मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
पहला सेमीफ़ाइनल (N), रायपुर, September 28 - 29, 2022, रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़

IND लेजेंड्स की 5 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
90* (62)
naman-ojha
रिपोर्ट

रोमांचक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को हराकर लगातार दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंची इंडिया लेजेंड्स

नमन और इरफ़ान के आतिशी पारियों से भारत लगातार दूसरी बार रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ के फ़ाइनल में

Naman Ojha was especially effective when using his feet against the spinners, India Legends v Australia Legends, 1st Semi-Final, Road Safety World Series, Raipur, 28-29 September, 2022

नमन ओझा ने अपने आतिशी पारी के दौरान पांच सिक्सर और सात चौके लगाए  •  Road Safety World Series

मौजूदा चैम्पियन इंडिया लेजेंड्स ने नमन ओझा (नाबाद 90) और इरफ़ान पठान (नाबाद 37) की नायाब पारियों के दम पर गुरुवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को पांच विकेट से हराकर रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2022 के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। देश और दुनिया में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ का आयोजन किया जाता है।
इंडिया लेजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओझा ने अपनी 62 गेंदों की नाबाद पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए जबकि इस मैच को इंडिया लेजेंड्स की ओर मोड़ने वाले इरफ़ान ने 12 गेंदों पर चार छक्के और दो चौके लगाए। नमन और इरफ़ान ने 22 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की।
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लेजेंड्स फ़ाइनल में किससे भिड़ेगी, इसका फै़सला 30 सितंबर को हो जाएगा जब दूसरे सेमीफ़ाइनल में मौजूदा उपविजेता श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज़ से होगा। यह मैच 29 सितंबर को होना था लेकिन बारिश के कारण इसे पुनर्निर्धारित किया गया है।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। बुधवार को बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कंगारू टीम ने 17 ओवरों में पांच विकेट पर 136 रन बनाए थे। गुरुवार को जब दोपहर के वक़्त खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए 18 गेदों में 35 रन जुटा लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान शेन वॉट्सन ने 30, ऐलेक्स डूलन ने 35, बेन डंक ने 46 और कैमरन व्हाइट ने नाबाद 35 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हेडिन 12 रनों पर नाबाद लौटे।
बारिश के कारण बुधवार को आगे का मुक़ाबला नहीं हो सका और इसे गुरुवार को वहीं से शुरू करने का फैसला किया गया, जहां वह ख़त्म हुआ था। उस समय व्हाइट 6 और हैडिन एक रन पर नाबाद थे।
जवाब में भारत ने भी अच्छी शुरुआत। कप्तान सचिन तेंदुलकर (10) और नमन ओझा ने पहले विकेट के लिए 32 गेंदों पर 38 रन जोड़े। सचिन हालांकि बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इसी योग पर आउट हुए। सचिन ने 11 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए।
इसके बाद सुरेश रैना (11) भी सस्ते में आउट हुए लेकिन ओझा एक छोर संभाले रखते हुए टीम को 100 क पार पहुंचाया। ओझा ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ ओझा ने युवराज सिंह ( 18 रन, 2 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी भी पूरी की लेकिन युवी 115 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (2) ने भी निराश किया। इंडिया लेजेंड्स को 5 ओवर में 50 रनों की ज़रूरत थी। यूसुफ़ पठान (1) से काफी उम्मीदें थीं क्योंकि वह इस तरह के हालात में टीम को जिता सकते थे लेकिन कप्तान शेन वॉट्सन ने इस ख़तरे को टाल दिया।
उनकी जगह छोटे भाई इरफ़ान ने ली। टीम को अब 4 ओवरों में जीत के लिए 47 रनों की ज़रूरत थी। इरफ़ान ने अपना संयम बनाए रखा और ओझा के साथ मिलकर टीम को मुश्किल हालात से ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जहां इंडिया लेजेंड्स को जीत के लिए 10 गेंदों पर सिर्फ़ 11 रनों की ज़रूरत थी।
इरफ़ान ने डर्क नैनेस द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन छक्के लगाया और टीम फ़ाइनल में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के लिए नेथन रियर्डन, ब्राइस मक्गेन, जेसन क्रेजा ने एक-एक विकेट लिए जबकि कप्तान वॉट्सन को दो सफलता मिली।

Language
Hindi
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
IND लेजेंड्स पारी
<1 / 3>

रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़

टीमMWLअंकNRR
SL-L540182.123
AUS-L531141.056
IND-L520142.886
WI-L521120.434
NZ-L51110-1.370
SA-L5128-0.353
BAN-L5042-1.823
ENG-L5042-2.517