फिर से मिड विकेट पर खेला है शाट, कैच नहीं लपक पाए फील्डर, मिडिल स्टंप पर गेंद लेकिन बल्लेबाज का प्रयास काफी नहीं रहा
LSG vs RR, 26वां मैच at जयपुर, IPL 2023, Apr 19 2023 - मैच का परिणाम
आईपीएल 2023 का एक और रोमांचक मुक़ाबला आख़िरी ओवर में खत्म हुआ। इस जीत के बाद अंक तालिका भी दिलचस्प मोड़ ले सकती है। फिलहाल राजस्थान और लखनऊ दोनों ही 8 अंकों के साथ पहले दो स्थानों पर हैं। इस मैच से फिलहाल इतना ही। मेरे साथी निखिल और मुझे इजाज़त दीजिए, कल फिर मुलाकात होगी। शुभरात्रि।
प्लेयर ऑफ द मैच मार्कस स्टॉयनिस ने कहा कि गेंदबाजी करके अच्छा लगा। बटलर को आउट करने का प्लान था। जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो यही पाया कि ये मुश्किल विकेट है और हमें यही संदेश भी मिला काफी बड़ा स्कोर करने की मत सोचो। मैं गेंदबाजी करके अच्छा महसूस कर रहा हूं।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि 10 ओवर के बाद ऐसा लगा कि 165 तक का टोटल अच्छा रहेगा। हम काफी हाई टारगेट सेट नहीं करना चाहते थे। ओस नहीं थी तो दोनों ही टीमों को फायदा हुआ लेकिन हमने बेहतर गेंदबाजी की। हमने कल पिच देखी, 195 वाला टारगेट का मांइडसेट था लेकिन पिच काफी लो था और गेंद बल्ले पर पर अच्छे से नहीं आ रही थी। हमारी साझेदारी अच्छी होत तो 170 रन बन जाते। मैच का टर्निंग प्वाईंट संजू सैमसन का आउट होना रहा और दो विकेट एक साथ गिरना भी काफी अहम था।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं हार के बाद, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। लो और स्लो विकेट की अपेक्षा थी वैसा ही विकेट मिला। 9-10 ओवर तक हम अच्छा खेल रहे थे। एक बड़ा ओवर मिलना था लेकिन नहीं मिला, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। पांच ओवर में 50 रन बनाना थोड़ा मुश्किल रहा। इस गेम से भी सबक मिला है, हमने उन्हें 150 तक रोककर अच्छा किया लेकिन बल्लेबाजी में हम बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे थे। अगले मैचों में और अच्छा खेलने की कोशिश रहेगी।
11.19 PM : आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे लेकिन आवेश खान ने दबाव में कसी हुई गेंदबाजी की, दो विकेट लेने में कामयाब रहे। 10 रन से हार मिली राजस्थान को और इसी के साथ लखनऊ ने इस जीत के साथ 8 अंक हासिल कर लिए। हालांकि बेहतर रन रेट की वजह से, राजस्थान अभी भी अंक तालिका में शीर्ष पर है और उनके भी 8 अंक ही हैं।
दो रन लिए हैं दौड़ कर, मिडिल स्टंप पर रखे हुए हैं, फिर से फुल लेंथ, मिड विकेट की ओर खेला है
सीधा कैच फील्डर के हाथों में गया, मिडिल स्टंप पर, फुल लेंथ गेंद, टप्पे पर मारा है, बड़ा शाट मारा, मिडविकेट की दिशा में, दीपक ने बाउंड्री के अंदर रहते हुए कैच लपका है, आउट हुए हैं ध्रुव
आफ स्टंप पर यार्कर, बाहरी किनारा लगा, सीधा कीपर के पास गई गेंद, बांह खोलकर छेड़ने की कोशिश की बल्लेबाज ने, ठीक से कनेक्ट नहीं हुई, काफी बाहर दी थी गेंद
पैड्स पर लगी है, टप्पा खाकर अंदर आई गेंद, गुड लेंथ पर, आफ स्टंप की लाइन
आफ स्टंप पर, फुल लेंथ, प्वाईंट की दिशा में टप्पे पर मारा है, चार रन के लिए
स्लो गेंद और छोटी भी, कनेक्ट नहीं हुई, सीधे कीपर के पास गई गेंद
फुल लेंथ गेंद, आफ स्टंप पर, 132 की स्पीड, टप्पे पर खेला है, लेग साईड की ओर
फिर से छोटी गेंद, आफ स्टंप के काफी बाहर, पुल किया है, मिड विकेट की दिशा में, छक्का मारा है, हवा में काफी ऊँची गई गेंद,
छोटी गेंद, आफ स्टंप पर, एक हाथ से खेला है, लेग साईड की ओर
गुड लेंथ पर, आगे आकर खेला बल्लेबाज ने, आफ स्टंप की लाइन, वहीं रोका गेंद को
कदमों का इस्तेमाल,लांग आफ की ओर खेला है, फुल लेंथ गेंद, टप्पे पर मारा है, आफ स्टंप की लाइन
स्लो गेंद, छोटी गेंद, लेग साईड की ओर मोड़ा है, मिडिल स्टंप की लाइन
स्लाट में गेंद, आफ स्टंप की लाइन, उठाकर मारा है, लांग आफ की दिशा में, चार रन के लिए गई गेंद
आफ स्टंप की लाइन, फुल लेंथ, कनेक्ट नहीं हुई, खुद को रूम दिया बल्लेबाज ने, सीधे कीपर के पास गई गेंद
फिर से बाउंड्री के पार, पुल किया है, छोटी गेंद, स्क्वेयर लेग की दिशा में, आफ स्टंप की लाइन रही
थर्ड मैन की ओर चार रन, किनारा लगा है, आफ स्टंप की लाइन, फुल लेंथ गेंद
छोटी गेंद, स्लो भी, आफ स्टंप के काफी बाहर, बांह खोलकर छेड़ा है गेंद को आफ साईड की ओर
दबाया है गेंद को आफ साईड की ओर, आफ स्टंप की लाइन, गुड लेंथ पर
स्विप जैसा खेला है, शार्ट फाइऩ लेग की ओर, तेजी से रन लिया है, मिडिल स्टंप की लाइन
1W | ||||
1W | 1W | |||
1W | ||||
1W | ||||
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर | |
टॉस | राजस्थान रॉयल्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2023 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
मैच के दिन | 19 अप्रैल 2023 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
LSG प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (2nd पारी, 7.6 ov) |
RR प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 14.6 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, राजस्थान रॉयल्स 0 |
ओवर 20 • RR 144/6