अरे एक और छक्का, ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑन की ओर उठाकर मारा है लंबा छक्का
MI vs RCB, पांचवां मैच at बेंगलुरु, IPL 2023, Apr 02 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
RCB की 8 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी
चलिए आज के लिए बस इतना ही। कल दोबारा होगी आप सभी से मुलाकात। शुभ रात्रि।
फैफ डुप्लेसी, कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच : सिराज ने पिछले समय से भारत के लिए अच्छा किया था। ग्राउंड्समैन को श्रेय जाना चाहिए क्योंकि इतनी अच्छी पिच बनाई है। घरेलू टीम के तौर पर पहली बार बेंगलुरु में खेलना शानदार था और विराट कोहली जैसा साथी होने से यह साझेदारी बेमिसाल हो गई थी। हम कोशिश करेंगे कि यह आगे भी जारी रहे। अगर हम ऐसा आगे भी करते हैं तो गेंदबाजों पर जरूर दबाव बनेगा।
विराट कोहली, आरसीबी के बल्लेबाज : आरसीबी बल्लेबाजों के लिए पिच अच्छी थी, बाद में पिच अच्छी हो गई थी, यही वजह थी कि मैं और फाफ अच्छा कर पा रहे थे। प्रशंसक बहुत ही कमाल के रहे, एक भी सीट यहां पर मिलना मुश्किल था। कर्ण शर्मा को हम लाए और जब बायें हाथ के बल्लेबाज ने दो छक्के लगाए, हमने तब भी उन पर आत्मविश्वास दिखाया। उनको अभ्यास मैचों में भी छक्के लगाना बहुत मुश्किल था। मैं बस यही चाहता हूं कि इस बार हम अपने गेम पर फोकस करें कि कैसे हम बेहतर हो सकते हैं। यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हम इसके बारे में अभी से अधिक बात नहीं कर सकते हैं।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान : हम पहले छह ओवर में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। तिलक ने बाद में अच्छा किया लेकिन बाद में हम गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाए। यह पहला मैच है लेकिन मैं सोचता हूं कि हम गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाए। तिलक वर्मा बहुत ही सकारात्मक है, वह फील्डिंग में भी अच्छा था। पिच को देखें तो यह अच्छी थी। हमने कोई स्कोर नहीं सोचा था लेकिन फिर भी हम 170 तक पहुंचे। जसप्रीत बुमराह के बिना हम आठ-नौ महीनों से खेल रहे हैं। चोट आपके हाथों में नहीं है लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो योगदान दे सकते हैं।
11:08 pm बेहतरीन बल्लेबाजी यहां पर आरसीबी के ओपनरों की। एक तरह से विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के संग की साझेदारी को याद दिला दिया है, लेकिन आरसीबी के प्रशंसकों के लिए पहले विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी एक तरह से अनमोल रत्न रही है। अब देखना है कि आरसीबी की टीम इसी लय को बरकरार रखती है या नहीं।
मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, सिर के ऊपर से निकली और अंपायर ने कहा वाइड
कोहली के बल्ले से आया है चौका, मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, फ्लिक कर दिया है शॉर्ट फाइन लेग के बायीं ओर से
एक और बाहर, इस बार पुल कर दिया है, मिडिल स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पूरी ताकत लगाई थी और कामयाब हो गए मैक्सवेल, फाइन लेग पर छक्का निकाल लिया है
लीजिए इस बार छकका, ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, रूम बनाकर कट कर दिया है हवा में, डीप प्वाइंट पर आसानी से मिल जाएगा छक्का
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल किया टाइम नहीं कर पाए और मिडऑन पर गेंद
एक और विकेट, मिडिल स्टंप पर फुलर, फ्लिक करने गए थे लेकिन सीधा डीप स्क्वायर लेग के हाथों में गेंद
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, मिडऑफ की ओर मारा है
शफल किया है लेग स्टंप पर लोअर फुल टॉस पर, डीप स्क्वायर लेग की ओर गेंद
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, ऑन साइड पर रोका
148 रन की ओपनिंग साझेदारी हो गई है समाप्त, अरशद खान को मिल गया है आईपीएल का पहला विकेट, लांग ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास था लेकिन दूरी नहीं दे पाए और लपके गए
मिडिल स्टंप पर फुलर, लांग ऑन पर सिंगल के लिए धकेला
शरीर पर बाउंसर, पुल का प्रयास लेकिन चूके
अरे टपका दिया है कैच, लेग स्टंप पर फुलर, फ्लिक करने गए थे लेकिन डीप मिडविकेट ने टपकाया कैच
ऑफ स्टंप पर फुलर और उठाकर मार दिया है वाइड लांग ऑन पर, मिल जाएगा आसानी से छक्का
अरशद खान गेंदबाजी पर
समय हुआ है स्ट्रैटेजिक टाइम आउट का
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, अपर कट का प्रयास लेकिन सफल नहीं हो सके, सीधा शॉर्ट थर्ड मैन के हाथों में गेंद
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, मिडऑफ की ओर धकेला
इस बार मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ, डीप मिडविकेट पर सिंगल लिया
लेग स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ, पुल कर दिया है इस बार छक्के के लिए, इस जगह पर कैसे रोक पाएंगे
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, मिडऑन पर सिंगल चुराया
ओवर 17 • RCB 172/2
RCB की 8 विकेट से जीत, 22 गेंद बाकी