लखनऊ सुपर जायंट्स 195/3 (राहुल 77, हुड्डा 52, शार्दुल 3-40) ने दिल्ली कैपिटल्स 189/7 (पंत 44, अक्षर 42*, मोहसिन 4-12) को छह रन से हराया
केएल राहुल और
दीपक हुड्डा के अर्धशतकों और
मोहसिन ख़ान की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह रन से हरा दिया। यह रोमांचक मैच था और लखनऊ की ख़राब फ़ील्डिंग ने इसे और भी रोमांचक बना दिया।
ऋषभ पंत, रोवमन पावेल और अंत में अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाज़ी से अंतिम ओवर तक दिल्ली को मैच में बनाए रखा। अंतिम 3.2 ओवरों में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 41 रन जोड़े, लेकिन मार्कस स्टॉयनिस ने अंतिम ओवर में 20 रन की रक्षा करते हुए सिर्फ़ 14 रन दिए और लखनऊ को मैच जिता दिया।
इस सीज़न में ऐसा दूसरी बार हुआ जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत मिली। केएल राहुल (77) और दीपक हुड्डा(52) की बल्लेबाज़ी ने लखनऊ के टॉस जीतने के फ़ैसले को सही साबित कर दिखाया। दोनों ने दूसरे विकेट लिए साथ में 61 गेंदों पर 95 रन जोड़े। जिस वजह से लखनऊ की टीम 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन का स्कोर खड़ा करने में क़ामयाब हुई।
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके लग गए। दोनों सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौट गए। मिचेल मार्श के 20 गेंदों पर 37 रन, पंत के 30 गेंदों में 44 रन, पॉवेल के 21 गेंदों में 35 रन और अक्षर के 24 गेंदों में 42 रन दिल्ली के लिए नाकाफ़ी साबित हुए। नौ मुक़ाबलों के बाद दिल्ली कैपिटल्स को ज़्यादातर मौक़ों पर हार झेलनी पड़ी है, जबकि लखनऊ अब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
राहुल और हुड्डा ने किया प्रभावित
पंत ने पहले पांच ओवरों में पांच अलग-अलग गेंदबाज़ों से शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए, डिकॉक ने चेतन साकरिया की गेंदों पर सबसे ज़्यादा प्रहार किया। हालांकि हुड्डा के मैदान में आने से पहले शार्दुल ठाकुर ने प्वाइंट पर ललित यादव के हाथों डिकॉक को आउट करा दिया।
हुड्डा ने आक्रामक अंदाज़ में अपनी पारी की शुरुआत की। उन्होंने अपने पहले पांच चौकों में से चार चौके कुलदीप और अक्षर की गेंदों पर बटोरे। दूसरी तरफ़ राहुल सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंदों में 27 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। हालांकि अगली 11 गेंदों पर उन्होंने कुलदीप सहित तेज़ गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दीं और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जबकि हुड्डा ने पारी के 14वें ओवर में 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
हुड्डा अपने पचासे के तुरंत बाद ही शार्दुल की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन राहुल ने अर्धशतक के बाद भी अपनी आतिशी पारी को जारी की। राहुल ने तेज़ गेंदबाज़ों को दो और छक्के जड़े। हालांकि उन्हें दूसरे छोर से उतना समर्थन नहीं मिला। चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए स्टॉयनिस लय में नहीं लग रहे थे और राहुल 19वें ओवर में शार्दुल के तीसरे विकेट के तौर पर आउट हो गए। आख़िरी ओवर में स्टॉयनिस के छक्के ने लखनऊ को 195 के स्कोर पर पहुंचा दिया।
दिल्ली की ख़राब शुरुआत
196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉर्नर और शॉ ने तेज़ गेंदबाज़ों पर निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि दोनों ही छोटी गेंदों को पुल करने के चक्कर में सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद मार्श और पंत क्रीज़ पर आए और पारी को संभालने की कोशिश की। ख़ासकर पंत काफ़ी आक्रामक नज़र आ रहे थे। उन्होंने पारी के चौथे ओवर में क्रुणाल पंड्या पर तीन चौका और एक छक्का जड़ा। इसके बाद जेसन होल्डर पर भी उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। पावरप्ले के अंतिम ओवर में उन्होंने चमीरा पर भी दो चौका और एक छक्का जड़ा। दोनों ने तीन ओवर में ही 53 रन जोड़े और पावरप्ले तक टीम का स्कोर 66 रन पर पहुंचा दिया।
मार्श 37 रन के स्कोर पर कृष्णप्पा गौतम का शिकार हुए। हालांकि यह एक विवादास्पद निर्णय था, लेकिन मार्श ख़ुद ही कॉट-बिहाइंड के अपील पर चलते बने थे। हालांकि बाद में रिप्ले में दिखा कि गेंद बल्ले को छूकर नहीं गई थी। इस समय दिल्ली का स्कोर 7.1 ओवर में तीन विकेट पर 73 रन था।
मोहसिन ने नेस्तनाबूत की दिल्ली की बल्लेबाज़ी
तीन रन के निजी स्कोर पर ललित यादव के आउट होने के बावजूद गेम अब भी खुला हुआ था। कप्तान केएल राहुल सहित लखनऊ के फ़ील्डरों की लचर फ़ील्डिंग और नियमित अंतराल में कैच छोड़ने की वजह से पंत और पॉवेल के पैर पिच पर अंगद की तरह जम गए। आवेश ख़ान की जगह पर टीम में खेल रहे कृष्णप्पा गौतम के ओवर में पॉवेल ने एक चौका और दो छक्के जड़ दिए। दिल्ली कैपिटल्स को छह ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए थे और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो फ़ोरकास्टर ने दिल्ली की जीत की संभावना को 24 फ़ीसदी दिया।
लेकिन मोहसिन वापस आए और पंत को लगातार परेशान करने के बाद उन्हें 44 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। अक्षर और पॉवेल ने कुछ बाउंड्री तलाश कर आवश्यक रन रेट को 12 के आसपास रखा, लेकिन मोहसिन के अंतिम ओवर ने मैच का पलड़ा एक बार फिर लखनऊ के पक्ष में झुका दिया। कोण बनाकर फेंकी गई मोहसिन की लेंथ गेंद को पॉवेल डीप मिडविकेट में खड़े क्रुणाल पंड्या के हाथों में खेल बैठे। कुछ ही गेंदों के बाद शार्दुल स्लोग करते हुए पंड्या के हाथों में ही अपना कैच थमा बैठे। मोहसिन द्वारा दिलाए गए झटकों के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मैच अब लखनऊ की पकड़ में है, लेकिन दुश्मांता चमीरा के निर्णायक ओवर में अक्षर और कुलदीप ने 15 रन बटोर कर अंतिम ओवर में गेम को ज़िंदा रखा।
राहुल ने अंतिम ओवर स्टॉयनिस को थमाया, जिन्होंने अब तक इस मुक़ाबले में एक भी ओवर नहीं डाला था। स्टॉयनिस ने अंतिम ओवर की बेहद ख़राब शुरुआत की और पहले ही गेंद पर कुलदीप ने छक्का जड़ दिया। हालांकि इसके बाद स्टॉयनिस ने चार अच्छी गेंदें डालकर मैच को दिल्ली की पहुंच से दूर कर दिया। अक्षर ने आख़िरी गेंद पर छक्के ज़रूर जड़ा, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली लक्ष्य से छह रन दूर रह गई।
श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।