मैच (11)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (1)
रिपोर्ट

राहुल और मारक्रम ने हैदराबाद को दिलाई लगातार तीसरी जीत

गेंदबाज़ी में नटराजन और उमरान ने दिखाया जलवा

Both Aiden Markram and Rahul Tripathi hit fifties, and put together a 94-run stand, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2022, Brabourne Stadium, Mumbai, April 15, 2022

94 रन की मैच जिताऊ साझेदारी के दौरान राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम  •  BCCI

सनराइज़र्स हैदराबाद 176 पर 3 (राहुल 71, मारक्रम 68*, रसल 2-22) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 175 पर 8 (राणा 54, रसल 49*, नटराजन 3-37) को सात विकेट से हराया
राहुल त्रिपाठी के धुआंधार 71 और मारक्रम के 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने सनराइज़र्स हैदराबाद को जीत हैट्रिक लगाने में मदद की। इस जीत के बाद आईपीएल 2022 में छह टीमें अंक तालिका में छह अंको के साथ विराजमान हो गई हैं।
राहुल त्रिपाठी आज अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ खेल रहे थे। जब वह बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर उतरे तो सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा तीन रन के नि़ज़ी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन जा चुके थे। दूसरे छोर से विलियमसन संघर्ष कर रहे थे और वह छठे ओवर में आंद्रे रसल की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद एडन मारक्रम और राहुल हैदराबाद की पारी को जीत के काफ़ी क़रीब लेकर गए।
राहुल के आउट होने के बाद मारक्रम ने हैदराबाद की पारी को संभाला और मैच को 2.1 ओवर पहले ही ख़त्म कर दिया। राहुल ने अपनी पारी में 37 गेंदों में छह सिक्सर की मदद से 71 रन बनाए, वहीं मारक्रम ने चार सिक्सर की मदद से 68 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर के पहले तीन विकेट 31 के स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके बाद नितीश राणा ने 36 गेंदों में 54 और आंद्रे रसल ने 25 गेंदों में 49 रन बनाकर कोलकाता की पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी
इस मैच के लिए कोलकाता ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए थे। उनकी टीम में आज ऐरन फ़िंच, अमन ख़ान और शेल्डन जैक्सन को शामिल किया गया था। हालांकि आईपीएल में फिंच फिर से एक बार बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रहें और दूसरे ही ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नटराजन ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों (वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण) को आउट करके केकेआर को बैकफ़ुट पर भेज दिया।
इसके कुछ ही देर बाद युवा सनसनी उमरान मलिक ने 148.8 की गति से एक धारदार यॉर्कर फेंकी और श्रेयस अय्यर क्लीन बोल्ड हो गए। इस वक़्त केकेआर का स्कोर 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन था।
रसल और राणा ने संभाली कोलकाता की पारी
श्रेयस का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए रसल और नितीश ने एक बढ़िया पारी खेली। राणा ने 36 गेंदों में 54 रन बना कर पहले केकेआर की पारी के लिए एक बढ़िया स्कोर तक पहुंचने की नींव रखी और फिर रसल ने 25 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल कर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
हैदराबाद की ख़राब शुरुआत लेकिन बढ़िया अंत
पिछले दो मैचों की तुलना में आज हैदराबाद की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही। उन्होंने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। अभिषेक शर्मा, कमिंस की एक बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में प्लेड ऑन हो गए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए राहुल आज अलग ही लय में दिख रहे थे और उनके काउंटर अटैक ने केकेआर के गेंदबाज़ों के लाइन-लेंथ को ख़राब करने का काम किया। छठे ओवर में विलियमसन का विकेट गिरा लेकिन उसके बाद मारक्रम और राहुल के बीच 94 रनों की साझेदारी हुई और वहां से केकेआर की टीम वापसी नहीं कर पाई।

श्रेष्ठ शाह ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
SRH 100%
KKRSRH
100%50%100%KKR पारीSRH पारी

ओवर 18 • SRH 176/3

SRH की 7 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
SRH पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.316
RR1495180.298
LSG1495180.251
RCB148616-0.253
DC1477140.204
PBKS1477140.126
KKR1468120.146
SRH146812-0.379
CSK144108-0.203
MI144108-0.506