यॉर्कर गेंद पर किसी तरह बल्ला लगाया और गेंद गई थर्डमैन पर और एक बड़ी जीत राजस्थान रॉयल्स के लिए 55 रन से
RR vs SRH, 28वां मैच at दिल्ली, IPL, May 02 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
प्लेयर ऑफ द मैच : जोस बटलर
7:34 pm विलियमसन : यह हमारे लिए मुश्किल दिन रहा और राजस्थान ने हमें काफी बड़ा स्कोर दे दिया था। जोस का आज दिन था, उन्होंने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए पिछले तीन सप्तान बेहद चुनौतपूर्ण रहे हैं, लेकिन हम कोशिश करते रहे और सामंजस्य बैठाते रहे। जोस और संजू उनकी टीम की जान है, ऐसे में उन्हें जल्द आउट करने के लिए हमने राशिद को जल्द गेंदबाजी कराई। कुछ मौके बनते तो मैच बदल सकता था। राजस्थान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमें कुछ चीज पर काम करना होगा। हमारे ग्रुप में कई लीडर्स हैं और जरूरी हैं क हम सही सही जगह पर रहें। जहां तक वॉर्नर की बात है तो वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और मुझे पता है उनको लेकर कई बातें चल रही हैं।
7:28 pm सनराइजर्स हैदराबाद ने एक कड़ा फैसला लेते हुए डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया और वॉर्नर को बाहर बैठा दिया। हैदराबाद के लिए यह कतई अच्छा नहीं रहा। केन ने राशिद को पावरप्ले में लगाया, यह दांव खराब रहा। जोस बटलर और संजू सैमसन के लिए इसके बाद आगे का काम आसान हो गया। यही नहीं हैदराबाद ने इस बीच कई अहम कैच भी गंवाए, जिसके कारण राजस्थान की टीम 220 रनों के स्कोर तक पहुंच गई और बटलर ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। बाद में यह पहाड़ जैसा लक्ष्य हैदराबाद की टीम के लिए पाना मुश्किल हो गया था। बेयरस्टो ने कोशिश जरूर की, लेकिन जल्द आउट भी हो गए। खुद कप्तान विलियमसन भी कमाल नहीं दिखा सके और अंत में रनों का दबाव बढ़ने से विकेट गिरते गए और हैदराबाद यह मैच 55 रन से हार गई।
ये क्या था भाई... मिडिल स्टंप पर यॉर्कर गेंद पर बिल्कुल बीट हुए थे संदीप, बस अंत समय बल्ला लगा और गेंद गई डीप प्वाइंट में, इस तेज यॉर्कर से एकदम शॉक हो गए संदीप, बिल्कुल संतुलन खो दिया था
मिडिल-लेग पर स्लोअर लेंथ गेंद को लांग ऑन पर खेला
शरीर पर आती शॉर्ट गेंद की लाइन से हटे और फिर से लेट कट कर दिया भुवी ने
स्लोअर कटर गेंद ऑफ स्टंप से बाहर, कीपर की ओर गई गेंद, डाइव करके बचाया संजू सैमसन ने, बल्ले का बाहरी किनारा भी लगा था
वाइड और फुल गेंद पर बस बल्ला भाजा, गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं
अनिमेष अग्रवाल: "फोरकास्टर बाबू 0 प्रतिशत दे रहे होंगे अब तो"- हाहाहा अभी 0.01%
ऑफ स्टंप की लाइन की गुड लेंथ गेंद को आराम से हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर सहलाया
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ गेंद का क्रीज में ही इंतज़ार किया और अंत समय में बल्ला लगाकर बस उसको दिशा दिखा दी, डेलिकेट लेट कट
जड़ में यॉर्कर गेंद पर हटे और खेला लांग ऑफ पर बोलर के ठीक बगल से
शरीर पर अंदर की ओर आती गुड लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन टाइमिंग नहीं, गेंद लांग ऑन पर जाएगी
फिर से लेग स्टंप से बाहर की लाइन में यॉर्कर, गेंद की ओर गए और लांग ऑन पर खेला
मिडिल स्टंप पर फुल लेकिन स्लोअर गेंद, मिडविकेट की ओर टहलाया
इस बार भाग्यशाली चौका मिलेगा, ऑफ स्टंप की यॉर्कर गेंद पर बल्ला लगाया था, बाहरी किनारा लेकर गेंद गई विकेटकीपर के दायीं ओर से चार रन के लिए
ऑफ स्टंप से बाहर की लेंथ गेंद को रूम बनाकर पुल करने का प्रयास, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं
फिर से फुल गेंद को कवर की ओर खेला
चौथे स्टंप पर यॉर्कर, लांग ऑफ पर खेला
संदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार नए बल्लेबाज़ो के रूप में क्रीज पर, अक्सर ये गेंदबाज़ी पर जोड़ी रहती है
खान साहब ने प्रयास तो किया था लेकिन उन्हें भी जाना होगा डगआउट की ओर, ऑफ स्टंप की लाइन में ऊपर की गेंद को जोर से प्रहार किया लेकिन लांग ऑफ के फील्डर को नहीं भेद पाए, डीप में मॉरिस के लिए आसान सा कैच
चौथे स्टंप पर यॉर्कर गेंद को जोर से मारा लेकिन कवर के फील्डर को भेद नहीं पाए खान साहब
वाइड यॉर्कर का प्रयास लेकिन काफी वाइड
इस बार बोल्ड होंंगे केदार, अंदर की ओर आती लेंथ गेंद को कॉउ-कॉर्नर पर मारने का प्रयास लेकिन गेंद कहां, बल्ला कहां और छोटे सल्लू मियां को जाना होगा वहां- पवेलियन में
ओवर 20 • SRH 165/8
RR की 55 रन से जीत