअगला

भारत महिला की 13 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
102 (84)
harmanpreet-kaur
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़
126 runs
harmanpreet-kaur
Updated 22-Jul-2025 • Published 22-Jul-2025

ENG w vs IND w 3rd ODI Highlights - हरमनप्रीत के शतक, गौड़ के छह झटकों से सीरीज़ भारत के नाम

By नवनीत झा

भारत ने जीती सीरीज़

हरमनप्रीत कौर के शतक और क्रांति गौड़ के छह झटकों से भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज़ अपने नाम कर ली है। इससे पहले भारत ने T20 सीरीज़ भी 2-1 से जीती थी और अब वनडे सीरीज़ भी जीत कर टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था और हरमनप्रीत कौर के 102 और जेमिमाह रॉड्रिग्स की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 318 रन जोड़े थे। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और क्रांति गौड़ ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया। पहले 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम दो विकेट के नुक़सान पर 22 रन ही बना पाई थी।
हालांकि इसके बाद कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और एमा लैंब के बीच साझेदारी पनपी। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 150 से अधिक रनों की साझेदारी हुई और इंग्लैंड मुक़ाबले में वापसी करती नज़र आने लगी। हालांकि इसके बाद एन श्री चरणी ने लैंब के रूप में सफलता दिलाई औ,र फिर दीप्ति शर्मा ने रिव्यू पर नैट सिवर-ब्रंट को आउट कर दिया। सिवर-ब्रंट 98 के निजी स्कोर पर आउट हो गईं और यहां से एक बार फिर मैच भारत के नियंत्रण में आने लगा।
हालांकि खेल में अभी भी काफ़ी कुछ बाक़ी था और सोफ़िया डंकली इंग्लैंड को आगे लेकर जाने के लिए डटी रहीं, जिसमें उन्हें एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स का भी साथ मिला। डंकली के रन आउट और फिर गौड़ द्वारा डीन को पवेलियन भेजने के बाद मैच पर भारत का शिकंजा मज़बूत होने लगा। 48वें ओवर में गौड़ ने डेविडसन-रिचर्ड्स और लॉरेन फ़ाइलर का लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाया और पंजा खोल लिया। अंतिम ओवर में उन्होंने लॉरेन बेल का विकेट निकालते हुए इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया और यह मैच 13 रनों से भारत के नाम कर दिया।
2

हरमनप्रीत कौर को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड

हरमनप्रीत कौर, कप्तान भारत : यह हमारे लिए ख़ास क्षण है जिस तरह से हमने दोनों सीरीज़ खेली। इसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ़ और टीम की तमाम साथियों को जाता है। सभी खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हर किसी ने अपना 100 फ़ीसदी दिया है और सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर योजनाओं पर अमल किया है। (श्री चरणी और अन्य युवा खिलाड़ियों पर) इन्होंने wpl में अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया था और हमें लगा कि यह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा कर सकती हैं। हमारी फ़ील्डिंग में भी सुधार हुआ है और जिस तरह से तमाम खिलाड़ियों ने अपनी फ़ील्डिंग से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया है यह काफ़ी सुखद है। मैं काफ़ी मेहनत कर रही थी। यह शतक मैं अपने पिता को समर्पित करना चाहती हूं। मुझे पता है कि वह इस पारी से काफ़ी ख़ुश होंगे। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से काफ़ी अहम थी, हम एक मैच को एक मैच के हिसाब से ही ले रहे थे और आगे हमें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैच भी खेलने हैं और हम इसी मानसिकता के साथ भी वो सीरीज़ खेलेंगे, यह मानसिकता हमारे काम आई है।
नैट सिवर-ब्रंट, कप्तान इंग्लैंड : हम काफ़ी समय तक मैच में बने हुए थे और अंतिम 10 ओवर में विकेट गंवाने के चलते हम मैच से बाहर हो गए। हमने गेंदबाज़ी में काफ़ी रन दे दिए। अभ्यास सत्रों में हमने काफ़ी अच्छा किया है, हम इसे मैच में दोहरा नहीं पाए। हम अपनी ग़लतियों पर काम करेंगे।

गौड़ ने खोला पंजा

48वें ओवर की शुरुआत एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने धुआंधार अंदाज़ में की थी और उन्होंने पहली तीन गेंदों पर 12 रन भी बटोर लिए थे लेकिन इसके बाद क्रांति गौड़ ने दो विकेट चटकाए और मैच को पूरी तरह से भारत के नियंत्रण में ला दिया।
4
6
2
W
W
1
3
2

जेमिमाह के बेहतरीन कैच से डीन आउट

क्रांति गौड़ ने इस पारी में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है। गौड़ की गेंद पर चार्ली डीन ने प्रहार किया और ऑन साइड में डीप में जेमिमाह रॉड्रिग्स ने दायीं ओर ख़ुद को झोंकते हुए कैच लपक लिया। अब एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स का साथ देने के लिए सोफ़ी एकल्सटन आई हैं।
1

अंतिम 6 ओवर में 62 रनों की दरकार

इंग्लैंड अभी भी इस मुक़ाबले में बरक़रार है। खेल में अभी छह ओवर शेष हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 62 रनों की ज़रूरत है। इंग्लैंड के हाथ में अभी पांच विकेट शेष हैं। भारत को जल्द ही कुछ सफलताएं और लेनी होंगी।
2
1

डंकली रन आउट!

सोफ़िया डंकली दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गईं। कट करते ही वह भाग पड़ी थीं लेकिन दूसरे छोर पर एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाई। डंकली आधी पिच पर आ गई थीं और जब तक वह वापस जाकर गोता लगाते हुए ख़ुद को बचा पातीं तब तक क्रांति गौड़ ने कीपर ऋचा घोष तक थ्रो पहुंचा दिया था और इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लग गया।
1
1

रिव्यू पर आउट हुईं सिवर-ब्रंट

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका देते हुए इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट को पवेलियन चलता कर दिया है। सिवर-ब्रंट 98 के स्कोर पर आउट हुई हैं। सिवर-ब्रंट ने स्वीप का प्रयास किया था और कॉट बिहाइंड की अपील पर अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। हालांकि दीप्ति आत्मविश्वास से भरी हुई थीं और उन्होंने रिव्यू लेने के लिए कप्तान को मनाया। टीवी अंपायर ने रिप्ले में देखा कि गेंद ग्लव्स पर लगकर गई थी और इसी के साथ एक बड़ा ब्रेकथ्रू भारत को मिल गया।
1

श्री चरणी ने दिलाया ब्रेकथ्रू, लैंब आउट

युवा स्पिनर एन श्री चरणी ने भारत को ब्रेकथ्रू दिला दिया है। श्री चरणी ने लैंब को बोल्ड कर दिया है और भारत एक बार फिर इंग्लैंड पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।
1

लैंब को मिला दूसरा जीवनदान

एमा लैंब को इस पारी में दूसरा जीवनदान 29वें ओवर में मिला जब एन श्री चरणी अपने फ़ॉलो-थ्रू में लैंब का कैच नहीं लपक पाईं।
150 लैंब और सिवर-ब्रंट के लिए तीसरे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है
1
1
1

लैंब ने भी जड़ा अर्धशतक

नैट सिवर-ब्रंट के बाद एमा लैंब ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब इंग्लैंड मुक़ाबले में वापस आ चुकी है। हालांकि अभी भी इंग्लैंड को 7.60 के आवश्यक रन रेट से रन बनाने हैं लेकिन इस समय दोनों बल्लेबाज़ सेट हैं जो कि इंग्लैंड की पारी की गति को यहां से बढ़ा सकती हैं। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है।

सिवर-ब्रंट के अर्धशतक से ENG वापसी के प्रयास में

नैट सिवर-ब्रंट ने अर्धशतक पूरा कर लिया है और इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार भी पहुंच गया है।
25 सिवर-ब्रंट का यह 25वां वनडे अर्धशतक है
1

सिवर-ब्रंट और लैंब के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

नैट सिवर-ब्रंट और एमा लैंब इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश कर रही हैं। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है, हालांकि लक्ष्य अभी काफ़ी दूर है। आवश्य रन रेट सात से ऊपर है।

महिला वनडे में भारत के लिए सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 70 - स्मृति मांधना बनाम आयरलैंड, 2025
  • 82 - हरमनप्रीत कौर बनाम इंग्लैंड, आज
  • 87 - हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ़्रीका, 2024
  • 89 - जेमिमाह रॉड्रिग्स बनाम साउथ अफ़्रीका, 2025
  • 90 - हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
  • 90 - जेमिमाह रॉड्रिग्स बनाम आयरलैंड, 2025

महिला वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने वालीं मेहमान बल्लेबाज़

  • हरमनप्रीत कौर, 3
  • मिताली राज, 2
  • मेग लानिंग, 2
1

इंग्लैंड में महिला वनडे में किसी मेहमान टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर

  • 333 पर 5, भारत बनाम इंग्लैंड, कैंटरबरी 2022
  • 318 पर 5, भारत बनाम इंग्लैंड, आज
  • 309 पर 2, आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स, मिस्किन 2005
  • 305 पर 9, साउथ अफ़्रीका बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल 2017
  • 296 पर 8, न्यूज़ीलैंड बनाम आयरलैंड, किबवर्थ 2010

मंद पड़ी इंग्लैंड की रफ़्तार

शुरुआती झटकों के बीच इंग्लैंड की पारी की रफ़्तार भी मंद पड़ गई है। कप्तान नैट सिवर-ब्रंट और एमा लैंब क्रीज़ पर मौजूद हैं और पहले आठ ओवर में इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर कुल 17 रन ही जोड़े हैं।

गौड़ के दोहरे झटकों से दबाव में इंग्लैंड

क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड को दोहरा झटका देते हुए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को पवेलियन लौटा दिया है। बोमॉन्ट को बोल्ड करने के बाद गौड़ ने शॉर्ट थर्ड पर एमी जोंस को कैच आउट कराया। दीप्ति शर्मा ने दायीं ओर गोता लगाते हुए जोंस का एक कठिन कैच लपका।
गौड़ के विकेटों वाले ओवर
1nb
3
2
1w
W
W

गौड़ ने बोमॉन्ट को किया बोल्ड

क्रांति गौड़ ने एक बार फिर टैमी बोमॉन्ट को अपना शिकार बनाया है। बोमॉन्ट, गौड़ की अंदर आती हुई गेंद को भांप नहीं पाईं और डिफेंस के प्रयास में बोल्ड हो गईं। गौड़ आज भारतीय गेंदबाज़ी लाइन अप में इकलौती तेज़ गेंदबाज़ हैं।

1

हरमनप्रीत के शतक से इंग्लैंड को 319 का लक्ष्य

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और स्मृति मांधना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि भारत को पहले हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने एक मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। देओल अर्धशतक से चूक गईं लेकिन हरमनप्रीत कौर क्रीज़ पर डटी रहीं और अक्तूबर 2024 के बाद पहला वनडे अर्धशतक जड़ा।
अपना 50वां वनडे खेल रहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भी हरमनप्रीत ने भी बखूबी साथ दिया। हरमनप्रीत ने अपना सातवां वनडे शतक जड़ा जबकि रॉड्रिग्स ने अपना सातवां वनडे अर्धशतक जड़ा। ऋचा घोष ने भी उपयोगी पारी खेली और भारत ने 50 ओवर की समाप्ति के बाद 318 रन बना लिए। अब इंग्लैंड के सामने 319 रनों का लक्ष्य है।
1
1
2

भारत के 300 रन पूरे, हरमनप्रीत कौर 102 रन बनाकर आउट

49वें ओवर की पहली गेंद पर ऋचा घोष ने लिंसी स्मिथ को स्वीप करते हुए चौका जड़ा और भारत ने 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया।
5 2025 में भारत ने पांचवीं बार 300 का आंकड़ा पार किया है और वह महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में ऐसा कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है।
7 पिछले नौ वनडे जिनमें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी है, उन मुक़ाबलों में यह सातवीं बार है जब भारत ने 300 के आंकड़े को पार किया है।

हरमनप्रीत कौर का शतक

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनके करियर का सातवां और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरा शतक है।

रॉड्रिग्स का अर्धशतक

7 जेमिमाह रॉड्रिग्स ने अपने 50वें वनडे में अर्धशतक जड़ा है। यह उनके वनडे करियर का सातवां अर्धशतक है।
हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद लॉरेन फ़ाइलर को पुल करने के प्रयास में रॉड्रिग्स कीपर के हाथों कैच आउट हो गईं।
1

हरमनप्रीत और रॉड्रिग्स के बीच शतकीय साझेदारी

हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। कप्तान हरमनप्रीत शतक की दहलीज़ पर हैं।
1

भारत ने बदला गियर

हरमनप्रीत कौर और जेमिमाह रॉड्रिग्स भारत को एक बड़े स्कोर की ओर ले जा रही हैं। भारत ने पिछले पांच ओवर में गियर बदला है और भारत ने इस अंतराल में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बना लिए हैं।

ऐसे आउट हुईं हरलीन देओल

भारत के 200 रन पूरे

भारतीय टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं और अभी भी भारतीय पारी में नौ ओवरों से ज़्यादा का खेल बचा हुआ है। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 41वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर भारतीय पारी की गति को बढ़ा दिया है।
1
1lb
4
4
4

हरमनप्रीत का अर्धशतक

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया है। 2025 में हरमनप्रीत का यह पहला अर्धशतक है। वनडे करियर का हरमनप्रीत का यह 20वां अर्धशतक भी है।

बेल ने दिलाया ब्रेकथ्रू, अर्धशतक से चूकीं देओल

लॉरेन बेल ने इंग्लैंड को ब्रेकथ्रू दिला दिया है और हरलीन देओल अर्धशतक से चूक गई हैं। बेल की शॉर्ट गेंद को देओल इनफ़ील्ड क्लियर करने गईं लेकिन मिडऑन पर लपकी गईं। देओल 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुईं और उनकी हरमनप्रीत कौर के साथ 81 रनों की साझेदारी टूट गई।
हरमनप्रीत कौर का साथ देने के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स आई हैं जो कि आज अपना 50वां वनडे खेल रही हैं।

भारत के 150 रन पूरे

भारत ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। हरमनप्रीत कौर तो लय में हैं ही लेकिन हरलीन देओल भी आहिस्ता-आहिस्ता अर्धशतक की ओर बढ़ रही हैं। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच अब तक 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

हरमनप्रीत और देओल में पनपी साझेदारी

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है। इस समय दोनों बल्लेबाज़ लय में नज़र आ रही हैं और देओल के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने भी लय पकड़ ली है।
23वें ओवर की दूसरी गेंद पर अगर इंग्लैंड ने हरमनप्रीत कौर के ख़िलाफ़ लेग बिफ़ोर का रिव्यू लिया होता तो हरमनप्रीत को 22 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना होता। रिप्ले में नज़र आया कि गेंद लेग स्टंप को जाकर टकराती।

ऐसे गिरा मांधना का विकेट

11वीं गेंद पर हरमनप्रीत ने खोला खाता

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 11वीं गेंद पर खाता खोला है। लिंसी स्मिथ की गेंद पर 21वें ओवर में हरमनप्रीत ने चौका जड़ते हुए अपना खाता खोला।
1nb
4
1
4

एकल्सटन ने किया मांधना का शिकार

स्पिनर सोफ़ी एकल्सटन ने स्मृित मांधना का विकेट निकाल लिया है। एकल्सटन ने एक शॉर्ट गेंद डाली थी जिसे मांधना पुल करने गई थीं लेकिन वह गेंद को सीधा मिडविकेट पर सोफ़िया डंकली के हाथों में खेल बैठीं और भारत को दूसरा झटका लग गया। अब क्रीज़ पर हरलीन देओल और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं।
1

रावल-मांधना की 11वीं 50+ साझेदारी

11 मांधना और रावल के बीच आज 11वीं बार 50+ साझेदारी हुई। उनसे ज़्यादा सिर्फ़ एक ही भारतीय सलामी जोड़ी ने 11 से ज़्यादा बार 50+ साझेदारी की है। आप पूरी सूची यहां देख सकते हैं।

रिव्यू पर आउट हुईं रावल

प्रतिका रावल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। हालांकि कॉट बिहाइंड की अपील पर ऑनफ़ील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया था लेकिन स्पिन गेंदबाज़ चार्ली डीन ने कप्तान सिवर-ब्रंट को रिव्यू के लिए मनाया और टीवी अंपायर ने देखा कि गेंद रावल के बल्ले पर लगकर कीपर के पास गई थी। मांधना का साथ देने के लिए अब हरलीन देओल आई हैं।
W
1w
1
1

मांधना-रावल की अर्धशतकीय साझेदारी

स्मृति मांधना और प्रतिका रावल के बीच 10वें ओवर में 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई। इस साझेदारी में मांधना ने 29 रनों का योगदान दिया। फ़िलहाल भारत मज़बूत स्थिति में है।

रावल ने भी पकड़ी लय

पहली 10 गेंदों पर प्रतिका रावल के बल्ले से सिर्फ़ छह रन आए थे लेकिन सातवें ओवर में उन्होंने लॉरेन बेल के ख़िलाफ़ दो चौके जड़े। हालांकि दूसरा चौका जोखिम भरा था, कवर और प्वाइंट के बीच में से गेंद हवा में तैरती हुई निकल गई। रावल जल्दी शॉट खेल बैठी थीं।
4
2
4
1

रॉड्रिग्स का 50वां वनडे

भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स आज अपना 50वां वनडे खेल रही हैं। रॉड्रिग्स ने अब तक अपने वनडे करियर में 32.30 की औसत और दो शतक, छह अर्धशतकों की बदौलत 1389 रन बनाए हैं। आप रॉड्रिग्स के तमाम आंकड़े यहां देख सकते हैं।

मांधना ने अपनाया आक्रामक रुख़

तीसरे ओवर में लॉरेन बेल की पहली तीन गेंदों पर मांधना ने लगातार तीन चौके जड़ दिए। लगातार दो चौके खाने के बाद बेल ने ओवर द विकेट के बजाय राउंड द विकेट गेंदबाज़ी की लेकिन मांधना ने फ़्रंटफ़ुट कवर ड्राइव करते हुए एक और चौका जड़ दिया।
4
4
4

सलामी जोड़ी ने खोला खाता

प्रतिका रावल और स्मृति मांधना की सलामी जोड़ी ने पहले ओवर में खाता खोल लिया। फ़िलहाल ओवरकास्ट परिस्थितियां हैं और बादलों ने मैदान को घेर रखा है।
1
1
1

प्लेइंग इलेवन

भारत : स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, जेमिमाह रॉड्रिग्स,दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, स्नेह राणा, एन श्री चरणी, क्रांति गौड़
इंग्लैंड : एमी जोंस, टैमी बोमॉन्ट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफ़िया डंकली, एमा लैंब, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स,सोफ़ी एकल्सटन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, लॉरेन फ़ाइलर

भारत ने चुनी बल्लेबाज़ी

भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। भारतीय टीम आज चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर रही है, इसलिए भारत की टीम में एक बदलाव है। राधा यादव आज अरुंधति रेड्डी की जगह लेंगी। इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। एम आरलट और माइया बूशर टीम से बाहर हैं जबकि उनकी जगह पर लॉरेन फ़ाइलर और एलिस डेविड्सन-रिचर्ड्स को टीम में शामिल किया गया है

मौसम कैसा है?

मैदान में मौजूद हमारी सहयोगी वेल्केरी बैंस बता रही हैं कि ओवरकास्ट परिस्थितियां हैं लेकिन सूरज की किरणें भी मैदान पर पहुंच रही हैं। दोनों टीमें इस समय वॉर्म अप कर रही हैं। हालांकि माहौल ऐसा बना हुआ है कि कभी भी बारिश की बूंदें गिर सकती हैं।
1

अब तक सीरीज़ में क्या हुआ है

अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं। पहले वनडे में दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की जबकि दूसरा मैच बारिश से प्रभावित रहा और इंग्लैंड के स्पिनर्स और शीर्ष क्रम ने भारत को चारों खाने चित्त कर दिया। अब देखना है कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम तीसरे मैच में वापसी करने के लिए क्या करती है।
दूसरे वनडे में दीप्ति की गेंदबाज़ी के दौरान टैमी बोमॉन्ट के ख़िलाफ़ ऑबस्ट्रक्टिंग द फ़ील्ड की अपील भी हुई थी। आप पूरे घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

T20 के बाद वनडे सीरीज़ भी अपने नाम करने उतरेगा भारत

भारतीय महिला टीम आज इंग्लैंड दौरे पर अपना अंतिम मैच खेलने जा रही है और वनडे सीरीज़ भी इस समय 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने T20 सीरीज़ में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी ऐसे में भारतीय टीम वनडे सीरीज़ भी अपने नाम करने का भरपूर प्रयास करेगी। ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग सेशन में आप सभी का स्वागत है। सबसे पहले नज़र इस मैच के प्रीव्यू पर डालते हैं।
Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड महिला पारी
<1 / 3>