आखिरी गेंद पर छक्का तो लगाया अक्षर ने लेकिन यह मैच जिताने के लिए नाकाफी है, दिल्ली के लिए "दिल्ली दूर रह गयी", कोण बनाकर फुल टॉस गेंद डाली थी, जिसे अक्षर ने पुल कर दिया लॉन्ग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए, लेकिन इस छक्के के बाद भी दिल्ली छह रन दूर रह गयी लक्ष्य से
LSG vs DC, 45th Match at मुंबई, आईपीएल, May 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
बहरहाल ब्रोडकास्टर ने चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुक़ाबले का रुख कर लिया है। ऐसै में आप इस मुक़ाबले की गेंद दर गेंद कॉमेंट्री को भी यहां देख सकते हैं। जैसे ही प्लेयर ऑफ़ द मैच की जानकारी हम तक पहुंचेगी हम आपसे यह सूचना साझा कर देंगे। वैसे आपको भी तो अंदाज़ा है ही कि आज का प्लेयर ऑफ़ द मैच कोन है? तब तक के लिए बस इतना ही।
बिना किसी शक़ के इस मुक़ाबले में लखनऊ की जीत के हीरो युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान साबित हुए हैं। मोहसिन ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। चार विकेटों में मोहसिन ने वॉर्नर, पंत और पॉवेल जैसे बल्लेबाज़ों के विकेट चटका कर लखनऊ की गेम में वापसी कराई। एक समय जब पंत क्रीज़ पर डट चुके थे, वहां से मोहसिन ने पंत को अपना शिकार बनाया, जबकि मैच के नाज़ुक मोड़ पर पहुंचने की स्थिति में उन्होंने पॉवेल का बहुमूल्य विकेट कर अपनी टीम के लिए जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
लखनऊ ने मुक़ाबले को अपने नाम कर लिया है, यहां से सिर्फ औपचारिकता बाकी है अब, यॉर्कर लेंथ की गेंद थी चौथे स्टंप पर उसे अलोंग द ग्राउंड खेला लॉन्ग ऑफ की दिशा में, कोई रन नहीं लिया
शायद अब यह मैच लखनऊ के पाले में झुक गया है, फुलर लेंथ की गेंद कोघसीटा लॉन्ग ऑन की दिशा में, लेकिन अक्षर रन के लिए नहीं भागे, आधी पिच तक पहुंचे कुलदीप को वापस लौटाया, अब दो गेंदों में तेरह रन, सुपर ओवर के लिए दो छक्कों की दरकार
शाम का वक्त है लेकिन पारा बढ़ गया है मैदान में, एक और यॉर्कर गेंद वापस स्टॉयनिस की तरफ खेलने पर मजबूर हुए पटेल
इस बार यॉर्कर सही ठिकाने पर पड़ी, ऑफ स्टंप पर बल्ले को दबाते हुए खेला प्वाइंट और बैकवर्ड प्वाइंट के बीच में से, सिर्फ एक रन मिलेगा
दबाव साफ दिख रहा है स्टॉयनिस पर, एक दिशाहीन गेंद की वाइड यॉर्कर की तलाश में, अंपायर ने हाथ खोल लिए, हालांकि स्टॉनिस अंपायर के इस निर्णय से खुश नहीं
लीजिए पहले ही गेंद को पहुंचा दिया स्टैंड्स में, ऑफ स्टंप के बाहर पहले ही आ गए थे, छोटी गेंद डाली पांचवे स्टंप पर और उसे पुल कर दिया स्क्वायर लेग के ऊपर से 66 मीटर का छक्का, पासा पलटता हुआ इस मैच का
आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार दिल्ली को, स्टॉयनिस आए हैं गेंदबाज़ी पर
छक्के के साथ हुई है ओवर की समाप्ति, लेंथ गेंद थी लेग स्टंप पर और अक्षर ने उसे उम्दा तरीके से पिक किया, बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक कर दिया, एक एफर्टलेस छक्का छड़ दिया
क्या इस गेंद पर बड़ा शॉट आएगा, यॉर्कर गेंद लेग स्टंप पर, कुलदीप पहले ही चले गए थे, लेग स्टंप पर और चमीरा ने उन्हें चेज़ किया ऑन साइड में गेंद को खेलने पर मजबूर हुए और सिंगल से संतोष करना पड़ा
लेंथ गेंद डाली मिडिल स्टंप पर और हाथ खोल लिए डीप मिडविकेट और स्क्वायर लेग के बीच में से चौके के लिए
9 गेंदोंं में 32 रन चाहिए दिल्ली को, अगली तीन गेंदों पर दिल्ली कैपिटल्स को कुछ बड़े हिट्स की दरकार है। दूसरी तरफ एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स बल्लेबाज़ी के लिए तैयार है
ओवर द विकेट आए, बैकऑफ द लेंथ गेंद लेग स्टंप पर, पुल किया इस बार लॉन्ग लेग की दिशा में, लेकिन इस बार सिर्फ एक रन ही मिलेगा
राउंड द विकेट, फुलर गेंद लेग स्टंप पर, फ्लिक किया फाइन लेग की दिशा में रवि बिश्नोई ने बायीं ओर डाइव लगाकर दो रन बचा लिए अपनी टीम के लिए, यह सब मैच के नतीजे में फर्क डाल सकता है
लेंथ गेंद ऑफ स्टंप पर, लेग स्टंप पर पहले ही चले गए थे, खेला उसे सामने लॉन्ग ऑफ की दिशा में, एक रन मिलेगा
बारह गेंदों में चाहिए दिल्ली को 36 रन
यॉर्कर गेंद अक्षर के चरण में और उन्होंने फ्लिक किया डीप स्क्वायर लेग की सीमा के शरण में, जरूरी चौका दिल्ली के लिहाज से
पांचवे स्टंप पर स्लोअर गेंद सीधा खेला लॉन्ग ऑफ कि दिशा में, क्या कर दिया होल्डर ने गेंद उनके हाथों से छिटक गयी और रन आउट का चांस मिस कर दिया, दायें हाथ की उगलियों को चूमती हुई गेंद चली गयी कीपर की दिशा में
स्लोअर और फुल टॉस गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन चूक गए, लेग बिफोर की अपील को अंपायर ने नकारा और ले लिया है रिव्यू, गेंद बल्ले से नहीं लगी थी और गेंद ऑफ स्टंप को मिस कर रही थी इसलिए नॉट आउट करार
लेंथ गेंद की ऑफ स्टंप पर, कोण बनाकर फेंका, बैकफुट पर जाकर कट किया डीप प्वाइंट की दिशा में, फील्डर तैनात
यह गेंद भी ऊपर गयी, छोटी गेंद थी पुल करने गए थे, बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गयी हवा में कवर की तरफ, होल्डर पीछे गए लेकिन गेंद को नहीं लपक पाए, लगातार दो गेंदों में विकेट मिलने का मौका गंवाया
फुल टॉस गेंद थी वापस खेला होल्डर के पास, हाफ चांस था लेकिन होल्डर के बाएं हाथ पर लगकर छिटक गयी
15 गेंदों में दिल्ली को है 45 रनों की दरकार और हाथ में बचे हैं सिर्फ तीन विकेट
स्वीप करने का प्रयास, ऑफ स्टंप पर फुलर गेंद को खेला फाइन लेग की दिशा में और फुर्ती के साथ दो रन पूरे किए
ओवर 20 • DC 189/7
LSG की 6 रन से जीत