मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

भारत vs न्यूज़ीलैंड, पहला टेस्ट at Kanpur, IND v NZ, Nov 25 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

नई
न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 98मेडन
न्यूज़ीलैंड: 165/9CRR: 1.68 
एजाज़ पटेल2 (23b)
रचिन रविंद्र18 (91b 2x4)
रवींद्र जाडेजा 28-10-40-4
अक्षर पटेल 21-12-23-1

अब मिलते हैं मुंबई टेस्ट में, तब तक के लिए अलविदा!

श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

अय्यर : पहले ही मैच में यह पुरस्कार जीतना शानदार है, लेकिन अगर हम मैच जीतते तो यह और शानदार होता। पिच गेंदबाज़ों के लिए उतनी मददगार नहीं थी, फिर भी हमारे गेंदबाज़ो ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैं सीजन दर सीजन और जितना संभव हो सके उतनी गेंद खेलना चाहता था। मैंने समय की मांग के अनुसार खेला, जैसी ज़रूरत थी वैसा क्रिकेट खेला। कई बार ऐसा हुआ जब हम मैच से बाहर जाते दिखे, लेकिन हमने वापसी की। इस पर हमें गर्व है। टीम के ओवरऑल प्रदर्शन पर हमें ख़ुशी है।

अजिंक्य रहाणे, कप्तान, भारत: हमने मैच जीतने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। जिस तरह आज हम दूसरे सत्र में वापस आए और विकेट चटकाया, वह बेहतरीन था। उमेश और इशांत दोनों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और हमारे स्पिनर तो विश्व स्तरीय हैं हीं। अक्षर और साहा कल अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उससे पहले श्रेयस और अश्विन की साझेदारी भी महत्वपूर्ण थी। हम कल चार ओवर गेंदबाज़ी करना चाहते थे, जो हमने किया। श्रेयस के लिए मैं बहुत ख़ुश हूं। वह घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से अच्छा कर रहे थे। विराट कोहली के मुंबई टेस्ट में आने के बाद जो भी बदलाव होगा, उस पर टीम प्रंबधन निर्णय लेगा।

केन विलियमसन, कप्तान, न्यूज़ीलैंड: काफ़ी शानदार मैच रहा। अंत तक तीनों परिणाम संभव दिख रहे थे। हमने दिन भर बल्लेबाज़ी की और दृढ़ता दिखाई। यह रचिन, ऐजाज़ और समरविल के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। यहां पर स्टेडियम में फैंस को आते देखना भी सुखद था। हमारे दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। यह एक मजबूत भारतीय टीम है, इसलिए हमें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना था।

रविचंद्रन अश्विन : हम चीज़ों को नियंत्रण में रख रहे थे और अच्छी जगह पर गेंदबाज़ी कर रहे थे। हम जानते थे कि अगर हमारे पास समय होता तो हम मैच को ख़त्म कर देते। लेकिन इस पूरे टेस्ट मैच में यही सिलसिला रहा है और ख़राब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त हुआ है। टेस्ट क्रिकेट में आपको सिर्फ़ चार ओवर गेंदबाज़ी नहीं करनी होती। यह एक लंबा प्रारूप है और मैं इसे खेलते रहना चाहता हूं। हरभजन सिंह से आगे जाना एक अच्छी बात है। जब से राहुल भाई कोच बने हैं, उन्होंने यही कहा है कि आप जितने भी रन बना लो या विकेट ले लो, 10 साल बाद आपको यह याद नहीं रहेगा, सिर्फ़ यादें रह जाएगी। हमेशा पिच के बारे में सवाल उठाए जाते है लेकिन अंतिम सेशन के आख़िरी ओवर तक मैच का जाना एक अच्छी बात है। एक नया खिलाड़ी आकर इस तरह से मैच बचाता है वह बहुत अच्छी बात है। टेलएंडरों को आउट करना आसान नहीं होता। यह दर्शाता है कि आजकल सभी बल्लेबाज़ अपने डिफ़ेंस पर भरोसा करते हैं।

ड्रॉ रहे इस टेस्ट मैच के बाद न्यूज़ीलैंड अब लगातार 10 मैचों में अजेय रही है जो उनके क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है। वहीं भारत के लिए यह लगातार 12 घरेलू जीतों के बाद पहली ड्रॉ है।

4:22 pm अंपायरों ने दोनों बल्लेबाज़ों को लाइट ऑफ़र की - इसका मतलब यह है कि अंपायरों के अनुसार रोशनी खेल जारी रखने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसका मतलब यह है कि मैच ड्रॉ रहेगा। इस नतीजे से भारतीय खेमा नाखुश है। कप्तान रहाणे अंपायरों ने चर्चा कर रहे हैं। अंपायर ने उन्हें समझाया। मुंह लटकाए हुए रहाणे और बाक़ी भारतीय खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे हैं। तो पांच दिनों के कड़े संघर्ष के बाद यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। यह फिर यह कह सकते हैं कि डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र ने एजाज़ पटेल के साथ 52 गेंदें खेलकर अपने देश के लिए यह मैच बचाया है।

2018 से यह भारतीय सरज़मीं पर पहला ड्रॉ टेस्ट मैच है।इसी के साथ सीरीज़ फ़िलहाल 0-0 की बराबरी पर है। विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूज़ीलैंड ने इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अपने पहले अंक अर्जित किए।

विवके गोरखपुर : "काश आपके कमेंटेर दया सागर जी, साउदी की तरह, यहां किसी गेंदबाज को सलाह दिए होते तो विकट पहले की गिर गया होता। " - सब दया सागर जी की ही ग़लती है, हम उन्हें ज़रूर डांट लगाएंगे

Aashish: "india ke mehnar jaya ja rahi hai" - मेहनत तो न्यूज़ीलैंड ने भी की। और ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ आज खेल ख़राब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त किया गया है। पूरे टेस्ट मैच के दौरान यह सिलसिला रहा है और आज भी वही हुआ। आपकी तरह सभी भारतीय प्रशंसक निराश होंगे इस समय

Afzal Sheikh: Rachin ke andar Rahul aur Sachin dono ki aatma aa gayi thi

ज़ीशान नैयर: "दोष पिच क्यूरेटर है।ऐसा पिच कौन बनाता है।जब होम टीम को इसका लाभ ही न मिले"

97.6
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

धीमी गति की लेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, पैर आगे निकालकर उस गेंद को रोका

कप्तान रहाणे अपने गेंदबाज़ से बातचीत कर रहे हैं

97.5
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट वापस आए, चौथे स्टंप से लेंथ गेंद को क्रीज़ में खड़े रहकर बल्ले के बाहरी भाग से खेला, प्वाइंट की तरफ

97.4
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप की लेंथ गेंद को रोका, हल्के हाथों से

राउंड द विकेट अब

97.3
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

ऑफ स्टंप के पास फुल गेंद, रोका

97.2
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

नीचे रही गेंद लेकिन बच गए एजाज़, अंदर आती गेंद को बैकफुट से लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी गेंद

Amit: "Dil ki dhadkan tej ho gi hai "

97.1
जाडेजा, पटेल को, कोई रन नहीं

पैर आगे निकालकर चौथे स्टंप की गेंद को डिफेंस किया

सर जाडेजा करेंगे गेंदबाज़ी

ओवर समाप्त 974 रन
न्यूज़ीलैंड: 165/9CRR: 1.70 
रचिन रविंद्र18 (91b 2x4)
एजाज़ पटेल2 (17b)
अक्षर पटेल 21-12-23-1
रवि अश्विन 30-12-35-3

पिछले कुछ ओवरों की तरह फिर एक बार रोशनी की जांच की अंपायर नितिन मेनन ने। और उनके अनुसार खेल जारी रखने के लिए रोशनी पर्याप्त है इस समय। एक और ओवर होगा।

96.6
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

ऑफ और मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ की गेंद, फ्रंटफुट से रोका मिडऑन की तरफ

96.5
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

फ्लाइटेड गेंद फिर एक बार, सॉलिड डिफेंस किया

96.4
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

पैर आगे निकालकर फुल गेंद को रोका

96.3
4
अक्षर, रविंद्र को, चार रन

कैच इट की मांग लेकिन मौका छूट गया, ऑफ स्टंप के बाहर से घूमी लेंथ गेंद, उसे रोकना चाहते थे रचिन, गेंद पड़कर तेज़ी से अंदर आई, लेग स्लिप के दायीं ओर से निकल गई और गई सीमा रेखा के बाहर, बच गए रचिन

96.2
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

पैर आगे निकालकर अंदर आती गेंद को रोका, सीधे बल्ले से

96.1
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

नीचे रही लेंथ गेंद, चौथे स्टंप से, पीछे जाकर सीधे बल्ले से धकेला अक्षर के पास

फिलहाल तो खेल जारी रहेगा, अक्षर गेंदबाज़ी पर

ओवर समाप्त 96मेडन
न्यूज़ीलैंड: 161/9CRR: 1.67 
एजाज़ पटेल2 (17b)
रचिन रविंद्र14 (85b 1x4)
रवि अश्विन 30-12-35-3
अक्षर पटेल 20-12-19-1

एक मिनट का समय भी ज़ाया हुआ उस रिव्यू पर, अंपायर फिर एक बार रोशनी की जांच कर रहे हैं

95.6
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

पगबाधा की बड़ी अपील लेकिन अंपायर ने नकारा, रहाणे को रिव्यू लेने पर मजबूर किया अश्विन ने, कैरम गेंद थी, लेग स्टंप पर, एजाज़ उसे सीधे बल्ले से लेग साइड की तरफ मोड़ना चाहते थे, गेंद पड़कर अंदर आई और बल्ले को छोड़ती हुई जा लगी पैड पर, पिचिंग लेग स्टंप से हल्का बाहर, उस वजह से बच गए एजाज़, न्यूज़ीलैंड की उम्मीदें बरक़रार, भारत के रिव्यू समाप्त

95.5
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

ओवर द विकेट इस बार, मिडिल स्टंप पर लेंथ गेंद, धीमी गति से, सीधे बल्ले से रोका

95.4
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

कैरम गेंद, हाथ से पढ़ा उसे और जगह पर खड़े रहकर रोका

95.3
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

एक और धीमी ऑफ ब्रेक गेंद, उछाल के साथ चौथे स्टंप पर, रक्षात्मक अंदाज से कवर पर खेला

95.2
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

हल्के हाथों से डिफेंस किया फ्लाइटेड गेंद को, ऑफ स्टंप से

95.1
अश्विन, पटेल को, कोई रन नहीं

डिफेंस किया इस लेंथ गेंद को, फ्रंटफुट से, बल्ले के अंदरूनी भाग से

फिर एक बार रोशनी की जांच की, फील्डर अंपायर को कह रहे है कि सब साफ़ साफ़ दिख रहा है। पिछले चार दिनों में लगभग इसी समय पर ख़राब रोशनी के कारण खेल समाप्त किया जा रहा है।

ओवर समाप्त 95मेडन
न्यूज़ीलैंड: 161/9CRR: 1.69 
रचिन रविंद्र14 (85b 1x4)
एजाज़ पटेल2 (11b)
अक्षर पटेल 20-12-19-1
रवींद्र जाडेजा 27-9-40-4
94.6
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

फ्लाइटेड गेंद, ऑफ स्टंप पर, टर्न होकर अंदर आई और बल्ले के अंदरूनी भाग पर लगी, रोकना चाहते थे

94.5
अक्षर, रविंद्र को, कोई रन नहीं

पैर आगे निकालकर अक्षर के दायीं ओर डिफेंस किया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
न्यूज़ीलैंड पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप