लांग ऑफ़ की दिशा में उड़ा कर मारा, मिडिल स्टंप पर लो फुटॉस गेंद, बल्ले के नीचले हिस्से में लगी गेंद और सीमा रेखा के काफ़ी पहले गिरी। इसी के साथ चेन्नई ने आईपीएल 2022 में अपना तीसरा मैच जीता
CSK vs SRH, 46th Match at Pune, आईपीएल, May 01 2022 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मैच से बस इतना ही। कल मिलते हैं। शुभ रात्रि।
धोनी: मुझे लगा कि यह हमारी लिए काफ़ी बढ़िया लक्ष्य था। यह एक आसी परिस्थिति थी जहां पहले हमें अच्छी शुरिआत मिली और उसके बाद हमने गेंदबाज़ों को उस एरिया में गेंदबाज़ी करने के लिए मज़बूर किया जहां से हम बड़े शॉट्स लगा सकते थे। पहले छह ओवरों के बाद स्पिनरों ने जिस तरीके से गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ योग्य है। यह एक ऐसा समय भी था, जहां गेंदबाज़ अपने हिसाब से कुछ अलग करने का प्रयास कर सकते थे। मैंने अपने गेंदबाज़ों को हमेशा कहा है कि ऐसा हो सकता है कि आपको एक ओवर में चार सिक्सर भी लगे तो आपको बची हुई दो गेंदों पर बढ़िया गेंदबाज़ी करनी पड़ती है। उन दो गेंदों में बढ़िया गेंदबाज़ी करना मैच के लिए और टीम के लिए काफ़ी ज़रूरी है। मुझे नहीं पता कि वे लोग इस थ्योरी पर भरोसा करते हैं या नहीं लेकिन यह काफ़ी कारगर है। जाडेजा को पिछले सीज़न में पता था कि उन्हें कप्तानी का मौक़ा दिया जाएगा। उनके पास इस चीज़ के लिए तैयार होने के लिए पर्याप्त समय था। मैं चाहता था कि कप्तानी का यह बदलाव काफ़ी सहज हो। पहले कुछ मैचों में मैं उनकी सहायता कर रहा था लेकिन दो मैच के बाद मैंने सारे फ़ैसले उन पर छोड़ दिए थे। सीज़न ख़त्म होते-होते आप यह कदापि नहीं चाहते हैं कि जाडेजा यह सोचे कि वह मैदान पर सिर्फ़ टॉस करने जा रहे थे और बाक़ी का काम कोई और कर रहा था। ऐसा नहीं है कि कप्तान के रूप में आपको थाली में परोस कर सब कुछ दिया जाएगा और यह कारगर रहेगा। आपको कभी-कभी उन्हें स्वतंत्रता देनी पड़ती है, आप अपने फ़ैसले ख़ुद लें और अपनी ग़लतियों से सीखें। एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको बहुत सी चीज़ों का ध्यान रखना होता है और इसमें आपका अपना खेल भी शामिल होता है। मुझे लगा कि इसका जाडेजा के खेल पर असर पड़ रहा है, क्योंकि मैं जडेजा को एक गेंदबाज़, बल्लेबाज़ और एक क्षेत्ररक्षक के रूप में रखना पसंद करूंगा। भले ही आप कप्तानी से मुक्त हो जाएं और यदि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और हम यही चाहते हैं। हम एक महान क्षेत्ररक्षक को भी खो रहे थे,डीप मिड विकेट पर हम एक शानदार क्षेत्ररक्षक को मिस कर रहे थे, फिर भी हमने 17-18 कैच छोड़े हैं और यह चिंता का विषय है। हालांकि हम कोशिश करेंगे कि हम जल्द ही वापसी करें।
ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। ऐसी पारी खेल कर काफ़ी बढ़िया महसूस हो रहा है। जब आपकी टीम जीतती है और आप अच्छी पारी खेलते हैं तो यह काफ़ी बढ़िया होता है। पहले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं रहे थे। हालांकि मैं हर मैच को शून्य से शुरू करने में विश्वास रखता हूं। मुझे गति पसंद है। जब गेंद अच्छी गति से आपकी तरफ़ आती है तो मुझे अपनी शॉट्स लगाने में काफ़ी सहजता महसूस होती है। मैं कोशिश कर रहा था कि पिच पर ज़्यादा समय बिताया जाए। मैं कॉन्वे को भी यही बोलर रहा था। मैं इस पिच को अच्छे से जानता हूं। इसी लिए मैं उन्हें कह रहा था कि टिक कर खेलो रन अपने आप मिलेंगे।
मुकेश: हैदराबाद ने पांच ओवरों तक कोई विकेट नहीं गंवाया था। मैंने एक कैच भी छोड़ दिया था। अपने दूसरे ओवर में मैं कैसे भी विकेट निकालना चाहता था। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं कि पावरप्ले में एक-दो विकेट निकालूं। आज ब्रावो नहीं थे तो मेरे ऊपर ज़्यादा जिम्मेदारी थी। कल उन्होंने मुझे कहा था कि मैं इस मैच का हिस्सा नहीं बनूंगा और तुम्हें जिम्मेदारी लेनी होगी।
विलियमसन: मुझे लगता है कि जब हमने शुरु किया तब पहले काफ़ी बढ़िया शुरुआत की लेकिन उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज़ों ने बढ़िया वापसी की। हालांकि इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक पक्ष भी है। पिच थोड़ी सी धीमी थी। हमने प्रयास किया कि तेज़ी से रन बनाया जाए लेकिन अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान हमने अहम मौक़ो पर विकेट गंवाएं। हालांकि स्पिनर्स ने बढ़िया गेंदबाज़ी की। चेन्नई ने आज जिस तहर का प्रदर्शन किया था, वह जीत डिज़र्व करते थे। हमलोगों को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
11.07 pm नींव रखी था चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ों ने और उसे जीत तक लेकर गए गेंदबाज़। अभिषेक और विलियमसन ने तेज़ शुरुआत की थी लेकिन मुकेश ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर उन्हें बैकफुट पर ला दिया। चेन्नई के सभी स्पिनर्स ने हैदराबाद के बल्लेबाज़ों को शांत रखने का काम किया और काफ़ीं सयंमित होकर उन्होंने गेंदबाज़ी की। ब्रावो की अनुपस्थिति में चेन्नई के गेंदबाज़ों ने एक विशाल लक्ष्य की रक्षा करने के लिए बढ़िया गेंदबाज़ी की।
अबकी बार प्वाइंट के ऊपर से मारा, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, 126 की गति से, शानदार शॉट, बल्ले का फेस खोल कर उठा कर मारा
इस बार गेंद स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर जाएगी दर्शकों का हाल-चाल जानने, शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर पुल किया, जबर टाइमिंग था भइवा
ओहोहोहोहो, गिफ्ट मिला था इस बार लेग स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन चूक गए
बीट हुए इस बार पूरन 135 की गति से बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, पुल करने का प्रयास लेकिन गेंद पुणे में थी और बल्ला मुंबई में
ऑफ़ स्टंप के बाहर 126 की गति से लो फुलटॉस गेंद, प्वाइंट के ऊपर से खेला, बल्ले का फेस खोलते हुए, गेंद सीमा रेखा के बाहर, पूरन का पचासा पूरा
पहली ही गेंद मिड विकेट सीमा रेखा के बाहर गई है, बैक ऑफ़ लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर, पुल किया बैकफुट पर जाकर, बल्ले के नीचले हिस्से में लगी फिर भी सीमा रेखा के बाहर गई
मुकेश के पास पांच विकेट लेने का मौक़ान
काफ़ी ज़ोर से अपील हो रही है, पैरों पर यॉर्कर गेंद, फ्लिक करने का प्रयास लेकिन पैड पर लगी गेंद, अंपायर ने नकारा, रिव्यू लिया गया है। लेग स्टंप को मिस करती गेंद, तीसरे अंपायर ने भी नॉट आउट दिया है।
फुलटॉस गेंद पर बाहरी किनारा लगा औऱ थर्डमैन सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलटॉस गेंद, ऑफ़ साइड में उठा कर मारने का प्रयास
फिर से हवा में गेंद, बाहरी मोटा किनारा लगा है, थर्डमैन की दिशा में सर्कल के पार गिरा, ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद, ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास
राउंड द विकेट
धोनी बोलर से बात करने आए हैं
ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर गेंद, वाइड का इशारा अंपायर के द्वारा
एक और कैच टपकाया गया, इस बार फील्डर सैंटनर सर थे, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ की गेंद, हवाई ड्राइव किया था लांग ऑफ़ की दिशा में
सीधे बल्ले से करारा प्रहार, शानदार स्ट्रेट् ड्राइव बोलर के बाईं तरफ से, बल्ले पर लग कर गोली बन गई गेंद, ऑफ़ स्टंप के बाहर लो फुलटॉस गेंद
क्या भाई इत्ता आसान कैच कौन छोड़ता है, लो फुलटॉस गेंद लेग स्टंप पर, उड़ा कर मारा स्क्वायर लेग की दिशा में, बल्ले पर ठीक से लगी नहीं गेंद, सीमा रेखा पर थीक्षणा ने छोड़ दिया लॉलीपॉप कैच
बोल्ड हो गए वॉशिंगटन, ऑफ़ साइड में शफ़ल करते हुए, शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर से मारने का प्रयास. एक पैर को ज़मीन पर टिका कर मारना चाहते थे, लेंथ गेंद 138 की गति से ऑफ़ स्टंप पर, बल्ले पर लग कर गेंद विकेट पर जाकर लग गई
कमाल का फ्लिक लेकिन उससे भी ज़्यादा कमाल की फील्डिग, बैकवर्ड प्वाइंट सीमा रेखा पर, बाईं तरफ़ दौड़ लगा कर , लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर
चोटिल वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाज़ी करने आए हैं
कैच की अपील, पुल करने का प्रयास था, अंपायर ने उगली खड़ी कर दी है, रिव्यू लिया गया है, ऑफ़ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद, धीमी गति से, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास, तीसरे अंपायर ने कहा कि अल्ट्रा एज़ में दिख रहा है कि गेंद बल्ले को चूमते हुए कीपर के पास गई थी, आउट
इस बार फ़ाइन लेग के ऊपर से मारने के लिए रचात्मतक शॉट का प्रयास लेकिन धीमी गति की गेंद से बीट हुए, ऑफ साइड में शफ़ल किया था बल्लेबाज़ ने
119 की गति से की गई शॉर्ट ऑफ़ लेंथ गेंद, बैकफुट पर जाकर ऑफ़ साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन बल्ले पर लग कर बल्लेबाज़ के पास गिरी गेंद
अब मिड ऑफ़ पीछे
चौके के साथ ओवर की शुरुआत, ऑफ़ स्टंप के बाहर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद, धीमी गति, बैकफुट पर जाकर मिड ऑफ़ के ऊपर से मारा
मुकेश चौधरी आए हैं, वह हैट्रिक बॉल पर हैं, मिड ऑफ़ थर्डमैन, फाइन लेग ऊपर
ओवर 20 • SRH 189/6
CSK की 13 रन से जीत