मैच (15)
IPL (2)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PSL (1)
प्रीव्यू

राशिद के पास राहुल की काट, स्पिनरों की जंग में कौन मारेगा बाज़ी?

DC बनाम GT के बीच दिल्‍ली में होने वाले मैच के आंकड़ों पर एक नज़र

निखिल शर्मा
17-May-2025 • 7 hrs ago
KL Rahul plays a cut, Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals, IPL 2025, Hyderabad, May 5, 2025

KL Rahul सात पारियों में तीन बार राशिद का शिकार बने हैं  •  Getty Images

IPL 2025 में डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में रविवार को दिल्‍ली के मैदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) का सामना उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। दोनों के बीच अभी तक बराबरी का मुक़ाबला देखने को मिला है। GT जहां यह मुक़ाबला जीतकर प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने को देखेगी तो दूसरी ओर DC के लिए यह जीत बहुत ज़रूरी है। चलिए इस मैच से जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।

कैसे क्वालिफ़ाई करेंगी दोनों टीम

DC के अभी तीन मैच बचे हैं और उनको प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए दो मैच जीतने होंगे। उनके बचे तीनों मैच शीर्ष चार टीम GT, MI, और PBKS। GT के ख़‍िलाफ़ अगर वे हारते हैं तो उनको दो मैच किसी भी हालत में जीतने होंगे। अगर वे दो मैच हार जाते हैं तो वे बाहर हो जाएंगे। उनके 11 मैचों में अभी 13 अंक हैं।
दूसरी ओर GT को प्‍लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए केवल एक जीत चाहिए। उनको पहले DC के ख़‍िलाफ़ दिल्‍ली में खेलना है और बाद में दो लीग मैच अपने घर अहमदाबाद में LSG और CSK के ख़‍िलाफ़ खेलने हैं। ऐसे में वे शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए पसंदीदा हैं। वहीं उनका नेट रन रेट भी MI के बाद दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ है जिससे उनको शीर्ष दो में जगह बनाने में भी मदद मिल सकती है। फ‍िलहाल उनके 11 मैचों में 16 अंक हैं।

हेड टू हेड में बराबरी का मुक़ाबला

IPL में जब भी ये दोनों टीम आमने-सामने आई हैं तो मुक़ाबला बराबरी का रहा है। पिछली बार जब इस सीज़न दोनों टीम अहमदाबाद में उतरी थीं, तो DC ने पहले बल्‍लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए थे लेकिन जॉस बटलर की नाबाद 97 रनों की पारी की बदौलत उनको हार झेलनी पड़ी थी। कुछ मिलाकर IPL दोनों टीम छह बार आमने-सामने आई हैं और दोनों ने तीन-तीन मुक़ाबले जीते हैं। जबकि दिल्‍ली में भी दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है।

टॉप क्‍लास स्पिनर होंगे एक्‍शन में

DC vs GT मुक़ाबले में दो क्‍वालिटी स्पिन आक्रमण का मुक़ाबला देखने को मिलेगा। DC के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल हैं, तो वहीं GT के पास साई किशोर और राशिद ख़ान हैं। साई किशोर ने तो इस सीज़न बतौर स्पिनर अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 14 विकेट लिए हैं। दोनों ही टीम अपने स्पिनरों पर निर्भर करती हैं। इस सीज़न अगर स्पिनरों की बात की जाए तो DC के स्पिनरों ने इस सीज़न सबसे अधिक 26 विकेट लिए हैं, उनकी इकॉनमी भी 8.2 की है। दूसरे नंबर पर GT के स्पिनर हैं जिन्‍होंने 9 की इकॉनमी से 24 विकेट निकाले हैं। इकॉनमी के मामले में भी DC कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद दूसरे नंबर पर है।

राशिद के ख़‍िलाफ़ नहीं चलते केएल राहुल

के एल राहुल का इस सीज़न अच्‍छा फ़ॉर्म रहा है लेकिन राशिद से उनको बचकर रहना होगा, जिन्‍होंने राहुल को अधिकतर बार फंसाया है। राशिद ने MI के ख़‍िलाफ़ पिछले मैच में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं। राहुल राशिद के ख़‍िलाफ़ सात पारियों में केवल 40 रन बना पाए हैं जबकि तीन बार वह उनकी गेंद पर आउट हुए हैं। उनकी औसत भी 85.5 की और स्‍ट्राइक रेट भी 85 का है।

अक्षर-कुलदीप को गिल के विकेट का इंतज़ार

शुभमन गिल ने इस सीज़न IPL में धमाकेदार फ़ॉर्म जारी रखी है। GT चाहेगी कि गिल एक और बार टीम को जिताकर उनको प्‍लेऑफ़ में पहुंचाए। उन्‍होंने इस सीज़न स्पिन के ख़‍िलाफ़ काफ़ी अच्‍छा खेला है और DC के ख़‍िलाफ़ वह इसको जारी रखना चाहेंगे। उन्‍होंने कुलदीप और अक्षर दोनों के ख़‍िलाफ़ अच्‍छा खेला है और दोनों को ही IPL में गिल के अपने पहले विकेट का इंतज़ार है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions

इंडियन प्रीमियर लीग

टीमMWLअंकNRR
RCB1283170.482
GT1183160.793
PBKS1173150.376
MI1275141.156
DC1164130.362
KKR1356120.193
LSG115610-0.469
SRH11377-1.192
RR12396-0.718
CSK12396-0.992