मैच (12)
आईपीएल (2)
SL vs AFG [A-Team] (1)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
BAN v IND (W) (1)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (1)
WT20 Qualifier (1)

KKR vs DC, 28 वां मैच at दिल्‍ली, IPL 2023, Apr 20 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
DC
पूरी कॉमेंट्री

इस मैच से बस इतना ही। अब कल के डबल हेडर में मिलते हैं।

इशांत को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने मौक़े का वेट कर रहा था। मैं इससे ज़्यादा कुछ और नहीं सोच रहा था। हमने अपने प्लान के बारे में बात की थी और उसी हिसाब से गेंदबाज़ी कर रहे थे। यहां से हम हर मैच जीतना चाहते हैं। प्लेऑफ़ तक पहुंच कर इस टाइटल को भी जीतना चाहते हैं।

टीम की पहली जीत पर डेविड वॉर्नर : पहले दो अंक हासिल कर के काफ़ी अच्छा लग रहा है। हमारे गेंदबाज़ों ने जिस तरीके़ से गेंदबाज़ी की वह तारीफ़ योग्य हैं। हमने उनसे पावरप्ले में विकेट चाह रहे थे और उन्होंने वह कर के दिया। हालांकि हमने एक फिर से गुच्छों में विकेट गंवाया। हमने आज के मैच में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया।

नितीश राणा: हमें पता था कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल थी। हम अधिक रन बनानाे को देख भी नहीं रहे थे लेकिन फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गए। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आज मुझे टिक कर बल्लेबाज़ी करना चाहिए था। हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हालांकि अगर ऐसे मैचों में भी बढ़िया संघर्ष कर रहे हैं तो आगे हम और बढ़िया भी कर सकते हैं।

12.23 am जब मैच रोमांचक हुआ तो कोलकाता ने 2 स्टंपिंग के मौक़े छोड़े, एक कैच छोड़ा गया, मिस फ़ील्ड के कारण रन दिया गया और एक नो बॉल की गई। एक रोमांचक मैच की यही कहानी है, जो दिल्ली के गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन से शुरु हुई थी। बल्लेबाज़ों ने भी पावरप्ले में पावर दिखाया लेकिन फिर हुआ काउंटर अटैक। केकेआर के स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाज़ी की लेकिन कमज़ोर फ़ील्डिंग ने उन्हें मैच से दूर कर दिया।

19.2
2
खेजरोलिया, अक्षर को, 2 रन

लो फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला गया, मिड विकेट के फ़ील्डर ने गेंद पकड़ा, कीपर के पास फेंका लेकिन तब दिल्ली मैच जीत गई थी, आख़िरकार दिल्ली को जीत मिली

मुफ़्त की गेंद

19.2
3nb
खेजरोलिया, अक्षर को, (नो बॉल) 2 रन

फ्लिक किया गया गया फुलर लेंथ गेंद को लेकिन यह क्या यह नो बॉल है, फ्री हिट मिलेगा, दो रन भी ले लिया गया है, स्क्वेयर लेग की दिशा में गई थी गेंद

19.1
2
खेजरोलिया, अक्षर को, 2 रन

मिस फ़ील्ड के कारण एक एक्सट्रा रन मिलेगा, यॉर्कर लेंथ की गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास, भीतरी किनारा लग कर गेंद शॉर्ट फ़ाइन लेग की दिशा में गई, जहां मिस फ़ील्ड किया गया, इस बीच दो रन लिए गए, रन आउट के लिए तीसरे अंपायर के पास गए हैं फ़ील्ड अंपायर, कीपर एंड पर रन आउट का मौक़ा था, नॉट आउट

कुलवंत को आख़िरी ओवर सौंपा गया है

ओवर समाप्त 195 रन
DC: 121/6CRR: 6.36 RRR: 7.00 • 6b में 7 रन की ज़रूरत
अक्षर पटेल13 (19b 1x4)
ललित यादव4 (7b)
नितीश राणा 4-0-17-2
वरुण चक्रवर्ती 4-1-16-2
18.6
1
राणा, अक्षर को, 1 रन

आगे निकल कर मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को लांग ऑन की दिशा में ड्राइव किया गया

18.5
राणा, अक्षर को, कोई रन नहीं

क्या स्टंप हो गए हैं अक्षर?, आगे निकल कर यॉर्कर लेंथ की गेंद को खेलने का प्रयास लेकिन फिर से लिटन एक बार में बॉल नहीं पकड़ पाए, फिर से स्टंपिंग मिस, क्या कर रहे हैं आज लिटन, अक्षर पहुंच गए थे, जब तक स्टंप उड़ाए जाते

18.4
1
राणा, ललित को, 1 रन

लांग ऑन की दिशा में खेला गया एक रन के लिए, आगे निकल कर लेंथ गेंद पर शॉट लगाया गया

18.3
1
राणा, अक्षर को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को लपेट कर स्वीप करने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद लेग साइड में गई

18.2
1
राणा, ललित को, 1 रन

एक और सिंगल मिला, अब 10 में 10, ऑफ़ ब्रेक गेंद को वाइड लांग ऑफ़ की दिशा में खेला गया

18.1
1
राणा, अक्षर को, 1 रन

ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास लेकिन भीतरी किनारा लग कर गेंद स्क्वेयर लेग की दिशा में गई, फुलर लेंथ गेंद ऑफ़ स्टंप पर

ओवर समाप्त 183 रन
DC: 116/6CRR: 6.44 RRR: 6.00 • 12b में 12 रन की ज़रूरत
अक्षर पटेल10 (15b 1x4)
ललित यादव2 (5b)
वरुण चक्रवर्ती 4-1-16-2
नितीश राणा 3-0-12-2
17.6
1
चक्रवर्ती, अक्षर को, 1 रन

आखिरी गेंद पर सिंगल आया, अब 12 में 12 चाहिए, लेंथ गेंद को पंच किया गया लांग ऑफ़ की दिशा में

17.5
चक्रवर्ती, अक्षर को, कोई रन नहीं

क्या इस बार कोई मौक़ा है, फिर से रिव्यू लिया गया है, पैड पर लगी है गेंद, फ्लिक करने का प्रयास था लेकिन तीसरे अंपायर ने कहा कि लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी गेंद, नॉट आउट

17.4
चक्रवर्ती, अक्षर को, कोई रन नहीं

गेंद फ़ाइन लेग की दिशा में गई कीपर के हाथ से छिटक कर , लेंथ गेंद मिडिल स्टंप पर, बाहर निकली, ऑन साइड में उड़ा कर मारने का प्रयास

स्लिप लगाया गया है

17.3
1
चक्रवर्ती, ललित को, 1 रन

इस बार मिडिल स्टंप की गेंद को लांग ऑन की दिशा में पुश किया गया सीधे बल्ले से

17.2
चक्रवर्ती, ललित को, कोई रन नहीं

लिटन ने एक आसान सा स्टंपिंग का चांस मिस कर दिया, आगे निकल कर लेंथ गेंद को रोकने का प्रय़ास लेकिन बल्ले को छका कर कीपर के पास गई गेंद, कीपर एक बार में गेंद नहीं पकड़ पाए, अंदर आती हुई लेंथ गेंद

17.1
1lb
चक्रवर्ती, अक्षर को, 1 लेग बाई

रिव्यू लिया गया है। बाहर निकली थी लेंथ गेंद, रोकने का प्रयास था, लेकिन पैड के ऊपरी हिस्से में लग कर गेंद थर्डमैन की दिशा में गई। अंपायर ने अपील को नकार दिया था। बल्ले पर गेंद नहीं लगी है। तीसरे अंपायर ने कहा कि विकेट पर नहीं लगती गेंद, नॉट आउट

वरूण गेंदबाज़ी करेंगे

ओवर समाप्त 173 रन • 1 विकेट
DC: 113/6CRR: 6.64 RRR: 5.00 • 18b में 15 रन की ज़रूरत
ललित यादव1 (3b)
अक्षर पटेल9 (11b 1x4)
नितीश राणा 3-0-12-2
अनुकूल रॉय 4-0-19-2
16.6
राणा, ललित को, कोई रन नहीं

अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं आया, ऑफ़ स्टंप पर फुलर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से रोका गया

16.5
1
राणा, अक्षर को, 1 रन

एक और सिंगल, लेंथ गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर पुल किया गया डीप मिड विकेट की दिशा में

16.4
1
राणा, ललित को, 1 रन

कैच छोड़ दिया मिड विकेच के फ़ील्डर ने, फुलर लेंथ की गेंद को फ्लिक किया गया था, यह कैच आराम से पकड़ना था, क्या कर दिया खिजरोलिया ने

16.3
राणा, ललित को, कोई रन नहीं

ऑफ़ ब्रेक गेंद चौथे स्टंप पर, लंबा पैर निकाल कर आराम से रोका गया

ललित नए बल्लेबाज़

16.2
W
राणा, अमन ख़ान को, आउट

बोल्ड कर दिया कप्तान साहब ने, क्या कोई कहानी बाक़ी है? क्या कुछ और होना है? ऑफ़ स्टंप के क़रीब सीधी गेंद, रोकने का प्रयास लेकिन बल्ले को छका कर गेंद विकेट पर लगी

अमन ख़ान b राणा 0 (2b 0x4 0x6 4m) SR: 0
16.1
1
राणा, अक्षर को, 1 रन

ऑफ़ स्टंप के बाहर की लेथ गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर डीप कवर के फ़ील्डर के पास खेला गया

नितीश गेंदबाज़ी करेंगे

Language
Hindi
जीत की संभावना
DC 100%
KKRDC
100%50%100%KKR पारीDC पारी

ओवर 20 • DC 128/6

DC की 4 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
DC पारी
<1 / 3>

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
GT14104200.809
CSK1485170.652
LSG1485170.284
MI148616-0.044
RR1477140.148
RCB1477140.135
KKR146812-0.239
PBKS146812-0.304
DC145910-0.808
SRH144108-0.590