आईपीएल 2022 की शुरुआत करेंगे दो नए कप्तान
यह केवल दूसरा मौक़ा होगा जब धोनी सीएसके के लिए कप्तान नहीं बल्कि बतौर खिलाड़ी खेलेंगे
देवरायण मुथु
25-Mar-2022

धोनी अब सिर्फ़ खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे • BCCI
बड़ी तस्वीर
नए कप्तान जाडेजा के सामने दो बड़ी चुनौतियां खड़ी हैं : चोटिल दीपक चाहर और पहले मैच के लिए अनुपलब्ध मोईन अली के स्थान को भरना। ठीक उसी तरह विपक्षी कप्तान श्रेयस को ऐलेक्स हेल्स का नाम वापस लेना और उनके रिप्लेसमेंट ऐरन फ़िंच के देरी से आने का सामना करना है। प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले श्रेयस ने दावा किया हैं कि वह केकेआर की आक्रामकता को बरक़रार रखेंगे।
इन पर रहेगी नज़र
देरी से विज़ा मिलने के बाद मोईन आख़िरकार भारत पहुंच चुके हैं और सीएसके के दूसरे मैच से उपलब्ध होंगे। उनकी ग़ैरमौजूदगी में न्यूज़ीलैंड के डेवन कॉन्वे को संभवतः आईपीएल डेब्यू करने का मौक़ा मिलेगा। प्रमुख कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग ने 2021 टी20 विश्व कप से पहले कॉन्वे के साथ काम किया है और वह उनकी प्रतिभा को जानते हैं।
संभावित एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 रॉबिन उथप्पा, 3 डेवन कॉन्वे, 4 अंबाती रायुडू, 5 रवींद्र जाडेजा (कप्तान), 6 शिवम दुबे, 7 एमएस धोनी (विकेटकीपर), 8 ड्वेन ब्रावो, 9 राजवर्धन हंगारगेकर, 10 क्रिस जॉर्डन/महीश थीक्षणा, 11 ऐडम मिल्न
कोलकाता नाइटराइडर्स: 1 वेंकटेश अय्यर, 2 अजिंक्य रहाणे, 3 श्रेयस अय्यर (कप्तान), 4 नितीश राणा, 5 सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), 6 आंद्रे रसल, 7 सुनील नारायण, 8 शिवम मावी, 9 टिम साउदी, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 उमेश यादव
रणनीति
ऐसा भी हो सकता है कि सीएसके कॉन्वे को मध्यक्रम में एक फ़्लोटर के रूप में इस्तेमाल करे ताकि वह सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती जैसे मिस्ट्री स्पिनरों का सामना कर सकें। टी20 विश्व कप में उन्होंने मोहम्मद नबी और राशिद ख़ान की जमकर धुनाई की थी। स्पिनरों के ख़िलाफ़ उनकी औसत भी 61.63 और स्ट्राइक रेट 135 का है।