मैच (16)
आईपीएल (2)
Pakistan vs New Zealand (1)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
PAK v WI [W] (1)
CAN T20 (1)
परिणाम
इकलौता टी20 अंतर्राष्ट्रीय, क्वींसटाउन, February 09, 2022, भारतीय महिलाओं का न्यूज़ीलैंड दौरा
पिछला
अगला

न्यूज़ीलैंड महिला की 18 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
27 (14) & 1/27
lea-tahuhu
रिपोर्ट

तहुहू के हरफ़नमौला खेल से जीता न्यूज़ीलैंड

हरमनप्रीत का ख़राब फ़ॉर्म जारी

अपनी पारी के दौरान सूज़ी बेट्स  •  Getty Images

अपनी पारी के दौरान सूज़ी बेट्स  •  Getty Images

न्यूज़ीलैंड 155/5 (बेट्स 36, डिवाइन 31, तहुहू 27, ग्रीन 26, वस्त्रकर 2-16, दीप्ति 2-26) ने भारत 137/8 (एस मेघना 37, यास्तिका 26, एमेलिया 2-25) को 18 रन से हराया
35 रन के भीतर पांच विकेट गंवा कर भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टी20 में जीत का मौक़ा गंवा दिया। लिया तहुहू न्यूज़ीलैंड के लिए गेंद और बल्ले दोनों से स्टार रहीं और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 14 गेंदों में तेज़ 27 रन बनाने के साथ-साथ उन्होंने इस मैच में भारत की सबसे सफल बल्लेबाज़ रहीं एस मेघना (37) का विकेट भी लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम को उनके अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ों सोफ़ी डिवाइन और सूज़ी बेट्स ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ आठ ओवरों में ही 60 रन जोड़े। इसके बाद तहुहू और मैडी ग्रीन ने उन्हें 155 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
हालांकि भारत की ओर से बीच में स्पिनरों ने कसी हुई गेंदबाज़ी की। तेज़ गेंदबाज़ पूजा वस्त्रकर भी शानदार रहीं और उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 16 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने 17 डॉट गेंदें फेंकी, जिसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।
स्मृति मांधना की अनुपस्थिति में यास्तिका भाटिया, शेफ़ाली वर्मा के साथ ओपनिंग करने आईं। इस साझेदारी में यास्तिका अधिक आक्रामक थीं और उन्होंने दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। वहीं शेफ़ाली आज रंग में नहीं दिखीं और उन्होंने 13 गेंद में 14 रन बनाए।
बल्ले से 17 रन बनाने वाली एमेलिया कर ने यास्तिका को आउट कर भारतीय कोलैप्स की शुरुआत की। अगर एस मेघना नहीं होतीं तो भारत इससे कम के स्कोर पर भी आउट हो सकता था। छह साल के बाद अपना पहला टी20 खेल रही मेघना ने 31 गेंद में 36 रन बनाए। इस पारी में कुछ शानदार कवर ड्राइव भी शामिल थे, हालांकि उन्हें दूसरे छोर से कुछ ख़ास समर्थन नहीं मिला। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे।
2021 में छह मैचों में सिर्फ़ 121 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत का ख़राब फ़ॉर्म जारी रहा। उन्होंने 13 गेंद में 12 रन बनाए। अब दोनों टीमें पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेंगी।

श्रीनिधि रामानुजन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>